एक दिन मैं कमरे में बैठकर रो रहा था कि माँ ने मुझे कहीं ठग तो नहीं लिया ? ... कुछ देर बाद देखता हूँ कि फर्श से एकाएक ओस की तरह धुआँ निकलने लगा और सामने कुछ स्थल को उसने ढँक लिया ! तदनन्तर उसके अन्दर वक्षस्थल प्रयन्त लम्बी दाढ़ी युक्त एक गौरवर्ण, सौम्य, जीवन्त मुखमण्डल (ब्रह्माजी ?) दिखाई दिया ! मेरी ओर निश्चल दृष्टि से देखते हुए उस मूर्ति ने गंभीर स्वर से कहा - "अरे, तू भावमुखी रह, भाबमुखी रह, भावमुखी रह ! ' -इस प्रकार तीन बार इन शब्दों का उच्चारण करने के बाद वह मूर्ति धीरे धीरे पुनः उसी ओर विलीन हो गयी और ओस की तरह धुआँ भी अन्तर्निहित हो गया। १/२४८
हलधारी की बात सुनकर और एक बार इस प्रकार का सन्देह मेरे मन में उदित हुआ था ,मीमांसा की प्रार्थना करने पर माँ ने उस समय 'रति की माँ ' नाम की एक महिला का वेष धारण कर घट के समीप अविर्भूत हो मुझे उपदेश दिया -' तू भावमुखी रह।' उन्हें उस समय से ही यह अवगत हो चुका था कि अत्यन्त प्राचीन काल से पृथ्वी पर सुपरिचित कोई आत्मा (माँ जगदम्बा) उनके शरीर तथा मन में 'अहं-अभिमान' को धारण कर किसी विशेष प्रयोजन सिद्धि के निमित्त अवस्थित है।
जब वेदान्त ज्ञान प्राप्त कर श्रीरामकृष्णदेव छः महीने तक निरन्तर निर्विकल्प भूमि में अवस्थान कर रहे थे उस समय उन्हें 'भावमुख' अवस्था में रहने का आदेश तीसरी बार प्राप्त हुआ था।......उस समय श्रीरामकृष्णदेव ने किसी दृष्ट-मूर्ति के मुख से उस बात का श्रवण नहीं किया था। किन्तु तुरीय, अद्वैततत्त्व में एकदम एकीभूत हो अवस्थित न रहकर जब उनका मन (अहं ?) उस तत्व से थोड़ा पृथक होकर सगुण विराट ब्रह्म या श्रीजगदम्बा के अंश रूप से अपने को प्रत्यक्ष कर रहा था उस समय उस सर्वव्यापी विराट 'अहं' में उस प्रकार की इच्छा उन्हें दृष्टिगोचर हुई थी। वे जान गए थे कि किसी विशेष उद्देश्य के साधन के निमित्त ही श्रीजगदम्बा ने बाह्य-ऐश्वर्य-आडम्बर -रहित ब्राह्मणकुल में निरक्षर रूप से अबकी बार उनको आविर्भूत कराया है। यद्यपि उनके (C-IN-C नवनीदा के जीवित काल में यद्यपि बहुत चुने हुए (न्यूनसँख्या में) लोग ही उस लीला-रहस्य को समझ सकेंगे, फिर भी उनके शरीर तथा मन के द्वारा जगत में जिस आध्यात्मिक प्रबल तरंग का उदय होगा, वह सर्वथा अमोघ होगी तथा उससे अनन्तकाल तक लोगों का कल्याण होता रहेगा।
15.🙂>>>भाव किसे कहते हैं; भावमुख अवस्था में रहने का तात्पर्य क्या है ? भावमुख अवस्था में पहुँचने पर 'मैं अमुक की सन्तान हूँ, पिता हूँ , ब्राह्मण अथवा शूद्र हूँ, ज्ञानी हूँ, धनी हूँ ' - इत्यादि सारी बातें मन से एकदम दूर हो जाती हैं; तथा अपने मन में सदैव यही अनुभव होता रहता है कि " मैं वही विश्वव्यापी विराट 'अहं' (माँ जगदम्बा) का दास हूँ ! इसीलिये श्रीरामकृष्ण हमें बार बार यही शिक्षा देते हैं कि - " अरे, मैं अमुक का पुत्र हूँ, अमुक का पिता हूँ, ब्राह्मण हूँ, शूद्र हूँ, पण्डित हूँ,धनी हूँ -- ये सब कच्चे अहंकार हैं, उनसे बन्धन में फँस जाना पड़ता है। अतः इस प्रकार की भावनाओं (सम्मोहन या भ्रम) को त्याग कर मैं भगवान श्री रामकृष्ण का दास हूँ, उनका अंश हूँ, माँ सारदा देवी का (पुत्र) भक्त, वीर, या हीरो हूँ, निवृत्ति मार्गी दादा विवेकानन्द का छोटा भाई हूँ --ऐसी धारणा करनी चाहिये और मन में उसको अच्छी तरह से जमा लेना (निदिध्यासन द्वारा) चाहिये !" साथ ही वे यह भी कहते थे कि " अद्वैत ज्ञान को आँचल में बाँध कर जो इच्छा सो करो ! "
अर्थात संसार में लोकव्यवहार करते समय सभी परिस्थितियों में यह देखना, धारणा करना या अनुभव करना कि यह व्यष्टि 'मैं'-बोध जब स्वयं को M/F शरीर समझ रहा है तो वह उस सर्वव्यापी विराट 'अहं' का दास अहं है , या जब अपने को जीव समझ रहा है तो पक्का 'अहं' का (माँ जगदम्बा का) अंश या पुत्र/पुत्री अहं है। और जब अपने को सच्चिदानन्द अनुभव करता है , उस समय वह उस जगत्कारण ( ठाकुर-माँ -स्वामीजी) के साथ एकत्व की अवस्था में है। और वही पाका आमि है। ये समस्त कच्चे अहंकार ही काचा आमि, भ्रम या आत्म-सम्मोहन है!
किन्तु जो भावमुख अवस्था में रहने, अर्थात 'निदिध्यासन -निवृत्तिस्तु महाफला' का अभ्यास कर के भोगेच्छा का सम्पूर्ण रूप से त्याग नहीं कर देता, वह 'पाका आमि',सिंह-शावक ( माँ का भक्त, वीर या हीरो होकर भी) अपने को 'काचा आमि' समझता रहता है ! लीलाप्रसंग. २.९५ ]
तब क्या श्रीरामकृष्णदेव यथार्थ में अद्वैतवादी नहीं थे ? श्रीजगदम्बा के भीतर स्वगतभेद को स्वीकार कर जब ठाकुर जगन्माता को इस प्रकार 'निर्गुण (जल) और सगुण (बरफ)-उभयभावों में अवस्थित' देखा करते थे, तब तो यह कहना पड़ेगा कि आचार्य शंकर द्वारा प्रतिष्ठित अद्वैतवाद को, जिसमें जगत के अस्तित्व को ही स्वीकार नहीं किया गया है, वे नहीं मानते होंगे ? किन्तु बात ऐसी नहीं है। ठाकुर तो अद्वैत, विशिष्टाद्वैत, द्वैत सभी मत को मानते थे। किन्तु वे (समन्वयाचार्य श्रीरामकृष्णदेव) कहते थे कि उक्त तीनों प्रकार के मत मानवमन की उन्नति के अनुसार उत्तरोत्तर आकर उपस्थित होते हैं। किसी स्थिति में जब द्वैतभाव का उदय होता है-तब ऐसा प्रतीत होने लगता है कि मानो शेष दो भाव मिथ्या हैं। धर्मोन्नति के उच्चतर सोपान पर आरूढ़ होने के पश्चात् किसी दूसरी स्थिति में 'विशिष्टाद्वैतवाद' उपस्थित होता है, उस समय ऐसा अनुभव होता है कि नित्य निर्गुण वस्तु (ब्रह्म) ही लीला में सदा सगुण (माँ जगदम्बा) बनी हुई है। इस अवस्था में द्वैतवाद तो मिथ्या प्रतीत होता ही है, पर अद्वैतवाद के भीतर जो सत्य निहित है -उसकी उपलब्धि भी नहीं होती। और जब मानव साधना (महामण्डल द्वारा निर्देशित ५ अभ्यास) की सहायता से धर्मोन्नति की अंतिम सीमा पर पहुँचता है -(जीते जी कच्चा 'अहं' की मृत्यु हो जाती है ?) तब श्रीजगदम्बा (के अवतार ठाकुरदेव) के केवल निर्गुण रूप का ही अनुभव होता है; और तब वह उनमें अद्वैतभाव से अवस्थान करता है। उस समय मैं-तुम , जीव-जगत, भक्ति-मुक्ति, पाप-पुण्य, धर्माधर्म -ये सब एकाकार हो जाते हैं। अद्वैतवाद कहने का विषय नहीं है। दो के बिना कहा सुना नहीं जा सकता। जगत में एकमात्र ब्रह्मवस्तु या श्रीजगदम्बा का निर्गुण भाव ही ऐसा है जो कभी उच्छृष्ट नहीं हुआ।
'भगवान श्री राम, महावीर श्री हनुमान को उपनिषदों का ज्ञान सुनाने के बाद, उनसे पूछते हैं कि, अब बताओ - 'कस्तवम् ' (तुम कौन हो ?) :
देहबुद्ध्या त्वद्दासोऽहं जीवबुद्ध्या त्वदंशकः।
आत्मबुद्ध्या त्वमेवाहम् इति मे निश्चिता मतिः॥
तो हनुमान बोले - हे प्रभु ! देह भाव से देखूँ तो मैं आपका सेवक (द्वैत) हूँ, जीव भाव से देखूँ तो मैं आप का अंश (विशिष्ट अद्वैत) हूँ , और यदि आत्म भाव से देखूँ तो मैं आप ही (अद्वैत) हूँ। ऐसा मेरा निश्चय है।
On being asked by Rama what he thought of him, Hanuman said: When I am conscious of my body, I am Thy servant. When aware of myself, I am a part of Thine. When I know my essence, I am verily Thyself. This is my certain belief.
श्रीरामचन्द्र ने एक बार अपने दास हनुमान जी से पूछा तुम मुझे किस भाव से देखते हो अथवा चिंतन एवं पूजन किया करते हो ? उत्तर में हनुमान जी ने कहा - (देहबुद्ध्या तु दासः अस्मि, जीवबुद्ध्या त्वत्-अंशकः । आत्मबुद्ध्या त्वम् एव अहम् इति मे निश्चिता मतिः।) अर्थात भगवन जब मैं यह अनुभव करता हूँ कि मैं यह देह हूँ, तब मैं देखता हूँ कि आप प्रभु हैं, और मैं दास हूँ, आप सेव्य हैं -मैं सेवक हूँ, आप पूज्य हैं -मैं पूजक हूँ। और जब मन-बुद्धि विशिष्ट जीवात्मा (Head) के रूप में अपने को अनुभव करता हूँ, तब मैं देखता हूँ कि आप पूर्ण हैं मैं अंश हूँ (आप समुद्र हैं मैं लहर हूँ, आप मिट्टी के हाथी हैं मैं मिट्टी का चूहा हूँ।) किन्तु जब समाधि में समस्त उपाधिरहित शुद्ध आत्मा के रूप में मैं अवस्थित रहता हूँ तब देखता हूँ जो आप हैं, वही मैं हूँ -मैं और आप एक हैं, दोनों में कोई भेद नहीं है।
" जब तक 'मैं-तुम 'तथा 'कहना-सुनना' इत्यादि हैं, तब तक 'निर्गुण-सगुण', 'नित्य तथा लीला' इन दोनों भावों को कार्यतः स्वीकार करना ही पड़ेगा। उस समय मुँह से भले अद्वैतवाद की चर्चा की जाय, किन्तु कार्य तथा आचरण में 'विशिष्टाद्वैतवाद' (मैं श्रीरामकृष्ण के दासों का दास हूँ-भाव) ही रखना पड़ेगा ! संगीत में जैसे आरोह और अवरोह होते हैं - सारेगमपधनीसा' इस क्रम से स्वर को चढ़ाने के पश्चात् पुनः 'सानिधपमगरेसा' - इस प्रकार स्वर को नीचे उतारना होता है। उसी प्रकार समाधि में अद्वैत ज्ञान का अनुभव कर लेने के बाद पुनः नीचे उतरकर 'मेँ'-भाव का अवलम्बन कर अवस्थित रहना है।
" जैसे बेलफल को हाथ में लेकर यह विचार करना कि खोपड़ा (Hand), बीज (Head) तथा गुदा (Heart)- इनमें से किसको 'बेल' कहा जाय ? पहले खोपड़े को निःसार समझकर फेंक दिया गया, फिर बीजों को भी वैसा ही किया गया और गूदे को अलग निकालकर कहा गया कि यही बेल का सार है - यही असली 'बेल' (यथार्थ मनुष्य) है। फिर यह विचार आया कि जिस वस्तु (बेल, मनुष्य या ब्रह्म) का यह (गूदा-आत्मा) सार है, बीज तथा खोपड़ा भी तो उसी वस्तु के (सूक्ष्म तथा स्थूल बाहरी आवरण) हैं -खोपड़ा, बीज तथा गूदा ये तीनों मिलकर (3H) 'बेल' (मनुष्य) है ! उसी प्रकार नित्य ईश्वर को प्रत्यक्ष करने के उपरान्त (माँ जगदम्बा को या उसके आदेश को प्रत्यक्ष सुन लेने के उपरान्त -तू भावमुख रह या डीहिप्नोटाइज्ड होके रह !) यह विचार करना कि जो नित्य हैं (आत्मा में स्वगत भेद से अवस्थित सर्वव्यापी विराट शक्ति या Energy माँ जगदम्बा हैं) वे ही लीला में जगत (शरीर और मन Matter) रूप से अवस्थित हैं !
" जैसे प्याज के छिलकों को अलग कर देने पर कुछ भी अवशेष (residual) नहीं रहता, उसी प्रकार 'हू ऐम आइ ?' -मैं कौन हूँ ? यह विचार करने में प्रवृत्त होकर 'शरीर-मन-बुद्धि मैं नहीं हूँ' -क्रमशः आवरण को वस्तु से पृथक कर देने पर यह अनुभव होने लगता है कि 'मैं ' (नाम -रूप का काचा आमि या व्यष्टि अहं) जैसी कोई अलग वस्तु नहीं है- निस्सन्देह सब कुछ वे (ईश्वर/ठाकुर/माँ जगदम्बा ?) ही हैं। जिस प्रकार गंगाजी के कुछ जल को घेर कर कोई कहे यह तो मेरी गंगा है !
भावमुख अवस्था (डीहिप्नोटाइज्ड अवस्था) में स्थित रहते समय जब श्रीरामकृष्णदेव को अपने सर्वव्यापी विराट 'अहं' (ईश्वर या माँ जगदम्बा के अहं) का अनुभव होता था उस समय वे उस 'एक' (One) से 'अनेक' (Many) के विकास को समझकर (यह समझकर कि That One (ॐ) has become Many !) वे श्रीजगदम्बा के निर्गुण भाव से दो-चार कदम नीचे विद्यामाया के राज्य में विचरण किया करते थे। किन्तु उस अवस्था (मेरु-चक्र? कण्ठ -गले के उभरे हुए भाग के ठीक नीचे का बिन्दु?) में 'एक' की अभिव्यक्ति और अनुभूति इतना अधिक है कि इस ब्रह्माण्ड में जो व्यक्ति जिस कार्य को कर रहा है, सोच रहा है या कह रहा है -तो उसको वे ही कर रहे हैं, सोच रहे हैं तथा कह रहे हैं, ठीक इस प्रकार का अनुभव श्रीरामकृष्णदेव को होता रहता था। एक दिन कोई व्यक्ति घास के ऊपर पैर रखकर चला जा रहा था। दर्द से छटपटा उठे ......... उनका वक्षस्थल लाल हो गया। एक माँझी ने दुर्बल माँझी के पीठ पर चाँटा मारा तो उसका ..... दाग ठाकुरदेव की पीठ पर आ गया, वे चीख पड़े। उस अवस्था से उतरकर माया-राज्य के और भी निम्नस्तर (अनाहत मेरुचक्र हृदय ?) पर वे रहा करते थे तब 'मैं माँ जगदम्बा का दास हूँ, भक्त, संतान या अंश हूँ' -इस प्रकार का भाव सदा जागृत रहा करता था।उससे भी नीचे (मणिपुर -स्वाधिष्ठान-मूलाधार) षड-रिपुओं का राज्य है। श्रीरामकृष्णदेव ५ अभ्यास के द्वारा उस राज्य को त्याग चुके थे, इसलिये उनका मन कभी उस राज्य में नहीं उतरता था -या यूँ कहें कि माँ जगदम्बा उनके मन को उस राज्य में उतरने ही नहीं देती थीं ? क्योंकि "जिसने माँ को अपना बकलमा दे दिया है -अर्थात जो माँ के ऊपर नितान्त निर्भरशील है , माँ उसके पाँव को कभी बेताल नहीं होने देतीं। "
" ईश्वर से प्रेम करना ही मनुष्य जीवन का उद्देश्य है ! [The End of life: आवा-गमन चक्र की समाप्ति।]
श्रीरामकृष्ण : " विश्वास और भक्ति से वे (ईश्वर) सहज ही मिलते हैं। वे भाव के विषय हैं।" .... यह बात कहते कहते श्रीरामकृष्ण एक भजन गाने लगते हैं -
मन कि तत्व कोरो तांरे, जेनो उन्मत्त आँधार घरे।
से जे भावेर विषय भाव व्यतीत, अभावे कि धरते पारे।।
अग्रे शशि वशीभूत कोरो तव शक्ति-सारे।
ओरे कोठार भीतर चोर-कूठरी, भोर होले से लूकाबे रे।
षड्दर्शने ना पाय दरशन, आगम-निगम तन्त्रसारे।
से जे भक्तिरसेर रसिक, सदानन्दे बिराज करे पूरे।।
से भाव लागि परम् योगी, योग करे युग-युगान्तरे।
होले भावेर उदय लोय से जेमन, लोहाके चुम्बक धरे।।
प्रसाद बोले मातृभावे आमि तत्व करी जांरे।
सेटा चातरे कि भांगबो हाँड़ी, बोझ ना रे मन ठारे ठारे।।
" मन तू अँधेरे घर में पागल जैसा उसकी खोज क्यों कर रहा है ? वह तो भाव का विषय है। बिना भाव के, अभाव द्वारा क्या कोई उसे पकड़ सकता है ? पहले अपनी शक्ति द्वारा मन (शशि) में छुपे षडरिपुओं को अपने वश में करो। अरे मन हृदय के भीतर एक गुप्त कमरा है, ज्ञानसूर्य के उदय होने पर यह अहं (माया, षडरिपुओं के साथ) उसमें जाकर छुप जायेगा। उसका दर्शन न तो षड्दर्शनों ने पाया, न निगमागम-तन्त्रों ने। वह भक्तिरस का रसिक है, सदा आनन्दपूर्वक हृदय में विराजमान है। माँ जगदम्बा के प्रति उस भक्ति-भाव को पाने के लिए ही बड़े बड़े योगी युग-युगान्तर से योग कर रहे हैं। जब भाव का उदय होता है, तब ईश्वर भक्त को अपनी ओर खींच लेते हैं। जैसे लोहे को चुम्बक। 'प्रसाद' कहता है कि मैं मातृभाव से जिसकी (परमसत्य की) खोज कर रहा हूँ, उस तत्व का भण्डा क्या मुझे चौराहे पर फोड़ना होगा ? मन, इशारे से ही समझ लो। "
" जो ब्रह्म हैं, उन्हीं को माँ कहकर पुकारते हैं। प्रसाद कहता है कि मैं मातृभाव से जिसकी खोज कर रहा हूँ उसके तत्व का भण्डा क्या मुझे चौराहे पर फोड़ना होगा ? मन, इशारे ही से समझ लो। [अवतारवरिष्ठ श्रीरामकृष्णदेव ही अद्वैत (काली-ब्रह्म) हैं!]
16. >>>माँ जगदम्बा के मातृ ह्रदय का सर्वव्यापी विराट अहं भाव : ईश्वर (माँ जगदम्बा के अवतार C-IN-C ) के साथ कोई सम्बन्ध कर लेने को भाव कहते हैं। उस सम्बन्ध को सर्वदा स्मरण रखना चाहिये; जैसे मैं उनका दास हूँ, सन्तान हूँ, अंश हूँ। इसीको पक्का अहंकार या विद्यायुक्त अहंकार कहते हैं। 'या मतिः सा गतिर्भवेत ।। ~ अष्टावक्र गीता(१:११) जैसा मन वैसा जीवन।
'जैसा भाव वैसा लाभ, मूल बात है विश्वास ! भाव से ही प्रेम का उदय होता है। मैं अमुक जाति का 'ब्राह्मण-हरिजन' हूँ, अमुक का पुत्र, अमुक का पिता हूँ - इसको अविद्यायुक्त अहंकार कहते हैं, इन्हें छोड़ना पड़ता है, त्याग देना पड़ता है-नहीं तो अहं(गर्व-अभिमान) बहुत बढ़ जाता है और मनुष्य बन्धन में फँस जाता है। लोकशिक्षक (नेता ) अपने को माँ जगदम्बा के दासों का दास समझता है - और माँ की कृपा से खुली आँखों से ध्यान करना या सर्वभूतों में (भूख-ठंढ से व्याकुल कुत्ते में भी ) नारायण-बुद्धि को स्थायी बना लेना सीख जाता है। ! गीता २/२९ में ऐसे ही मानवजाति के मार्गदर्शक नेता प्रेमस्वरूप लीडर के गुण बतलाते हुए कहा गया है -
अश्चर्यवत् पश्यति कश्चिदेनं, आश्चर्यवत् वदति तथैव चान्यः।
आश्चर्यवच्चैनमन्यः श्रुणोति, श्रुत्वाप्येनं वेद न चैव कश्चित् ॥2 . 29||
यह आत्मा दुर्विज्ञेय कैसे है सो कहता हूँ - 'आश्चर्यवत् पश्यति कश्चित् एनम्' (as a wonder sees some one.) पहले जो कभी नहीं देखा गया हो, अकस्माद् दृष्टिगोचर हुआ हो, ऐसे अद्भुत पदार्थ का नाम आश्चर्य है उसके सदृशका नाम आश्चर्यवत् है। इस आत्मा को कोई ही 'आश्चर्यमय वस्तु' की भाँति देखता है। 'आश्चर्यवत् वदति तथा एव च अन्यः' (as a wonder speaks of so also an another.) वैसे ही दूसरा इसको आश्चर्यवत् कहता है। 'अन्यः श्रृणोति श्रुत्वा अपि एनम् वेद न च एव कश्चित्'( another hears, having heard even this knows not and also any) अन्य (कोई) इसको आश्चर्यवत् सुनता है ; एवं कोई इस आत्मा को सुनकर भी नहीं जानता। अथवा जो इस आत्मा को देखता है वह आश्चर्य के तुल्य है जो इसके विषय में कहता है और जो सुनता है वह भी (आश्चर्य के तुल्य है)। अभिप्राय यह कि अनेक सहस्रों में से कोई एक ही ऐसा होता है। इसलिये आत्मा बड़ा दुर्बोध है।' वह जगत्व्यापी विराट 'अहं'-भाव ही ईश्वर या माँ जगदम्बा का 'अहं'-भाव है, तथा उन्हीं की इच्छा से जगत के समस्त कार्य सम्पन्न होते हैं। मानो एक विराट मन के अन्दर नाना प्रकार की भाव-तरंगें उठ रही हैं, हिलोरे ले रही हैं, खेल रही हैं तथा पुनः उसमें लीन होती चली जा रही हैं।
पाश्चत्य जड़वादी, भौतिकवादी या अनात्मवादी पण्डितमूर्ख लोग या अल्पबुद्धि लोग (Less Intelligent People) जिस जगच्चैतन्य या विराट शक्ति (कुण्डलिनी शक्ति या वृत्ति-ऊर्जा ) को अपनी बुद्धि तथा बुद्धिजात यन्त्र की सहायता से नापने जाने में प्रवृत्त होकर कह उठते हैं कि 'एक होता भी वह (गॉड पार्टिकल) जड़ है' उस अवस्था में पहुँचकर श्रीरामकृष्ण देव ने उसी के साक्षात् स्वरुप का दर्शन या अनुभव किया कि वह जीवित, जागृत, एकमेवाद्वितीयम, इच्छा तथा क्रिया मात्र की जन्मदात्री अनन्त कृपामयी माँ जगदम्बा हैं ! और उन्होंने यह देखा कि वही 'एकमेवाद्वितीयम' अपने-आप निर्गुण तथा सगुण रूप में विभक्त रहने के कारण - इसी को शास्त्रों में स्वगतभेद कहा गया है - उसके अन्दर एक सर्वव्यापी (आब्रह्मस्तंबव्यापी) विराट 'अहं'-भाव का उदय हो रहा है !! इतना ही नहीं, उस विराट 'अहं'-भाव के विद्यमान रहने के कारण ही विराट मन के अंदर अनन्त भाव-तरंगें उठ रही हैं; और उन्हीं भाव-तरंगों को छोटे-बड़े लहरों के रूप में देखकर मानवों के छोटे-छोटे 'अहं'-भाव बाह्यजगत तथा बाह्यजगत के विभिन्न पदार्थ समझ रहे हैं तथा परस्पर वॉट्सऐप से वार्तालाप आदि कर रहे हैं ! श्रीरामकृष्णदेव ने देखा कि उस विराट 'अहं'-भाव की शक्ति पर ही मानवों के छोटे-छोटे 'अहं'-भाव अवलम्बित हैं तथा वे अपने अपने कार्य कर रहे हैं। किन्तु उस विराट 'अहं'-भाव को प्रत्यक्ष न देख पाने के कारण ही इन छोटे 'अहं'-भावों को ऐसा भ्रम हो रहा है कि वे स्वयं स्वाधीन इच्छायुक्त तथा क्रियाशक्ति सम्पन्न हैं। इसी दृष्टिहीनता को शास्त्रों में अविद्या व अज्ञान कहा है।
निर्गुण तथा सगुण [जल और बरफ] के बीच जो विराट 'अहं'-भाव विद्यमान है, उसी को भावमुख कहते हैं। यह विराट 'अहं' ही जगज्जननी या ईश्वर का 'अहं' -भाव है। चैतन्य महाप्रभु ने इसी विराट 'अहं' के स्वरुप को 'अचिन्त्यभेदाभेद' स्वरूप ज्योतिर्घनमूर्ति भगवान श्रीकृष्ण (अवतार) कहा है।
निर्गुण भाव [अहं ब्रह्मास्मि में] में आरूढ़ होते ही श्रीरामकृष्णदेव के अनुभव में उस 'एकमेवाद्वितीयम' के अंतर्गत स्वगतभेद का अस्तित्व भी लुप्त हो जाता था। और जब उस सगुण विराट 'अहं' -भाव का [अहं माँ काली अस्मि का] उन्हें बोध होता था, तब उनको यह दिखाई देता था कि जो ब्रह्म हैं, वे ही शक्ति हैं, जो निर्गुण हैं, वे ही सगुण हैं ! जो पुरुष हैं, वे ही प्रकृति हैं ! जो सर्प निश्चल था, वही चलने लगा है।
जो स्वरुप में निर्गुण हैं, वे ही लीला में सगुण हैं। श्रीजगदम्बा के इस प्रकार 'निर्गुण-सगुण उभय-भावयुक्त स्वरुप' का पूर्ण दर्शन प्राप्त करने के पश्चात् उनको आदेश प्राप्त हुआ 'तू भावमुखी रह' -अर्थात 'अहं'-भाव का एकदम लोप करके निर्गुणभाव में अवस्थित मत हो! क्योंकि जहाँ से विश्व के समस्त भावों (शुद्ध-अशुद्ध, नेट-मंथन के विष-अमृत) का उदय हो रहा है, वह विराट 'अहं' ही तू है, उनकी इच्छा ही तेरी इच्छा है; उनका कार्य ही तेरा कार्य है ! सदा इस भाव का ठीक-ठीक प्रत्यक्ष अनुभव करते हुए अपना जीवनयापन तथा लोककल्याण साधन करता रह !
मनुष्य के मन में जब उच्च या निम्न स्तर का कोई भी भाव उदित होता है , तो उसके साथ ही साथ किसी न किसी प्रकार का शारीरिक परिवर्तन भी उपस्थित होना अवश्यम्भावी है। उस व्यक्ति को देखते ही लोगों को उसके क्रोधी, कामी या साधु होने का पता चल जाता है। या मति सा गतिर्भवेत- चाहे जैसा भी भाव किसी के मन में क्यों न उदित हो, वह उसके मस्तिष्क में सदा के लिए एक छाप अंकित कर देता है। अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के छापों की समष्टि को लेकर ही उसके चरित्र का निर्माण हुआ है, एवं उसी के आधार पर लोग उसे सज्जन या दुर्जन कहते हैं।
17.>>>' भावमुख' अवस्था में रहना : अर्थात बकलमा देना क्या वस्तु है ? निर्विकल्प समाधि में 'अहं' ज्ञान का विलोप एवं व्युत्थान। 'बकलमा'-अपना पॉवर ऑफ़ अटर्नी माँ को देना, क्या कोई साधारण बात है ? पग-पग पर देखना पड़ता है कि वह उनपर (भगवान पर ? माँ-ठाकुर -स्वामीजी पर) भार सौंपकर उनकी शक्ति से अपने पैरों को रख रहा है अथवा तुच्छ अहंकार के बल पर उन कार्यों को कर रहा है ? (लीलाप्रसंग-II/पेज १७-२०) जो सम्प्रदाय ईश्वर-प्राप्ति को ही जीवन का लक्ष्य मानकर शिक्षा प्रदान करते हैं उन समस्त सम्प्रदायों (संगठनों) के प्रति उनके हृदय में अपूर्व सहानुभूति का उदय हुआ था।
किन्तु श्रीरामकृष्ण देव से पहले ऐसी उदारता और सहानुभूति को किसी भी युग में उच्च कोटि का कोई भी साधक प्राप्त करने में समर्थ नहीं हुआ था। यह सर्वधर्मसमन्वय की भावना श्रीरामकृष्ण देव की निजी संपत्ति है ! किन्तु तब से किसी को धर्म के विषय में पक्षपात करते हुए देखते ही उन्हें महान कष्ट होता था ,तथा उसकी हीनबुद्धि को दूर करने के लिये -[अविरोध -मियाँ यदि स्वदेशमन्त्र न पढ़े तब भी] वे सर्वदा प्रयत्नशील रहते थे। अपने मस्तिष्क और इंद्रियों में हमेशा संयम रखा जाये। क्रोध या निराशा में आकर कोई न तो निर्णय करना चाहिये और न ही कोई कार्य प्रारंभ करना अच्छा है। शांत चित्त होकर एक दृष्टा की तरह इस संसार की गतिविधियां देखने से धारणा-सिद्ध योगी की अवस्था मिल जाती है। या वैचारिक सिद्धि-खुली आँखों से ध्यान करने का सामर्थ्य प्राप्त हो जाता है। (लीलाप्रसंग-II/ पेज-७/)
18. >>>हृदय विस्तार का सही रहस्य :
संसार में सुख पाने की आशा से प्रेरित होकर मनुष्य संसारी बनता है -विवाह करता है, सन्तान होती है, सन्तान के बड़े होने पर उसका विवाह करता है-इस प्रकार कुछ दिन अच्छी तरह से बीत जाते हैं। तदन्तर कोई बीमार पड़ता है, किसी का किडनैप हो जाता है, किसी की मृत्यु होती है, कोई बुरा रास्ता पकड़ लेता है, -तब नाना प्रकार की चिन्ताओं से चित्त एकदम विचलित हो उठता है। ज्यों- ज्यों संसार में नैराश्य आता है, त्यों-त्यों उसका आक्रोश भी बढ़ता जाता है। गीली लकड़ी ज्यों-ज्यों जलती जाती है, त्यों-त्यों उसका सारा रस उसके पीछे की ओर झाग की तरह उबलने लगता है तथा उसमें ठुस-ठास, फ़ुस-फ़ास की आवाज होती है। संसारी की भी ठीक वैसी ही दशा होती है। इस तरह संसार की अनित्यता तथा असारता को अपने अनुभव से समझ लेने के बाद, जब होश में आकर (डीहिप्नोटाइज्ड हो जाने के बाद) एकमात्र भगवान के (माँ जगदम्बा के) शरणागत होने पर ही सुख की प्राप्ति हो सकती है।
" मन,मुख तथा आचरण -इन तीनों में एकता होने पर तब कहीं हमारे वाक्य दूसरों के हृदय का स्पर्श करते हैं, तथा उसमें समान भावना का जागरण होता है ! अर्थात दूसरे हृदय में भी मेरे हृदय के भाव प्रतिध्वनित होने लगते हैं !" ओह ! पुत्रशोक के समान क्या और कोई दूसरा दुःख हो सकता है ? पुत्र तो इसी आवरण से (शरीर से) उत्पन्न होता है न ? अतः इस आवरण के साथ जिस किसी आवरण का सम्बन्ध है, और जबतक यह आवरण विद्यमान है, तब तक दुःख बना ही रहता है। .... जो उन्हें (भगवान श्रीरामकृष्ण को) पकड़े रहते हैं वे इस भयानक शोक में एकदम डूब नहीं जाते। कुछ धक्का खाकर सम्हल जाते हैं।
19.>>>शरीर के साथ तादात्म्य रहते काम विजय असम्भव :
जब तक अहं है मन में कभी नहीं सोचना चाहिये कि मैंने काम को जीत लिया है। माँ जगदम्बा के दर्शन के बाद भी जब तक शरीर जीवित रहता है, तब तक कुछ न कुछ काम
(कामिनी के प्रति लालच का भाव) रहता ही है। पर अब वह आ जाये तो वह शरीर के स्वभाव से आकर चला जाता है। भगवान से खूब प्रार्थना करना चाहिये, खूब हरिनाम करना चाहिये उसी से काम दूर हो जायेगा। श्रीरामकृष्णदेव जैसे ही कहते थे -" माँ, यह तेरे द्वारा दी हुई वस्तु है, तूँ ही ले ", त्यों ही उनके मन से उन वस्तुओं के प्रति उनकी लालसापूर्ण दृष्टि हट जाती थी। शौच-लघुशंका की प्रवृत्ति के समान ही काम को भी अधिक महत्व नहीं देना चाहिये। धीरे धीरे सब रुक जायेंगे।
जिस रमणि-जाति को कोमलता, सन्तान-वात्सल्य आदि मानसिक भावों को प्रकट करने के उद्देश्य से भगवान ने पुरुषों की अपेक्षा एक अंग अधिक प्रदान किया है। उस रमणी-जाति और पुरुष-जाति सभी के प्रति आत्म-दृष्टि रखने में समर्थ नवनीदा के समीप रहते समय सभी का मन इतनी उच्च भूमि में आरूढ़ रहता था कि 'मैं पुरुष हूँ', 'वह रमणी है ' -इस प्रकार का भाव प्रायः मन में उदित ही नहीं होता था। आनन्दमयी माँ सारदा देवी की कृपा से आध्यात्मिक-शिक्षक, लोकशिक्षक इन्द्रियातीत (अशरीरी) आनन्दस्वरूपता को प्राप्त कर उनमें सदा के लिये विलीन होने के निमित यात्रा कर चुके होते हैं। वे माँ जगदम्बा की आज्ञा को शिरोधार्य कर 'द्वैताद्वैत-विवर्जित' अनिर्वचनीय अवस्था में लीन अपने मन को बलपूर्वक पुनः विद्या के आवरण में आवृत रखते हुए निरन्तर माँ के आदेश का पालन करते हैं। अनंतभावमयी जगत-जननी भी उनपर प्रसन्न होकर शरीरधारी के रूप में एकत्व की इतनी उच्च अवस्था में दादा के मन को सदा के लिए स्थापित कर दिया था कि अनन्त विराट मन के भीतर जितने भावों का उदय हो रहा है, उन सभी भावों को उस स्थिति में अवस्थित रहकर वे सर्वदा अपना समझने लगे।
तथा नवनीदा पर माँ सारदा देवी का आधिपत्य इस प्रकार स्थापित हुआ था कि उनको देखने से ही ऐसा प्रतीत होता था कि जो माँ सारदा हैं वे ही नवनीदा हैं, जो नवनीदा हैं वे ही माँ सारदा हैं [जो मानवजाति के मार्गदर्शक नेता या लोकशिक्षक होते हैं उनके अन्दर साधारण मानवों के भावों को समझने की शक्ति रहती है, इसलिये छोटे-बड़े सभी कार्यों में उनकी शिक्षा के महत्व का परिचय मिलता है।]
महामण्डल (रामकृष्ण-विवेकानन्द व्यावहारिक वेदान्त Be and Make-आन्दोलन) के प्राकट्य से पूर्व अधिकांश हिन्दीभाषी (या गैर बंगाली) लोगों को आध्यात्मिक राज्य की उपलब्धि के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट धारणा नहीं थी। धर्मजगत या 3rd H (Heart) की सूक्ष्म उपलब्धियाँ कभी भी हमारे जैसे साधारण मनुष्यों के लिये बोधगम्य नहीं हो सकती थी यदि पूज्य दादा ने शिविर में मनःसंयोग और चरित्रनिर्माण की प्रशिक्षण पद्धति को सरल भाषा में और पुस्तकाकार में लिखा नहीं होता। यदि पूज्य दादा महामण्डल शिविर के डायनिंग हॉल में लगे 'अमजद को खाना खिलाती माँ सारदा देवी' के चित्र को ऑल इंडिया कैम्प में प्रैक्टिकल यूज करके नहीं दिखा देते; तो मेरे जैसा साधारण व्यक्ति माँ के वेदान्त -' इस जगत में कोई पराया नहीं है, बेटी सबको अपना बनाना सीखो' के मर्म को कभी नहीं समझ सकता था।
क्योंकि जब तक मन की सारी वृत्तियाँ निरुद्ध होकर मानव निर्विकल्प अवस्था में नहीं पहुँच जाता तथा अद्वैत भाव में अधिष्ठित नहीं होता; या ब्रह्मविद नहीं हो जाता तब तक वह इस जगत को भी ब्रह्ममय देखकर सभी के प्रति प्रेमपूर्ण दृष्टि रखते हुए सेवा करने का योग्यता नहीं प्राप्त कर सकता। महामण्डल लीडरशिप ट्रेनिंग कैम्प में प्रशिक्षण लेने के बाद 'रसो वै सः' इस ऋषि-वाक्य की उपलब्धि कर प्रशिक्षु युवा धन्य हो जाता है।
20 .>>>जीवन्मुक्त शिक्षक या नेता के लक्षण : देवमूर्ति आदि के दर्शन आदि होने लगना धर्मलाभ के परिचायक नहीं, बल्कि त्याग, विश्वास तथा चरित्रबल ही धर्मलाभ के परिचायक हैं। " चिदानन्द रूपः शिवोहं शिवोहं ...न मे मृत्युशंका न मे जातिभेद: पिता नैव मे नैव माता न जन्म।"..... में एकनिष्ठ बुद्धि, अपने यथार्थ स्वरूप में दृढ़ विश्वास तथा एकमात्र श्रीरामकृष्णदेव में प्रगाढ़ भक्ति की सहायता से जब साधक की समस्त वासनायें क्षीण होकर श्री भगवान (सच्चिदानन्द स्वरूपरामकृष्णदेव) के साथ अद्वैत भाव में अवस्थित होने का समय आ उपस्थित होता है, तब किसी किसी के हृदय में पूर्वसंस्कारवश 'मैं लोक कल्याण करूँगा तथा जिससे सम्पूर्ण संसार के लोग सुखी बने वही करूँगा'---इस प्रकार की शुद्ध वासना का उदय होता है। उस उच्च भावभूमि को छूकर फिर से 'मैं और मेरा' के राज्य में जब उसका पुनरागमन होता है, तब 'मैं माँ काली के अवतार भगवान श्रीरामकृष्ण देव का दास, सन्तान या अंश हूँ ' यह स्मृति निरंतर बनी रहती है। जिसके कारण अब वह 'मैं ', आजीवन कामिनी-कांचन भोग के निमित्त सदैव लालायित नहीं बना रहता। रूप-रस आदि के जितने अंश उसके उद्देश्य या लक्ष्य के सहायक हैं, उतने का ही वह अपनी इच्छानुसार ग्रहण करता है।जो व्यक्ति पहले बद्ध था (हिप्नोटाइज्ड था ?) तथा बाद में साधना के द्वारा जिन्होंने सिद्धि प्राप्त की है, या अद्वैत भाव में स्वल्पकाल के लिए भी 'तन्मय' होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है -उस प्रकार से तन्मय होने का नाम ही निर्विकल्प समाधि है। जो इस अद्वैतभाव को प्राप्त करके, लोकशिक्षक बनने और बनाने का प्रशिक्षण देने के निमित्त समाधिभूमि से नीचे उतर आते हैं, उन्हें ईश्वरकोटि और जो अद्वैतभाव को प्राप्त करने के पश्चात् इस जन्म या दूसरे जन्म में लीडरशिप देने के लिये कभी संसार में नहीं आये हैं, उन्हींको जीवकोटि कहा जाता है। अखण्ड सच्चिदानन्दस्वरुप जगत्कारण (माँ काली) के साथ अद्वैतभाव की उपलब्धि में भी तारतम्य विद्यमान रहता है। किसी ने उस भाव-समुद्र का दूर से ही दर्शन किया है, किसी ने कुछ आगे बढ़कर उसका स्पर्श किया है, तथा किसी ने उस समुद्र-जल का थोड़ा सा पान कर लिया है। श्रीरामकृष्ण देव कहा करते थे " देवर्षि नारद दूर से ही उस सागर को देखकर लौट आये हैं, श्रीशुकदेव जी ने तीन बार उसका स्पर्श मात्र किया है और जगद्गुरु शिव तीन घूँट जल पीने के बाद शव बनकर माँ के चरणकमलों में पड़े हुए हैं ! एवं जो जीवन के अवशिष्ट भाग को किसी भी प्रकार के भगवद्भाव में संलग्न होकर व्यतीत कर रहे हैं। वे ही जीवन्मुक्त कहलाते हैं।
जगदम्बा अपने भक्त के पाँव को बेताल नहीं होने देती- ठाकुर देव प्रायः पेट के रोग से पीड़ित रहते थे, शम्भू चन्द्र मल्लिक का एक 'धर्मार्थ औषधालय' भी था। उन्होंने कहा था, मुझसे दवा ले जाना, मैं उससे कहे बिना उसके कर्मचारी से दवा माँगकर ले जा रहा हूँ, इसमें असत्य भाषण और चोरी दोनों दोष विद्यमान हैं, इसलिये माँ मुझे वापस जाने नहीं दे रही हैं ! 'मैं अपना सारा भार माँ पर सौंप चुका हूँ न ? -इसलिये माँ मेरे हाथ पकड़ी हुई है। पाँव को थोड़ा भी बेताल नहीं होने देतीं, इधर-उधर पड़ने नहीं देतीं। '
21.>>>प्रबल प्रेम के साथ विवेक-दर्शन का अभ्यास : सत्यानुराग (=ईश्वरानुराग) के प्राबल्य से संसार के किसी भी पदार्थ या व्यक्ति पर मन में कोई लालसा न रहने के कारण ही स्वामी जी के भक्त लिये निर्विकल्प-समाधि-मार्ग में किसी भी तरह की 'ग्रैविटेशनल पुल 'अर्थात सांसारिक आसक्ति बाधक नहीं रह जाती! हमने ठाकुर जी की तरह माँ जगदम्बा की भावमूर्ति को यथार्थ रूप से अपनाया नहीं है, हमने स्वामी जी को हृदय से प्रेम करना नहीं सीखा है। हमारा प्रेम तो अभी केवल इस मांसपिण्ड रूपी शरीर तथा मन पर ही आबद्ध है ! इसलिये मृत्यु या मन के बनावट में आकस्मिक आमूल परिवर्तन से हम सदा डरते रहते हैं। हमें गुरु-विवेकानन्द के पादपद्मों को ही संसार का सार समझकर प्रेम करना नहीं सीखा है।
जब ठाकुर ने उस माँ काली की मूर्ति को भी ज्ञान-खडक से दो टुकड़े कर डाला तब और कौन सा ग्रैविटेशनल पुल था जिसके आश्रय मन संसार में अवस्थित रहता ? एकदम आलम्बनहीन तथा वृत्तिरहित होकर मन निर्विकल्प अवस्था में जा पहुँचता है ! इस निर्विकल्प भूमि में ठाकुर ने छह महीने तक अवस्थान किया था ! साधारण जीव उस अवस्था में पहुँचकर पुनः वहां से वापस नहीं आ सकता। जिस शरीर के द्वारा माँ को अभी बहुत काम करवाना है, इसलिये उस अवस्था के चले जाने के बाद माँ की यह वाणी मुझे सुनायी पड़ी -'अरे, तू भावमुखी रह; लोकशिक्षा के लिये तू भावमुखी रह। '
22.>>>शरीर तथा मन का सम्बन्ध : जब तक भगवान श्रीरामकृष्ण से साक्षत्कार, अद्वैत ज्ञान या आत्मसाक्षात्कार नहीं हो जाता शरीर मन का गुलाम (चित्त में पड़े छापों का गुलाम) बना रहता है। क्योंकि योगियों का कथन है कि दो प्रकार के भाव मस्तिष्क में अंकित होकर ही समाप्त नहीं हो जाते, बल्कि भविष्य में पुनः उसे अच्छे या बुरे कर्म में प्रवृत्त कर देने की प्रेरणा शक्ति के रूप परिणत हो जाते हैं। यह सूक्ष्म प्रेरणा शक्ति मेरुदण्ड के निचले छोर पर मूलाधार चक्र में अवस्थित रहती है। जन्म-जन्मांतर से मूलाधार में संचित इस प्रेरणा शक्ति को पूर्व-संस्कार कहते हैं, जो एकमात्र भगवान श्रीरामकृष्ण के साक्षात्कार या निर्विकल्प समाधि होने से नष्ट होते हैं। अन्यथा जीव दूसरे शरीर में जाते समय भी संस्कारोंकी इस पोटली को 'वायु जैसे गन्ध को ले जाती है' अपने बगल में दबाकर ले जाता है।
(गीता में है-' गृहीत्वा एतानि संयाति वायुर्गन्धानिवाशयात्।'।15.8।।
(वायुः गन्धान् इव आशयात्) तथा जब यह जीवात्मा, पहले शरीर से ( निकल कर) दूसरे शरीर को पाता है; तब मन सहित इन छः इन्द्रियों को साथ लेकर जाता है। कैसे लेकर जाता है सो बतलाते हैं -- जैसे वायु गन्ध के स्थानों से यानी पुष्पादि से गन्ध को लेकर जाता है, वैसे ही। इसलिये प्रारंभिक अवस्था में ठाकुर के पास (महामण्डल के निर्जन वास) अधिकाधिक आना-जाना आवश्यक है। छान्दोग्य उपनिषद् में कहा गया है -
'आहार शुद्धौ सत्वशुद्धि: सत्वशुद्धौ धुवास्मृति: ।
स्मृति लम्भे सर्वग्रन्थीनां विप्रमोक्ष: ।'
अर्थात् आहार शुद्धि से प्राणों के सत की शुद्धि होती है, सत्व शुद्धि से स्मृति निर्मल और स्थिरमति (जिसे प्रज्ञा कहते हैं) प्राप्त होती है। स्थिर बुद्धि से जन्म-जन्मांतर के बंधनों और ग्रंथियों का नाश होता है और बंधनों और ग्रंथियों से मुक्ति ही मोक्ष है। आहार शुद्ध होने पर अंत:करण शुद्ध होता है, अंत:करण की शुद्धि से निश्चल स्मृति मिलती है, स्मृति की प्राप्ति होने से सम्पूर्ण ग्रंथियाँ खुल जाती हैं।'
आहार केवल मात्र वही नहीं जो मुख से लिया जाए, आहार का अभिप्राय है स्थूल शरीर और सूक्ष्म शरीर को पुष्ट और स्वस्थ रखने के लिए इस दुनिया से जो खाद्य लिया जाए।1. कान के लिए आहार है शब्द या ध्वनि।2. त्वचा के लिए आहार है स्पर्श।3. नेत्रों के लिए आहार है दृश्य या रूप जगत।4. नाक के लिए आहार है गंध या सुगंध। 5. जिह्वा के लिए आहार है अन्न और रस।6. मन के लिए आहार है उत्तम विचार और ध्यान। 'चित्तवृत्तियों के निरोध' के मार्ग का मुख्य साधन है- विवेक-दर्शन का अभ्यास और 'निवृत्तिस्तु महाफला' का निरंतर चिंतन या कामिनी-कांचन में आसक्ति अर्थात लालच को कम करते जाना। 'उभयतो वाहिनी चित्तनदी' के स्वरुप का पूर्ण दर्शन प्राप्त करने के पश्चात् नेता को विवेक-आदेश प्राप्त होता है।
23.>>>साकार बड़ा है या निराकार ? जैसे जल और बरफ ! निराकार दो प्रकार का है, पक्का तथा कच्चा। पक्का निराकार भाव बहुत ऊँचा है, किन्तु साकार के सहारे ही उस निराकार में पहुँचना पड़ता है। कच्चे निराकार भाव में आँखे बन्द करते ही अन्धकार है - जैसे ब्रह्मसमाज में देखने को मिलता है। साकार मूर्तियों का अवलंबन कर एकाग्रता का अभ्यास करने वाले -'विवेकदर्शन' का अभ्यास करने वाले भक्तों को 'प्रतिमापूजक' या अन्धविश्वासी कहकर उनकी निंदा या द्वेषभाव नहीं रखना चाहिए। जैसे जल और बरफ, भक्ति की शीतलता से अखण्ड सच्चिदानन्द सागर का जल जमकर बरफ की तरह विभिन्न आकारों (शिव या विष्णु ?) में परिणत हो जाता है !
श्रीरामकृष्ण की समाधि:
गाते हुए श्रीरामकृष्ण समाधिस्थ हो गये, हाथों की अंजलि बँध गयी-देह उन्नत और स्थिर -नेत्र स्पन्दनहीन हो गए। सभी लोग गर्दन ऊँची करके यह अदभुत अवस्था देखने लगे। पण्डित विद्यासागर भी चुपचाप एकटक देख रहे हैं। .... श्रीरामकृष्ण सामान्य अवस्था में लौट आये। लम्बी साँस छोड़कर फिर हँसते हुए बातें कर रहे हैं -"ईश्वर (माँ जगदम्बा) की अनुभूति करने का उपाय है "ecstasy of love and devotion" प्रेम का भावातिरेक और भक्ति (भाव-भक्ति) अर्थात उनको प्यार करना। “भाव भक्ति, एर माने --तांके भालबासा। जिनिई ब्रह्म ताँकेई 'माँ' बले डाकछे।" जो ब्रह्म हैं उन्हीं को माँ कहकर पुकारते हैं।
"प्रसाद कहता है कि मैं मातृभाव से जिसकी खोज कर रहा हूँ उसके तत्व का भण्डा क्या मुझे चौराहे पर फोड़ना होगा ? मन, इशारे से समझ लो। " रामप्रसाद मन को इशारे ही से समझने के लिये उपदेश करते हैं। यह समझने को कहते हैं कि वेदों ने जिन्हें ब्रह्म कहा है, उन्हीं को मैं माँ कहकर पुकारता हूँ। जो निर्गुण हैं वे ही सगुण हैं; जो ब्रह्म हैं वे ही शक्ति हैं। जब यह बोध होता है कि वे निष्क्रिय हैं तब उन्हें ब्रह्म कहता हूँ और जब यह सोचता हूँ कि वे सृष्टि , स्थिति और प्रलय करते हैं, तब उन्हें आद्याशक्ति काली कहता हूँ। " ब्रह्म और शक्ति अभेद है, जैसे कि अग्नि और उसकी दाहिका शक्ति। अग्नि कहते ही दाहिकाशक्ति का ज्ञान होता है और दाहिकाशक्ति कहने से अग्नि का ज्ञान। एक को मानिए तो दूसरा भी साथ मान लिया जाता है। " उन्हीं को भक्तजन (वीर या हीरो लोग) माँ कहकर पुकारते हैं। माँ बड़े प्यार की वस्तु हैं न !! ईश्वर को प्यार करने से वे प्राप्त होते हैं। भाव-भक्ति, प्रीति और विश्वास चाहिये। ईश्वर अगम्य (inaccessible) और अपार (spaceless) हैं ! इन्द्रियों के पहुँच से बाहर हैं, मन-वाणी के परे हैं और अपार,असीम,
अनवधि (बिना समय की पाबंदी का, 'spaceless' बिना अन्तर का, बेहद) हैं !
के जाने काली केमन ? षड्दर्शने ना पाय दरशन।।
मूलाधारे सहस्रारे सदा योगी करे मनन।
काली पद्मबने हंस-सने, हंसिरुपे करे रमन।।
आत्मारामेर आत्मा काली प्रमाण प्रणवेर मतन।
तिनि घटे घटे बिराज करेन, इच्छामयी इच्छा जेमन।।
मायेर उदरे ब्रह्माण्ड भाण्ड, प्रकाण्ड ता जानो केमन।
महाकाल जेनेछेन कालीर मर्म, अन्य केबा जाने तेमन।।
प्रसाद भाषे लोके हासे, संतरणे सिन्धु-तरण।
आमार मन बुझेछे प्राण बुझे ना धरबे शशि होय बामन।।
(মায়ের উদরে ব্রহ্মাণ্ড ভাণ্ড, প্রকাণ্ড তা জানো কেমন ।
মহাকাল জেনেছেন কালীর মর্ম, অন্য কেবা জানে তেমন ৷৷
প্রসাদ ভাষে লোকে হাসে, সন্তরণে সিন্ধু-তরণ ।
আমার মন বুঝেছে প্রাণ বুঝে না ধরবে শশী হয়ে বামন ৷৷)
" कौन जानता है कि काली कैसी है ? षड्दर्शनों ने उसका दर्शन नहीं पाया। मूलाधार और सहस्रार में योगी लोग (धारणासिद्ध योगी लोग) सदा उसका ध्यान करते हैं। वह पद्मवन में हंस के साथ हंसी जैसे रमण करती है। वह आत्माराम की आत्मा है, प्रणव का प्रमाण है। वह सर्वव्यापी विराट इच्छामयी अपनी इच्छा के अनुसार घट घट में विराजमान है। माँ जगदम्बा के जिस उदर में यह ब्रह्माण्ड समाया हुआ है, समझो कि वह कितना बड़ा हो सकता है !! काली (श्रीचण्डी) का माहात्म्य महाकाल ही जानते हैं। वैसा और कोई नहीं समझ सकता। उसको जानने का लोगों को प्रयास देखकर 'प्रसाद' हँसता है। अपार सागर क्या कोई तैर कर पार कर सकता है ? यह मेरा मन समझ रहा है, परन्तु फिर भी 'जी' नहीं मानता, वामन होकर चन्द्रमा की ओर हाथ बढ़ाता है। '
[Who is there that can understand what Mother Kali is? Even the six darsanas are powerless to reveal Her. It is She, the scriptures say, that is the Inner Self Of the yogi, who in Self discovers all his joy; She that, of Her own sweet will, inhabits every living thing. The macrocosm (विश्व-ब्रह्माण्ड) and microcosm (सूक्ष्म जगत) rest in the Mother's womb; Now do you see how vast it is? In the Muladhara The yogi meditates on Her, and in the Sahasrara: Who but Siva has beheld Her as She really is? Within the lotus wilderness She sports beside Her Mate, the Swan. (Siva the Absolute) When man aspires to understand Her, Ramprasad must smile; To think of knowing Her, he says, is quite as laughable As to imagine one can swim across the boundless sea. But while my mind has understood, alas! my heart has not; Though but a dwarf, it still would strive to make a captive of the moon.]
" क्या तुमने रामप्रसादि गाने के इस लाइन पर ध्यान दिया ? "Did you notice? कहते हैं - ' माँ काली के जिस उदर में ब्रह्माण्ड (The macrocosm and microcosm) समाया हुआ है, समझो कि वह कितना बड़ा है ' और यह भी कहते हैं कि षड्दर्शनों ने उसका दर्शन नहीं पाया। पाण्डित्य द्वारा उसे प्राप्त करना असम्भव है।
[फिर कहते हैं-" उसको जानने का लोगों को प्रयास देखकर 'प्रसाद' हँसता है। अपार सागर क्या कोई तैर कर पार कर सकता है ? यह मेरा मन समझ रहा है, परन्तु फिर भी 'जी' नहीं मानता, वामन होकर चन्द्रमा की ओर हाथ बढ़ाता है। ... (धारणा-सिद्ध ?) योगी लोग मूलाधार और सहस्रार में सदा उसका ध्यान करते हैं। इसका क्या तात्पर्य है ? यहाँ 'मन' (Mind) और 'जी' (Heart- से युक्त अहं?) में क्या अंतर है ? इसे समझने के लिए मानव मन और मस्तिष्क में क्या अंतर है-इसे समझना होगा। क्या मन (mind) और मस्तिष्क (brain) एक है ? यह प्रश्न कभी ना कभी आपके दिमाग में अवश्य आया होगा । संपूर्ण ब्रह्मांड में जो भी है वह द्रव्य एवं ऊर्जा (आकाश और प्राण का Matter and Energy) का संगम है। समस्त दृश्य एवं अदृश्य इन्ही दोनो के संयोग से घटित होता है। हम और हमारा मस्तिष्क इसके अपवाद नहीं हैं। जिनका खून ठंडा होता है, जिनके खून में उबाल नहीं होता, क्रियाशीलता नहीं होती, वह लोग अक्सर आलसी और डरपोक किस्म के पाए जाते है, उनके मन में प्रश्न भी नहीं जागते । सत्य को हर कीमत पर जान लेने का साहस भी पैदा नहीं होता। उसी तरह जिन लोगो के न्यूरोंस भी ठंडे होते है, क्रियाशीलता नहीं होती है, वह भी मंदबुद्धि पायें जाते है । अतः किसी का शक्तिशाली और बुद्धिमान होना उसके अपने हाथ में है । चाहे तो अपने खून और न्यूरोंस को क्रियाशील बनाकर वीर। साहसी और बुद्धिमान बने या फिर ठंडे ही पड़े रहने देकर डरपोक, मुर्ख, चम्पू और आलसी ही बने रहे । आपकी मर्ज़ी !छोटे बच्चों में मस्तिष्क के अधिकांश न्यूरोंस क्रियाशील रहते है अतः वह बहुत शीघ्रता से दैनिक जीवन के अनुभवों को ग्रहण करते है । आप देख सकते है ! एक बच्चे को जितना हम १० साल में सीखा सकते है उतना एक प्रोढ़ व्यक्ति हो अगले १०० साल में भी नहीं सीखा सकते है । इसलिए बेकार की बातों में ध्यान देने की बजाय अपने बच्चों पर ध्यान दीजिये । जितना हो सके उसको समय दीजिये, नयी – नयी चीज़े सिखाइए । ताकि जब वह बड़ा होकर समाज में जाये तो कोई उसे मुर्ख ना कह सके ।
किन्तु क्या आप जानते है कि मन और मस्तिष्क में क्या अंतर है ? मस्तिष्क के अलग – अलग भाग होते है जो मनुष्य के विभिन्न अन्तः स्त्रावी ग्रंथियों को नियंत्रित करते है । शरीर के विभिन्न भागों में सूचनाओं का आदान – प्रदान करते है । किन्तु मस्तिष्क तभी तक क्रियाशील रहता है जब तक शरीर में चेतना है । जैसे शरीर से चेतना निकली ! राम नाम सत्य है !! यह चेतना ही है जो मन और मस्तिष्क को जोडती है।
मानव मस्तिष्क के मुख्य भाग को अग्रिम मस्तिष्क (cerebrum/भेजा) या प्रमस्तिष्क कहा जाता है । यह मानव मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग होता है । यह मस्तिष्क का सबसे ऊपरी हिस्सा होता है, जो खोपड़ी के ठीक नीचे पाया जाता है । मन (mind) का सम्बन्ध आत्मा (soul) से है जबकि मस्तिष्क (brain), शरीर (body) का एक अंग है । मन (mind) में विचार (thoughts), चेतना (consciousness), ज्ञान (intellect), इच्छाएं (desires), अनुभव (experience), अनुभूतियाँ (cognition) और भावनाएं (feelings) होती है। जबकि मस्तिष्क (brain), शरीर के विभिन्न अंगो को तंत्रिका तंत्र (nervous system) द्वारा सूचनाएं पहुँचाने वाला यंत्र (device) है । इसमें करोड़ों – अरबों न्यूरोंस (neurons) होते है । न्यूरोंस की संख्या ही मनुष्य के बुद्धिमान और बुद्धिहीन होने का निर्धारण करती है । जिस तरह शरीर की ताकत का अनुमान खून क्रियाशीलता से लगाया जाता है ठीक उसी तरह मस्तिष्क की बुद्धिमत्ता का अनुमान इन न्यूरोंस की क्रियाशीलता से लगाया जाता है। प्रमस्तिष्क, भेजा या 'cerebral cortex' के स्थान पर ही सूक्ष्म शरीर में सहस्रार-चक्र पाया जाता है, जो ब्रह्माण्डीय शक्तियों (cosmic energy) का प्रवेश द्वार है । सहस्रार चक्र सीधा मेरुदण्ड में स्थित इड़ा-पिंगला- सुषुम्ना नाड़ियों से जुड़ा रहता है, जिसमें प्राण उर्जा (chi energy) का आवागमन होता है । कुछ योगी लोग ध्यानयोग (meditation), चक्र जागरण और Tai chi आदि क्रियाओं के माध्यम से प्राण उर्जा (chi energy) को प्रमस्तिष्क में पहुँचा देते है, जो वहाँ के सोये हुए न्यूरोंस को क्रियाशील बना देती है । जिससे उन्हें दैवीय बुद्धिमता या ऋतंभरा प्रज्ञा ( divine wisdom) प्राप्त होती है ।
सुषुम्नावर्त्म: श्रीभगवान तक पहुँचने का मार्ग मानवमात्र के शरीर में विद्यमान है: योगियों का कथन है कि मस्तिष्क के मध्य में स्थित "ब्रह्म रन्ध्र” (सहस्रार) के आकाश में अखण्ड सच्चिदानन्द परमात्मा या भगवान श्रीरामकृष्ण देव साक्षात् अपने ज्ञानस्वरूप में अवस्थित रहते हैं। उनके प्रति इस कुण्डलिनी शक्ति या पूर्व-संस्कारों (instinct) का विशेष अनुराग होता है, अथवा यह समझें कि ईश्वर (श्रीरामकृष्ण देव या माँ जगदम्बा) उसे निरन्तर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। किन्तु जागृत न रहने के कारण कुण्डलिनी-शक्ति को उस आकर्षण का अनुभव नहीं हो रहा है। जागृत होते ही उसको वह आकर्षण अनुभव होने लगेगा तथा वह उनके समीप पहुँच जाएगी। कुण्डलिनी शक्ति के श्रीभगवान रामकृष्ण के समीप पहुँचने का मार्ग हममें से प्रत्येक के शरीर में विद्यमान है। सहस्रार से लगाकर मेरुदण्ड के बीच से होकर वह मार्ग सीधे मेरुदण्ड के निम्न भाग में अवस्थित 'मूलाधार' नामक मेरु चक्र तक विद्यमान है। उस मार्ग को ही योगशास्त्र में 'सुषुम्ना वर्त्म' [वर्त्म =मार्ग, रास्ता,लीक] कहा गया है।
पाश्चत्य शरीरविज्ञान (physiology) में इसी मार्ग को The Human Central Canal of the Spinal Cord: (canalis centralis) कहा गया है। किन्तु उसके क्रियात्मक रूप या मनुष्यों के लिये उसकी आवश्यकता को पाश्चत्य वैज्ञानिक अभी तक खोज नहीं सके हैं। (canalis centralis runs throughout the entire length of the medulla spinalis. It is the cerebrospinal fluid-filled space that runs longitudinally through the length of the entire spinal cord. The central canal is continuous with the ventricular system of the brain.) उसी मार्ग से कुण्डलिनी पहले परमात्मा [माँ जगदम्बा] से वियुक्त होकर मस्तिष्क (सहस्रार) से नीचे आकर मूलाधार चक्र में आकर निद्रित हुई है। पुनः उसी मार्ग से वह मेरुदण्ड के बीच में क्रमशः ऊपर की ओर अवस्थित छः मेरु-चक्रों का अतिक्रम कर अन्त में मस्तिष्क (सहस्रार) में आकर उपस्थित होती है। योग शास्त्र में इन छः मेरुचक्रों के नाम तथा विशेष-विशेष आवास-स्थलों का उत्तरोत्तर निर्देश इस प्रकार है -१. मेरुदण्ड के अन्तिम भाग में 'मूलाधार' २. उससे ऊपर लिंग-मूल में 'स्वाधिष्ठान' ३. उससे ऊपर नाभि-स्थल में 'मणिपुर' ४. उससे ऊपर हृदय में 'अनाहत' (तारा-निकेतन ?) ५. उससे ऊपर कण्ठ में 'विशुद्ध' ६. उससे ऊपर भौहों में मध्यमभाग में 'आज्ञाचक्र' विद्यमान है। किन्तु यह स्मरण रखना होगा कि ये छहो चक्र मेरुदण्ड के भीतर स्थित सुषुम्ना मार्ग (canalis centralis) में ही विद्यमान हैं। अतः 'हृदय', 'कण्ठ', नाभि आदि शब्दों से उनके विपरीत दिशा में अवस्थित मेरुदण्ड के भीतर के स्थलों को ही समझना चाहिये। कुण्डलिनी जागृत होकर क्रमशः ज्यों ही मस्तिष्क में पहुँचती है, त्यों ही जीव को धर्म-जीवन की चरम उपलब्धि या अद्वैत तत्व 'कारणं कारणानाम् ' (माँ जगदम्बा) के साथ तन्मयता की अनुभूति होती है। उस समय जीव को भाव की भी चरम उपलब्धि होती है, या जिस महाभाव का अवलम्बन कर मानव मन में अन्यान्य भावों का सर्वदा उदय हो रहा है, उस भावातीत भाव (सर्वव्यापी विराट अहं बोध) के साथ वह एक हो जाता है।
.... शरीर मन और आत्मा (3H) तीनों का अंतर समझ में आ जाए तो सफलता की यात्रा में परिश्रम कम लगेगा और शांति अधिक मिलेगी। हम कोई काम करते हैं, तो सबसे ज्यादा उसमें शरीर को झोंकते हैं। सब कुछ इतना शरीर केंद्रित हो जाता है कि परिणाम आते-आते स्थितियां बदल जाती हैं। कई लोग तो अपनी सफलता का सुख भोग भी नहीं पाते। तन अस्वस्थ हो जाता है या फिर मन उदास। सबकुछ मिलने के बाद भी कुछ खोया-खोया सा लगता है।
वास्तव में मन और मस्तिष्क उसी तरह होते है जिस तरह सूक्ष्म शरीर (psychic body) और स्थूल शरीर (physical body) होते है । अतः हम कह सकते है कि मन सूक्ष्म शरीर का भाग है और मस्तिष्क स्थूल शरीर का भाग है ।
मन, शरीर के साथ आत्मा के अभिव्यक्ति (expression) का माध्यम है जबकि मस्तिष्क, भौतिक जगत के साथ आत्मा के कर्म करने का साधन है । सामान्यतया मानव अपने मस्तिष्क का ५ – १० प्रतिशत उपयोग करता है किन्तु जैसे – जैसे वह अपने मस्तिष्कीय न्यूरोंस को क्रियाशील बनाता जाता है, उसकी बुद्धिमता निरंतर बढती रहती है । जो कोई भी जागृत प्राण उर्जा का प्रयोग करना सीख जाता है उसके लिए मानसिक शक्तियों के द्वार खुल जाते है । यह कोई आशीर्वाद और भीख नहीं है अपनी ही मेहनत से कमाई हुई ब्रह्माण्डीय पूंजी (cosmic capital) है । सब कुछ विज्ञान है ( everything is science)।] " विश्वास और भक्ति चाहिये। विश्वास (=ऑटोसजेशन ) कितना बलवान है, सुनो। 'Let me tell you how powerful faith is. A man was about to cross the sea from Ceylon to India.'
किसी मनुष्य को समुद्र पार करके सिलोन से भारत आना था। विभीषण ने उससे कहा -" इस वस्तु को अपने धोती के छोर में बाँध लो, तो तुम बिना किसी बाधा के समुद्र पार हो जाओगे, जल के ऊपर से चल कर जा सकोगे; परन्तु खोलकर न देखना, खोलकर देखोगे तो डूब जाओगे। वह मनुष्य आनन्दपूर्वक समुद्र के ऊपर से चला जा रहा था, विश्वास की ऐसी शक्ति है। कुछ रास्ता पार करने के बाद वह सोचने लगा कि विभीषण ने ऐसा क्या बाँध दिया, जिसके बल से मैं पानी के ऊपर चला जा रहा हूँ ! यह सोचकर उसने गाँठ खोली और देखा तो एक पत्ते पर केवल 'रामनाम' लिखा था ! तब वह मन ही मन कहने लगा -अरे बस यही है ! ज्योंही यह सोचा कि डूब गया। " यह कहावत प्रसिद्द है कि रामनाम पर हनुमान का इतना विश्वास था कि विश्वास ही के बल से वे समुद्र लाँघ गये, परन्तु स्वयं राम को सेतु बाँधना पड़ा था। " यदि उनपर विश्वास हो तो चाहे पाप करे और चाहे महापातक ही करे, किन्तु किसी से भय नहीं होता। यह कहकर श्रीरामकृष्ण भक्त के भावों से मस्त होकर माँ जगदम्बा पर विश्वास का माहात्म्य गा रहे हैं -
" आमि दुर्गा दुर्गा बोले माँ यदि मोरी।
आखेरे ए-दीने, ना तारो केमोने, जाना जाबे गो शंकरी। "
"दुर्गा दुर्गा अगर जपूँ मैं, जब मेरे निकलेंगे प्राण। देखूँगा मैं तुम्हें शंकरी कैसे नहीं तारती, होकर तुम करुणा की खान। .... गाते अहं (को मिटाने=दास मैं बनाने) का उपाय -माँ जगदम्बा में विश्वास और माँ की भक्ति का बल : (कच्चा 'मैं' या 'अहं' भी दैवी माया अर्थात माँ जगदम्बा का अंश है, स्वयं माँ काली है।)
श्रीरामकृष्ण- उन्हें क्या कोई विचार द्वारा जान सकता है ? दास होकर -शरणागत होकर उन्हें पुकारो। उन्हें (ईश्वर को या इस सर्वव्यापी विराट 'अहं' को?) पाण्डित्य द्वारा विचार करके कोई जान नहीं सकता। विश्वास और भक्ति चाहिये।" उपाय -पहले विश्वास उसके बाद भक्ति : एक निर्गुनिया भजन और सुनो -
भावीले भावेर उदय होय।
(ओ से-या मति सागतिर्भवेत ) जेमन भाव, तेमनी लाभ, मूल से प्रत्यय।
कालीपद-सुधाहृदे, चित्त यदि रय (यदि चित्त डूबे रय।)
तबे पूजा, होम, यागयज्ञ, किछुई किछू नय।
-" चिन्तन करने से भाव का उदय होता है। (जीवन की कुछ अदभुत घटनाओं पर चिन्तन करने से माँ के प्रति अटूट विश्वास का उदय होता है, फिर अपनी माँ जैसा प्रेम-भक्ति उत्पन्न होती है।) जैसा भाव होगा, लाभ भी वैसा होगा, मूल है प्रत्यय (=आत्मविश्वास, या माँ जगदम्बा में विश्वास ? And faith is the root of all.)। माँ काली के चरण-सुधासागर में यदि चित्त डूब जाय तो पूजा-होम, याग-यज्ञ -कुछ भी आवश्यक नहीं।"
" चित्त तदगत होउआ, तांके खूब भालोबासा।" -विवेकदर्शन का अभ्यास करते करते चित्त को उन्हीं में तल्लीन कर देना चाहिये, उनसे बहुत प्यार करना चाहिये। वे 'प्रेमस्वरूप' हैं अर्थात
सुधासागर हैं; अमृतसिन्धू हैं; इसमें डूबने से मनुष्य मरता नहीं, अमर हो जाता है। (हर जन्म में जो हमारी माता हैं, उन्हीं माँ भवतारिणी के चरण-सुधासागर के प्रेम में डूब जाने वाला, मरता नहीं है, भवसागर से पार हो जाता है।)।
किसी किसी का यह विचार है कि ईश्वर को ज्यादा पुकारने से मस्तिष्क बिगड़ जाता है, पर बात ऐसी नहीं। यह तो सुधासमुद्र है, अमृतसिन्धु है। वेदों में इसे अमृत कहा है। इसमें डूब जाने से कोई मरता नहीं, अमर हो जाता है। ( केउ केउ मने करे, बेशी ईश्वर ईश्वर करले माथा खाराप हये जाय। ता नय। ए-जे सूधार हृद ! अमृतेर सागर। वेदे ताँके 'अमृत' बलेछे, एते डूबे गेले मरे ना -अमर हय।)
[मुक्ताभिमानी मुक्तो हि बद्धो बद्धाभिमान्यपि। किंवदंतीह सत्येयं या मतिः सा गतिर्भवेत्।। जिसे मुक्त होने का अभिमान या गौरव है, वह सदैव मुक्त ही है और जो 'मैं बद्ध हूँ' ऐसी भावना रखता है, जिसे बद्ध या बंधनग्रस्त होने का अभिमान या गौरव है, वह निश्चय ही बंधन में बंधता है। संसार में भी यह किंवदंती सत्य प्रचलित है कि जिसकी जैसी मति (बुद्धि) होती है, उसकी वैसी ही गति होती है।
24 . >>>ईश्वरलाभ के लक्षण -सप्तभूमि तथा ब्रह्मज्ञान (श्रीरामकृष्णवचनामृत : २८ अक्टूबर,१८८२)
" वेदों में ब्रह्मज्ञानी की अनेक प्रकार की अवस्थाओं का वर्णन है। ज्ञानमार्ग बड़ा कठिन मार्ग है। विषय-वासना, कामिनी-कांचन के प्रति आसक्ति का लेशमात्र रहते ज्ञान नहीं होता। यह पथ कलिकाल में साधना करने योग्य नहीं। " इस विषय में वेदों में सप्त भूमि (Seven Planes) का उल्लेख है। मन इन सात सोपानों पर विचरण किया करता है। जब वह संसार में रहता है तब लिंग,गुदा और नाभि उसके निवासस्थल हैं। तब वह उन्नत दशा पर नहीं रहता -केवल कामिनी-कांचन में लगा रहता है। मन की चौथी भूमि है हृदय। तब चैतन्य का उदय होता है; और मनुष्य को चारों ओर ज्योति दिखलायी पड़ती है। तब वह मनुष्य ईश्वरी ज्योति देखकर सविस्मय कह उठता है , " यह क्या है, यह क्या है ?" तब फिर नीचे (संसार की ओर-पशुमानव बने रहने से विरक्ति होने लगती है -आर यू अ बीस्ट ?) मन नहीं मुड़ता।
"मन की पंचम-भूमि है कण्ठ। जिसका मन कण्ठ तक पहुँचा है उसकी सारी अविद्या, सम्पूर्ण अज्ञान दूर हो गया है (भ्रममुक्त हो गया है या डीहिप्नोटाइज्ड हो चुका है !) ईश्वरी प्रसंग के सिवा और कोई बात न तो सुनने को और न कहने को उसका जी चाहता है। यदि कोई व्यक्ति दूसरी चर्चा (संसारी-राजनीति) तो वह वहाँ से उठ जाता है।
मन की छठीभूमि कपाल (forehead) है। मन वहाँ जाने से दिनरात ईश्वरी रूप के दर्शन होते हैं (माँ जगदम्बा के अवतार का साकार रूप ?) उस समय भी कुछ 'मैं' रहता है। वह मनुष्य उस अनुपम रूप को देखकर मतवाले की तरह उसे छूने तथा गले लगाने को बढ़ता है, परन्तु पाता नहीं। जैसे लालटेन के भीतर बत्ती को जलते देखकर, मन में आता है कि छूना चाहें तो हम इसे छू सकते हैं, परन्तु काँच के आवरण के कारण हम उसे छू नहीं पाते। " सहस्रार (the top of the head) सप्तम भूमि है। वहाँ मन जाने से समाधि होती है और ब्रह्मज्ञानी (अहं नहीं आत्मा ही ) ब्रह्म का प्रत्यक्ष दर्शन करता है। परन्तु उस अवस्था में शरीर अधिक दिन नहीं रहता है। सदा बेहोश (तल्लीन?), कुछ खाया नहीं जाता, मुँह में दूध डालने से गिर जाता है। इस भूमि में रहने से इक्कीस दिन के भीतर मृत्यु होती है। यही ब्रहमज्ञानियों की अवस्था है।
[ सहस्रार =हजार, अनंत, असंख्य; इसे "हजार पंखुडिय़ों वाले कमल”, "ब्रह्म रन्ध्र” (ईश्वर का द्वार) या "लक्ष किरणों का केन्द्र” भी कहा जाता है, क्योंकि यह सूर्य की भांति प्रकाश का विकिरण करता है।सहस्रार चक्र का कोई विशेष रंग या गुण नहीं है। यह विशुद्ध प्रकाश है, जिसमें सभी रंग हैं। अन्य कोई प्रकाश सूर्य की चमक के निकट नहीं पहुंच सकता। सभी नाडिय़ों की ऊर्जा इस केन्द्र में एक हो जाती है, जैसे हजारों नदियों का पानी सागर में गिरता है। यह चक्र योग के उद्देश्य का प्रतिनिधित्व करता है- आत्म अनुभूति और ईश्वर की अनुभूति, जहां व्यक्ति की आत्मा ब्रह्मांड की चेतना से जुड़ जाती है। सहस्रार चक्र के जाग्रत होने का अर्थ दैवी चमत्कार और सर्वोच्च चेतना का दर्शन है। सहस्रार चक्र में एक महत्त्वपूर्ण शक्ति - मेधा शक्ति है। मेधा शक्ति एक हार्मोन है, जो मस्तिष्क की प्रक्रियाओं जैसे स्मरण शक्ति, एकाग्रता और बुद्धि को प्रभावित करता है।
यह ऐसा स्थान नहीं है, जहां आप भौतिक शरीर में बने रह कर धरती पर मौजूद रह सकते हैं। वह आनंदपूर्ण और शानदार अवस्था है, मगर वह शरीर में बने रहने लायक स्थान नहीं है, वह ‘जाने वाला’ स्थान है। आप बीच-बीच में उसे छूकर वापस आ सकते हैं। जब कोई व्यक्ति वहां लंबे समय तक रहता है, तो उसका शरीर साथ छोड़ देता है। क्या परमानंद में तैरना अच्छी बात नहीं है? यह बहुत बढ़िया है मगर उस स्थिति में आप न तो काम कर सकते हैं और न ही कुछ प्रकट कर सकते है। यह स्थिति नशे जैसी होती है।
उस समय हम संसार को पूरी तरह भूल जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे सोते समय भूल जाते हैं। सामान्यतया इस अनुभव के बाद जब साधक का चित्त वापस नीचे लौटता है तो वह पुनः संसार को देखकर घबरा जाता है। क्योंकि उसे यह ज्ञान नहीं होता कि उसने यह क्या देखा है? वास्तव में इसे आत्मबोध कहते हैं। यह समाधि की ही प्रारम्भिक अवस्था है। अतः साधक घबराएं नहीं, बल्कि धीरे-धीरे इसका अभ्यास करें। यहाँ अभी द्वैत भाव शेष रहता है व साधक के मन में एक द्वंद्व पैदा होता है। वह दो नावों में पैर रखने जैसी स्थिति में होता है। इस संसार को पूरी तरह अभी छोड़ा नहीं और परमात्मा की प्राप्ति अभी हुई नहीं जो कि उसे अभीष्ट है। इस स्थिति में आकर सांसारिक कार्य करने से उसे बहुत क्लेश होता है क्योंकि वह परवैराग्य को प्राप्त हो चुका होता है और भोग उसे रोग के सामान लगते हैं। परन्तु समाधी का अभी पूर्ण अभ्यास नहीं है।
इसलिए साधक को चाहिए कि वह धैर्य रखे व धीरे-धीरे समाधी का अभ्यास करता रहे और यथासंभव सांसारिक कार्यों को भी यह मानकर कि गुण ही गुणों में बरत रहे हैं, करता रहे और ईश्वर पर (माँ जगदम्बा पर) पूर्ण भरोसा रखे। साथ ही इस समय उसे तत्त्वज्ञान की भी आवश्यकता होती है (अपने गुरु या आचार्य से मार्गदर्शन की भी आवश्यकता होती है , कि यह आत्मसाक्षात्कार उसे नहीं आत्मा को ही परमात्मा का बोध हुआ था !!) जिससे उसके मन के समस्त द्वंद्व शीघ्र शांत हो जाएँ। इसके लिए इस अवस्था में योगवाशिष्ठ (महारामायण) नामक ग्रन्थ का विशेष रूप से अध्ययन व अभ्यास करें। उसमे बताई गई युक्तियों "जिस प्रकार समुद्र में जल ही तरंग है, मिट्टी ही मिट्टी की सेना है; जिस प्रकार सुवर्ण ही कड़ा/कुंडल है, ठीक उसी प्रकार ईश्वर ही यह जगत है। " का बारम्बार चिंतन करता रहे तो उसे शीघ्र ही परमत्मबोध होता है। सारा संसार ईश्वर का रूप प्रतीत होने लगता है और मन पूर्ण शांत हो जाता है। चित्तनदी के उर्ध्वमुखी प्रवाह का अमृतसिन्धु (सहस्रार-चक्र) में डूब जाने या तल्लीनता का तात्पर्य क्या है ? जिसे यह उपलब्धि मिल जाती है, वह सभी कर्मों से मुक्त हो जाता है और मोक्ष प्राप्त करता है - पुनर्जन्म और मृत्यु के चक्र से पूरी तरह स्वतंत्र। ध्यान में योगी निर्विकल्प समाधि (समाधि का उच्चतम स्तर) सहस्रार चक्र पर पहुंचता है, यहां मन पूरी तरह निश्चल हो जाता है और ज्ञान, ज्ञाता और ज्ञेय एक में ही समाविष्ट होकर पूर्णता को प्राप्त होते हैं। ] "तुम लोगों के लिये भक्तिपथ है। भक्तिपथ बड़ा अच्छा और सहज है। " (श्रीरामकृष्णवचनामृत/१४ सितम्बर १८८४/ : )
" ज्ञान कहता है, यह संसार धोखे की टट्टी है; और जो ज्ञान और अज्ञान के पार चले गए हैं, वे कहते हैं , यह आनन्द की कुटिया है ! वह देखता है ईश्वर (माँ जगदम्बा -सर्वव्यापी विराट 'अहं'-बोध) ही जिव-जगत और चौबीस तत्व हुए हैं।
" जो नित्य में पहुँचकर लीला में रहता है, उसका ज्ञान पक्का है, उसकी भक्ति भी पक्की है।
" नारदादि ने ब्रह्मज्ञान के पश्चात् भक्ति ली थी, इसी का नाम विज्ञान है।
[पेज-६०३ :श्रीरामकृष्णवचनामृत"२२ फरवरी, १८८५: सुरेन्द्र के प्रति उपदेश। ]25. >>>संन्यासी हो कि गृहस्थ लोटा तो रोज रगड़ना चाहिये : (Sannyasi's discipline — Householder's discipline) : " बीच बीच में आते रहना। नागा कहा करता था, लोटा रोज रगड़ना चाहिये, नहीं तो मैला पड़ जायेगा। साधुसंग सदैव ही आवश्यक है।
" कामिनी-कांचन का का त्याग संन्यासी के लिए है, तुम लोगों के लिए वह नहीं। तुम लोग बीच-बीच में निर्जन जाना (कम से कम साप्ताहिक पाठचक्र और एन्युअल कैम्प जाना) और उन्हें (माँ जगदम्बा को) व्याकुल होकर पुकारना। तुम लोग मन में त्याग करना। (कामिनी -कांचन के प्रति आसक्ति या लालच को कम करते जाना, अर्थात सर्वदा यह याद रखना कि- ' निवृत्तिस्तु महाफला !')
" माँ जगदम्बा का भक्त या वीर (हीरो) हुए बिना कोई व्यक्ति ' भगवान तथा संसार' दोनों ओर ध्यान नहीं रख सकता। जनक राजा साधन-भजन के बाद सिद्ध होकर संसार में रहे थे। वे एक साथ दो तलवारें घुमाते थे -ज्ञान और कर्म।
यह कहकर श्रीरामकृष्ण गाना गा रहे हैं -
एई संसार मजार कुटि।
आमि खाई दाई आर मजा लूटी।।
जनक राजा महातेजा तार किसे छिल त्रुटि।
से जे येदिक -उदिक दूदिक् रेखे खेयाछील दूधेर बाटि।।
এই সংসার মজার কুটি।
আমি খাই দাই আর মজা লুটি।।
জনক রাজা মহাতেজা তার কিসে ছিল ত্রুটি।
সে যে এদিক-ওদিক দুদিক রেখে খেয়াছিল দুধের বাটি।।
-" यह संसार आनन्द की कुटिया है। यहाँ मैं खाता, पीता और मजा लूटता हूँ। राजा जनक महातेजस्वी थे। उन्हें किस बात की कमी थी ! उन्होंने दोनों बातों को (क्षात्रवीर्य और ब्रह्मतेज को) सम्भालते हुए दूध पिया था। "
" तुम्हारे लिये चैतन्यदेव ने जो कहा था (व्यावहारिक वेदान्त- त्याग और सेवा ) - " जीवे दया, भक्तसेवा आर नामसंकीर्तन" जीवों पर दया, भक्तों की सेवा, अर्थात शिव ज्ञान से जीव-सेवा और नाम-संकीर्तन।
" तुम्हें क्यों कह रहा हूँ ? तुम हॉउस में काम कर रहे हो (ब्रिटिश सौदागरों की नौकरी करते हो)| अनेक प्रकार के काम करने पड़ते हैं, इसलिये कह रहा हूँ।
" तुम ऑफिस में झूठ बोलते हो, फिर भी तुम्हारी चीजें क्यों खाता हूँ ? तुम दान-ध्यान जो करते हो।
बारह हाथ ककड़ी का तेरह हाथ बीज ! [मुहावरा का अर्थ - "अनहोनी बात, दूर की हाँकना। "]
" कंजूस की चीज मैं नहीं खाता हूँ। उनका धन निम्न तरीकों से नष्ट हो जाता है -मामला -मुकदमा से। चोरों-डकैतों से, डाक्टरों में, फिर बदचलन लड़के सब धन उड़ा देते हैं, आदि आदि। .... जबकि दानी-दाता के धन की रक्षा होती है, सत्कर्म में जाता है।
कमारपुकुर में किसान लोग नाला काटकर खेत में जल लाते हैं। कभी कभी जल का इतना वेग होता है कि खेत का बाँध टूट जाता है और जल निकल जाता है। अनाज बर्बाद हो जाता है; इसलिए किसान लोग बीच बीच में सुराख़ बनाकर रखते हैं; इसे 'घोघी' कहते हैं। जल थोड़ा थोड़ा करके घोघी से होकर निकल जाता है , तब जल के वेग से बाँध नहीं टूटता और खेत पर मिट्टी की परतें जम जाती हैं। उससे खेत उर्वर बन जाता है और बहुत अनाज पैदा होता है। जो दान-ध्यान करता है वह बहुत फल प्राप्त करता है -चतुर्वर्ग फल (धर्म-अर्थ -काम और मोक्ष!)
सुरेन्द्र - मैं ठीक से मनःसंयोग आदि ५ अभ्यास नहीं कर पाता। बीचबीच में 'माँ माँ ' कहता हूँ। और सोते समय 'माँ माँ ' कहते कहते सो जाता हूँ।
श्रीरामकृष्ण -ऐसा होने से ही काफी है। स्मरण-मनन तो है न ?
" मनोयोग और कर्मयोग। ['मामनुस्मर युद्धश्च ' (गीता-८.७)] योगी लोग जो एकाग्रता का अभ्यास, स्मरण-मनन करते हैं उसका नाम है मनोयोग (मनःसंयोग) और जनक आदि जो कर्म करते हैं उसका नाम है कर्मयोग। फिर पूजा, तीर्थ, शिवज्ञान से जीवसेवा आदि तथा गुरु के उपदेश के अनुसार कर्म करने (महामण्डल आंदोलन से जुड़े रहने) का नाम है कर्मयोग।
" फिर कालीमन्दिर में जाकर सोचता हूँ, 'माँ , मन (अहं ?) भी तो तुम हो !' इसलिये शुद्ध मन (दास अहं), शुद्ध बुद्धि, शुद्ध आत्मा एक ही चीज है।
'या मति सा गतिर्भवेत' ; जिसके फलस्वरूप नेता सभी लोगों के मन के समस्त भावों जान सकते हैं। क्योंकि माँ सारदा के उस विराट 'अहं' का आश्रय लेकर ही जगत के सभी जीवों में सब प्रकार के भावों का उदय हो रहा है। माँ सारदा देवी का विश्वव्यापी 'अहं'-भाव ही पूज्य नवनीदा के भीतर अभिव्यक्त होकर महामण्डल के मार्गदर्शक नेता के रूप से प्रकट होता था। अतः उस समय कैम्प में मनःसंयोग का क्लास लेते समय केवल नेत्रों द्वारा ही वुड बी लीडर्स की कुण्डलीनी
जाग्रत करा देने का सामर्थ रखते थे। 'तुझे चैतन्य प्राप्त हो कि तू ही प्रत्यक्ष ब्रह्म है !' तब वे (कैम्प ध्वजा-रोहण के समय मठ मीशन के प्रेसिडेन्ट के साथ खड़े होकर रैली निकालते समय-बढ़ी हुई दाढ़ी पुराने कपड़े ? जैसा) 'दीनातिदीन' के रूप में दिखाई नहीं देते थे। उस समय कल्पतरु -रूप धारण कर कहते थे - " विवाह किया है तो क्या तू पशु हो गया ? नहीं, तो सदा याद रखना कि 'निवृत्तिस्तु महाफला' क्योंकि तू एक शिक्षक (वुड बी लीडर ?) है!" [लस्ट-लूकर में आसक्ति बिलकुल त्याग दे !]
वुड बी लीडर या लोकशिक्षक जब अपने कच्चे 'अहं'-भाव को माँ सारदा के भक्त रूपी पक्के 'अहं' भाव में रूपान्तरित कर लेता है, तब वह नेता अपने को'विश्वव्यापी अहं' या माँ सारदा देवी की असीम प्रेमशक्ति को प्रकट करने का यंत्रस्वरूप समझकर सबका सेवक या 'दीन से भी दीन' -दास बन जाने में समर्थ हो जाता है। इस तरह अवतार-पुरुषों (निर्विकल्प समाधि से रिटर्न पुरुषों) का कच्चा 'अहं'-भाव, जब पक्के 'अहं'-भाव में रूपान्तरित हो जाता है, तभी उनके जीवन में 'लीडरशिप क्वालिटीज' और प्रेमस्वरूप भगवान विष्णु, नेता या माँ जगदम्बा जैसी नेतृत्व शक्ति का विकास होता है।
नेता में (नवनीदा में) मनुष्य-बुद्धि रखने से (अर्थात नवनीदा को अपने जैसा साधारण मनुष्य समझने से) धर्म या ईश्वर-लाभ नहीं होता। मन्त्रदीक्षा प्रदान करने वाले गुरुदेव की स्तुति करते हुए जैसे हमलोग कहते हैं -
'गुरूर्ब्रह्मा गुरूर्विष्णु र्गुरूदेवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
'गुरु को ब्रह्मा कहा गया क्योंकि वह शिष्य को बनाता है नव जन्म देता है। गुरु, विष्णु भी है क्योंकि वह शिष्य की रक्षा करता है गुरु, साक्षात महेश्वर भी है क्योंकि वह शिष्य के सभी दोषों का संहार भी करता है। देवी-देवताओं की पूजा के बाद भी आधुनिक युग में ब्रह्म के अवतार भगवान श्रीरामकृष्ण देव की पूजा शेष रह जाती है, किंतु अपने मार्गदर्शक नेता (पूज्य नवनीदा या) सदगुरु की पूजा के बाद कोई पूजा नहीं बचती। हमें अपने 'दीक्षा-गुरु और मार्गदर्शक दादा' (नवनीदा) द्वारा सिखाये एवं दिखाए गए 'Be and Make ' मार्ग का प्रचार-प्रसार करने में सदैव तत्पर रहना चाहिये।
जिस प्रकार शरीर रक्षा के लिए जल,वायु तथा भोजन अनिवार्य है, उसी तरह मायाजाल (जन्म-जरा-मृत्यु के जाल) में फँसे त्रिताप दग्ध मानवमन के समस्त ज्वालाओं की निवृत्ति भी अनिवार्य है; अतः माँ जगदम्बा ( माँ सारदा देवी) उसका ही उपाय स्वरुप बनकर स्वयं नवनीदा जैसे अहंकारशून्य नेता में पूर्ण रूप से प्रकट हो जाती हैं ! फिर महामण्डल आंदोलन से जुड़े जिस कर्मी का मन जितनी मात्रा में अहंकार या कच्चे 'अहं-भाव' को त्यागने में समर्थ होता है,उतनी ही मात्रा में वह 'जीवन्मुक्त नेता' माँ जगदम्बा की लीडरशिप शक्ति के विकास का यंत्र स्वरुप बन जाता है। मानवजाति के जितने भी महान मार्गदर्शक नेता हुए हैं -श्रीराम, श्रीकृष्ण, बुद्धदेव, प्रभु ईसा मसीह, चैतन्य महाप्रभु, आधुनिक युग में श्रीरामकृष्ण, स्वामी विवेकानन्द,या हमलोगों के समकालीन युग में पूज्य नवनीदा के भीतर जब उस प्रेमस्वरूप, पूर्णतया निःस्वार्थी दिव्य शक्ति माँ जगदम्बा की अपूर्व लीलायें (सिंहाचलम पर्वत पर नवनीदा का तुच्छ वाराह शरीर में अवतरित होना।) अत्यन्त सौभाग्यवश किसी को दृष्टिगोचर होती हैं, तब वह हृदय से यह अनुभव करने लगता है कि नवनीदा में जो लीडरशिप विकसित हुआ है वह मानवीय शक्ति का विकास नहीं है, अपितु साक्षात् माँ जगदम्बा के ही विभिन्न अभिव्यक्तियाँ (अवतार) हैं। ऐसे ही संगठन के निष्काम कर्मी बनने ,पर किसी भवरोग-ग्रस्त, मार्ग-भ्रष्ट, किन्तु सत्यार्थी -जिज्ञासु मानव के मोह-मालिन्य दूर हो जाते हैं.
माँ जगदम्बा ही गुरु हैं ! वे अपनी जिस शक्ति के द्वारा 'गुरु शिष्य वेदान्त शिक्षक प्रशिक्षण परम्परा' में भावी पीढ़ी की अज्ञान-मलीनता को दूर कर चरित्रवान मनुष्य बनने और बनाने का प्रशिक्षण देने में समर्थ भावी लोक-शिक्षकों का निर्माण करती हैं, उस महान शक्ति का नाम ही 'नेतृत्व शक्ति' है।
इस प्रकार यह नेतृत्व क्षमता माँ जगदम्बा की शक्ति है, और यह लीडरशिप क्वालटी समस्त मनुष्यों के मन में सुप्त या व्यक्त रूप से निहित रहने के कारण ही लीडर (अवतार) का भक्तिपरायण साधक अन्त में एक ऐसी स्थिति में पहुँच जाता है, जब मन ही मार्गदर्शक नेता बन जाता है ! और यह मन ही धर्म के जटिल गूढ़ तत्वों का रहस्य बतलाता जाता है,तब साधक को किसी और से पूछकर धर्मविषयक किसी सन्देह को दूर करने की आवश्यकता नहीं रह जाती। (जब मन शुद्धसत्त्व पवित्र होकर ईश्वर की उच्च शक्ति (मार्गदर्शक नेता की शक्ति) के विकास का यन्त्रस्वरूप बन जायेगा, जिस शुद्ध मन के माध्यम से माँ जगदम्बा ही कार्य करने लगेंगी तो उसके भक्त का पैर बेताल कैसे पड़ सकता है ? किन्तु जबतक मन ईश्वर (सहस्रार) से विमुख हो भोगसुख तथा काम-क्रोध आदि में मत्त बना रहना चाहता है - नीचे के तीन मेरु-चक्र में स्थित रहता है, निर्जनवास और नेता का सानिध्य अनिवार्य है।
" गुरु मानो सखी है -जब तक श्रीकृष्ण के साथ श्रीराधिका का मिलन नहीं होता, तब तक सखी अथक प्रयास किया करती है; ठीक उसी प्रकार जब तक इष्टदेव के साथ साधक का मिलन नहीं हो जाता,तब तक गुरु का कार्य भी समाप्त नहीं होता। 'एक दिन अपने नेता नवनीदा से विच्छेद होना अनिवार्य है .....यह सोचकर किसी 'अनुगत-भक्त' ने व्यथित होकर पूछा - "महाराज यह बतलाइये कि उस समय गुरुदेव(मन या शुद्ध विश्वव्यापी 'अहं' नवनीदा कहाँ चले जाते हैं ? "
" गुरु ( नेता, अवतार, शुद्ध मन ?) इष्टदेव में लीन हो जाते हैं ! गुरु, कृष्ण तथा वैष्णव -ये तीनों एक हैं , एक ही तीन हैं !!
" Never mind, उपेक्षितव्यं तद्वचनं भवत्सट्टशानां महात्मनाम्। अपि कीटदंशनभीरुका वयं रामकृष्ण तनयास्तदूहृदयरुधिरपोषिताः। “अलोकसामान्यमचिन्त्यहेतुकं निन्दन्ति मन्दाश्चरितं महात्मनाम् — Great men like you should pay no heed to what he says. Shall we, children of Shri Ramakrishna, nourished with his heart’s blood, be afraid of worm-bites? “The wicked criticise the conduct of the magnanimous, which is extraordinary and whose motives are difficult to fathom”(Kalidasa’s Kumârasambhavam.) — remember all this and forgive this fool. [These fools-?] It is the will of the Lord that people of this land have their power of introspection roused, and does it lie in anybody to check His progress? I want no name — I want to be a voice without a form. " I do not require anybody to defend me — कोऽहं तत्पादप्रसरं प्रतिरोद्धुं समर्थयितुं वा, के वान्ये? तथापि मम हृदयकृतज्ञता तान् प्रति — who am I to check or to help the course of His march? And who are others also?
Still, my heartfelt gratitude to them.
“यस्मिंस्थितौ न दुःखेन गुरुणापि विचाल्यते” — नैषः प्राप्तवान् तत्पदवीमिति मत्वा करुणादृष्ट्या द्रष्टव्योऽयमिति — “Established in which state a man is not moved even by great misfortune” (Gita :6.23) — that state he has not reached; think of this and look upon him with pity. Through the Lord’s will, the desire for name and fame has not yet crept into my heart, and I dare say never will. I am an instrument, and He is the operator. Through this instrument He is rousing the religious instinct in thousands of hearts in this far-off country. Thousands of men and women here love and revere me. . . . “मूकं करोति वाचालं पङ्गुं लङ्घते गिरिम् — He makes the dumb eloquent and makes the lame cross mountains.” I am amazed at His grace. Whichever town I visit, it is in an uproar. They have named me “the cyclonic Hindu”. Remember, it is His will — I am a voice without a form. The Lord knows whether I shall go to England or any other blessed place (यम लैण्ड) . He will arrange everything.
हम रामकृष्ण-तनय (सिंह-शावक) हैं, उन्होंने अपने हृदय के रुधिर से हमें हृष्ट-पुष्ट किया है। क्या हम कीड़ों के काटने से डर जाने वाले हैं ? I want no name — I want to be a voice without a form. I do not require anybody to defend me —प्रभु श्रीरामकृष्णदेव की इच्छा है कि इस देश के लोगों की अन्तर्दृष्टि जाग्रत हो। फिर क्या कोई लाख कोशिश करे उनकी गति को रोक सकता है ? मुझे नाम की आवश्यकता नहीं - मैं आकारहीन आवाज-( 'निवृत्तिस्तु महाफला' मार्ग के प्रथम प्रवक्ता नवनीदा का ) बनना चाहता हूँ ! मैं इंग्लैण्ड जाऊँगा या यमलैण्ड जाऊँगा, प्रभु जाने। वही सब बन्दोबस्त कर देगा।
>>प्रीतिः परमसाधनम् (love is the best instrument) : "Can a leader be made my brother? A leader is born. Do you understand? And it is a very difficult task to take on the role of a leader. — One must be accommodate a thousand minds."
दादा लीडर 'नेता ' क्या कभी बनाया जा सकता है ? नेता पैदा होता है ! समझते हो भाई ? और फिर मार्गदर्शक नेता बनना बहुत कठिन काम है-दासस्य दासः -'दासों का दास' और हजारों आदमियों का मन रखना। There must not be a shade of jealousy or selfishness, then you are a leader. जब तुम्हारे मन में किसी के प्रति थोड़ी भी ईर्ष्या और स्वार्थपरता न हो, तभी तुम नेता बन सकते हो।
First, by birth, and secondly, unselfish — that's a leader. पहले तो ' by birth' अर्थात जन्मजात फिर निःस्वार्थी (स्वार्थशून्य) हो तभी कोई नेता बन सकता है !] 'A leader is always born and never created .'
Everything is going all right, everything will come round. He casts the net all right, and winds it up likewise वयमनुसरामः वयमनुसरामः, प्रीतिः परमसाधनम् — ours is but to follow; love is the best instrument. Love conquers in the long run. It won’t do to become impatient — wait, wait — patience is bound to give success. . . .
>>Unity in Variety-विविधता में एकता, Unity in diversity-अनेकता में एकता : I tell you, brother, let everything go on as it is, only take care that no form becomes necessary — unity in variety — see that universality be not hampered. Everything must be sacrificed, if necessary, for that one sentiment, universality. Whether I live or die, whether I go back to India or not, remember this especially, that universality — perfect acceptance, not tolerance only — we preach and perform. Take care how you trample on the least rights of others. Many a huge ship has foundered in that whirlpool. Remember, perfect devotion minus its bigotry — this is what we have got to show. Through His grace, everything will go all right. . . . Everybody wants to be a leader, but it is the failure to grasp that he is born, that causes all this mischief.
… It is not at all necessary that all should have the same faith in our Lord as we have, but we want to unite all the powers of goodness against all the powers of evil. …
>>संन्यासियों के लिए सबसे बड़ा पाप है (अपनी मठ व्यवस्था गुटबाजी पर गर्व करना।)
A besetting sin with Sannyasins is taking pride in their monastic order. That may have its utility during the first stages, but when they are full-grown, they need it no more. One must make no distinction between householders and Sannyasins — then only one is a true Sannyasin. . . .
A movement which half a dozen penniless boys set on foot and which now bids fair to progress in such an accelerated motion — is it a humbug or the Lord’s will? If it is, then let all give up party-spirit and jealousy, and unite in action. A universal religion cannot be set up through party faction. . . .
If all understand one day for one minute that one cannot become great by the mere wish, that he only rises whom He raises, and he falls whom He brings down then all trouble is at an end. But there is that egotism — hollow in itself, and without the power to move a finger: how ludicrous of it to say, “I won’t let anyone rise!” That jealousy, that absence of conjoint action is the very nature of enslaved nations. But we must try to shake it off.
>>>लोकशिक्षक (जीवनमुक्त नेता) की अनिवार्य शर्त : A bird, in the course of its flight, reaches a spot whence it looks on the ground below with supreme calmness, Have you reached that spot? He who has not reached there has no right to teach others. Relax your limbs and float with the current, and you are sure to reach your destination.
Cold is making itself scarce by degrees, and I have been almost through the winter. Here (at Delhi) in winter the whole body becomes charged with electricity. In shaking hands one feels a shock, accompanied by a sound. You can light the gas with your finger. And about the cold I have written to you already. I am coursing through the length and breadth of the country, but Chicago is my “Math” (monastery), where I always return after my wanderings. I am now making for the east. He knows where the bark will reach the shore. . . . Yes, brother, the distinction between Sannyasin and layman is a fiction.
“मूकं करोति वाचालं” etc. — “He makes the dumb fluent,” etc. My friend it is difficult to judge what is in a particular individual. Shri Ramakrishna has spoken highly of him; and he deserves our respect. Fie upon you if you have no faith even after so much experience. लीडरशिप (लोकशिक्षण) का पहला विकास (लीलाप्रसंग -पेज १२३) जो वुड बी लीडर्स होते हैं, बाल्य अवस्था से ही उनमें लीडरशिप क्वालिटीज का विकास दिखाई देता है। आध्यात्मिक संगठनों में नेता का चुनाव वोट से नहीं होता, ज्यों ही वे (ईश्वरकोटि, जीवनमुक्त या अवतार) लोगों के समक्ष खड़े होते हैं , सामान्य लोगों का मन उनके प्रति भक्तिभाव से पूर्ण हो उठता है , और लोग आज्ञाकारी बनकर उनसे शिक्षा ग्रहण करने लगते हैं। (नवनीदा की वाराहावतार लीला का स्मरण करें ! और अपनी वराह अवतार लीला 16 जनवरी सरस्वतीपूजा Bh का तुलनात्मक अध्यन करवाकर माँ सारदा देवी ही वैराग्य को दृढ़ करवा देती हैं !)
यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जनः।
स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते।।3.21।।
अर्थ: श्रेष्ठ पुरुष ( अर्थात् पूज्य नवनीदा: आत्मज्ञानी होने के साथ ही साथ कर्मयोगी Be and Make आंदोलन का नेता) जैसा-जैसा आचरण करते हैं, अन्य पुरुष भी वैसा-वैसा ही करते हैं ! जो आदर्श -'निवृत्तिस्तु महाफला ' वे प्रस्तुत करते हैं, समस्त मनुष्य उसी का अनुगमन करने लगते हैं !
मैनेजमेंट सूत्र की व्याख्या- सामान्य लोगों को सदैव एक ऐसे मार्गदर्शक नेता की आवश्यकता होती है, जो स्वयं अपने व्यावहारिक आचरण द्वारा जनता को शिक्षा दे सके। यदि गुरु ही 'लस्ट और लूकर' में आसक्त हो अर्थात कामुक तथा धनलोलुप हो तो वह गृही शिष्यों को यथासाध्य ब्रह्मचर्य पालन और लालच का त्याग करने की शिक्षा नहीं दे सकेगा ! अत: लोक-शिक्षक या नेता को चाहिए कि सामान्यजन को शिक्षा देने के लिए स्वयं शास्त्रीय सिद्धांतों (यम-नियम) का पालन करे। यदि आप सदगुणों को प्रस्तुत करते हो तो सदगुण अपनाएँ जाते है, यदि दुर्गुण पेश करते हो तो दुर्गुण अपनाएँ जाते है ! इसलिए यदि घर का मुखिया या पिता ही शराबी है तो वो अपने बेटे को शराब पीने से मना नहीं कर सकेगा ! यदि देश के नेता भ्रष्टाचारी हो तो वो जनता हो सदाचार का पाठ नहीं पढ़ा सकेंगे ! यहां भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि -श्रेष्ठ पुरुष को सदैव अपने पद व गरिमा के अनुसार ही व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि वह जिस प्रकार का व्यवहार करेगा, सामान्य मनुष्य भी उसी की नकल करेंगे। जब कोई प्रधानमंत्री या किसी मंत्रालय का एक चीफ सेक्रेटरी पारदर्शिता व ईमानदारी का आचरण करता है, तो उसके अधीन विभागों के सारे मुखिया और दूसरे अधीनस्थ कर्मचारी भी उस व्यवहार का अनुकरण करने लगते हैं। लेकिन अगर उच्च अधिकारी काम को टालने लगेंगे तो कर्मचारी उनसे भी ज्यादा आलसी हो जाएंगे।
श्रीरामकृष्ण कहते थे- " कुछ तख्ते इस प्रकार की लकड़ियों से बने होते हैं कि उस पर यदि एक कौवा भी बैठ जाये तो वह डूब जाता है; पर कुछ तख्ते ऐसी लकड़ियों से बने होते हैं जो स्वयं डूबे बिना अपने साथ- साथ अपने ऊपर लदे बोझ को भी नदी के उस पार तक पहुँचा सकते हैं। "
जो लोग मनुष्य जाति के सच्चे नेता होते हैं -वे इसी प्रकार के न डूबने वाले तख्ते जैसे होते हैं। वे दूसरों के भार (५ अभ्यासों के लिए अनुप्रेरित करते रहने के दायित्व) को भी अपने कन्धों पर उठा लेते हैं। तथा इसके बदले में वे कोई पारिश्रमिक, लाभ या पुरष्कार पाने की आशा नहीं रखते बल्कि केवल लोक-कल्याण की इच्छा से दूसरों का भार उठाते हैं ।
उनके सामने जीवन का केवल एक ही लक्ष्य रहता है - दूसरों की उन्नति, सुधार, विकास, समानता और पूर्णत्व को अभिव्यक्त करने में सहायता करना, तथा इस उद्देश्य के पीछे इच्छा और आग्रह का जो प्रेरणा श्रोत होता है, वह होता है -'LOVE'! प्रेम ही ईश्वर है ! भगवान प्रेमस्वरूप हैं, तभी तो वे मनुष्य को भगवान बनाने के लिये बार बार इस धरती पर मनुष्य के रूप में अवतरित होते रहते हैं ! (उसके हृदय में विद्यमान यह अनंत प्रेम उसे अपना ईश्वरत्व -या विष्णुत्व या नेतापन भूलने ही नहीं देता। हमारे हृदय में विद्यमान आधुनिक युग के भगवान श्रीठाकुर)
श्रीमद्भागवत महापुराण, दशम स्कन्ध, अध्याय 22, श्लोक 31-35 में,मानवजाति के मार्गदर्शक नेता श्रीकृष्ण ने वृक्षों के माध्यम से अपनी 'ग्वाल-मण्डली' (महामण्डल) के वुड बी लीडर्स या भावी लोकशिक्षकों को बहुत सुंदर उपदेश दिया है। एक दिन भगवान श्रीकृष्ण ग्वालबालों के साथ गौएँ चराते हुए वृन्दावन से बहुत दूर निकल गये । ग्रीष्म ऋतु थी। सूर्य की किरणें बहुत ही प्रखर हो रही थीं। परन्तु घने-घने वृक्ष के नीचे गौएँ विश्राम कर रही थीं। उन सबके ऊपर वृक्ष के पत्ते छाता का काम कर रहे थे। वृक्षों को छाया करते देख किशोर श्रीकृष्ण ने ग्वाल बालकों का नेतृत्व करते हुए कहा -
हे स्तोककृष्ण हे अंशो श्रीदामन् सुबलार्जुन ।
विशालर्षभ तेजस्विन् देवप्रस्थ वरूथप ॥ ३१ ॥
पश्यतैतान् महाभागान् परार्थैकान्तजीवितान् ।
वातवर्षातपहिमान् सहन्तो वारयन्ति नः ॥ ३२ ॥
अहो एषां वरं जन्म सर्व प्राण्युपजीवनम् ।
सुजनस्येव येषां वै विमुखा यान्ति नार्थिनः ॥ ३३ ॥
‘मेरे प्यारे मित्रों! देखो, ये वृक्ष कितने भाग्यवान हैं! इनका सारा जीवन केवल दूसरों की भलाई करने के लिये ही है। ये स्वयं तो हवा के झोंके, वर्षा, धूप और पाला - सब कुछ सकते हैं, परन्तु हम लोगों की उनसे रक्षा करते हैं । मैं कहता हूँ कि इन्हीं का जीवन सबसे श्रेष्ठ है। क्योंकि ये सब प्राणियों को उपजीवन (सहारा) देते हैं,अर्थात इनके द्वारा सब प्राणियों का जीवन-निर्वाह होता है। जैसे कोई सज्जन पुरुष किसी याचक को खाली नहीं लौटाता, वैसे ही ये वृक्ष भी लोगों को खाली हाथ न लौटाकर उन्हें कुछ न कुछ अवश्य देते हैं। वृक्ष किस प्रकार दूसरों के कल्याण में अपना सबकुछ न्योछावर कर देते हैं? यह सहब विस्तारपूर्वर समझाते हुए श्री कृष्ण आगे कहते हैं-
पत्रपुष्पफलच्छाया मूलवल्कलदारुभिः ।
गन्धनिर्यासभस्मास्थि तोक्मैः कामान्वितन्वते ॥ ३४
अर्थात् ये वृक्ष पत्र (पत्ती), पुष्प, फल, छाया, मूल (जड़), वल्कल (छाल), दारू या लकड़ी, गंध, निर्यास या गोंद, भस्म (राख), अस्थि (कोयला), तोक्म (बीज) आदि पदार्थों के द्वारा हमारा उपकार करते हैं।
एतावत् जन्मसाफल्यं देहिनामिह देहिषु ।
प्राणैरर्थैर्धिया वाचा श्रेयआचरणं सदा ॥ ३५
इन वृक्षों की भाँति ही मनुष्य को 'प्राणैः अर्थैः धिया वाचा' अपने शब्दों के माध्यम से, अपनी धी या बुद्धि से, या अपने मन के द्वारा, और यदि आवश्यक हो तो प्राणैः - अपने जीवन का बलिदान या अर्थ का त्याग करके भी केवल सद्कर्म ही करना चाहिये।
इतने सरल शब्दों में वे अपने गाय चराने वाले मित्रों के नेता के रूप में अपने भाइयों को मनुष्य जीवन की सार्थकता क्या है, उसे समझा रहे हैं। कहते हैं, मेरे प्यारे मित्रों! संसार में प्राणी तो बहुत हैं; परन्तु उनके जीवन की सफलता इतने में ही है- कि जहाँ तक हो सके-इन वृक्षों की भाँति ही मनुष्य को 'प्राणैः अर्थैः धिया वाचा' अपने शब्दों या विचारों के माध्यम से, अपनी धी या बुद्धि से, या अपने मन के विवेक-विचार से, अर्थ का त्याग करके, और आवश्यकता पड़ने पर- प्राणैः, अर्थात अपने प्राणों की आहुति देकर भी केवल ऐसे कर्म किये जायँ, जिनसे दूसरों की भलाई हो। यही तो है संसार के समस्त धर्मों में निहित गूढ़ तत्व, या धर्म का वास्तविक रहस्य ! जैसा कि महाभारत में 'धर्म का रहस्य' बतलाया गया है -
27. >>> तुलाधार वैश्य और जाजलि ऋषि की कथा -'धर्म का रहस्य' : जाजलि नामके एक ऋषि थे। एक बार वे महातपस्वी ऋषि निराहार रहकर केवल वायु-भक्षण करते हुए काष्ठ की भाँति अविचलभाव से खड़े हो घोर तपस्या में प्रवृत्त हुए । उस समय उन्हें कोई ठूँठ समक्षकर एक चिड़िये का जोड़ा उनकी जटाओं में अपने रहने का घोंसला बनाकर कभी-कभी तो पाँच-दस दिन बाद भी लौटता था, पर ऋषि बिना हिले-डुले ही खड़े रहते थे।
एक बार-जब वे पक्षी उड़ने के बाद एक महीने तक वापस नहीं लौटे तब भी जाजलि ऋषि ज्यों- के- त्यों खड़े रहे। अपने मस्तक पर चिड़ियों के पैदा होने और बढ़ने आदि की बातें याद करके वे अपने को महान धर्मात्मा समझ आकाश की ओर देखकर बोल उठे, मैंने धर्म को प्राप्त कर लिया । इतनें में आकाश वाणी हुई- जाजलि तुम धर्म में तुलाधार की बराबरी नहीं कर सकते । काशीपुरी का धर्मात्मा तुलाधार भी ऐसी बात नहीं कहता ।
जाजलि को बड़ा आश्चर्य हुआ। वे तुलाधार को देखने काशी आये । वहाँ पहुँच कर उन्होंने तुलाधार को सौदा बेचते हुए देखा । तुलाधार भी जाजलि को देखते ही उठकर खड़े हो गये फिर आगे बढ़कर बड़ी प्रसन्नता के साथ उन्होंने जाजलि का स्वागत करते हुए कहा- आप मेरे पास आ रहें हैं यह बात मुझे मालुम हो गयी थी । आपने समुद्रतट पर एक वन में रहकर बड़ी भारी तपस्या की है। उसमें सिद्धि प्राप्त होने के बाद आपने मस्तक पर चिड़ियों के बच्चे पैदा हुए, बड़े हुए और आपने उनकी भलीभाँति रक्षा की। जब वे इधर-उधर चले गये तब अपने को धर्मात्मा समझ कर आपको बड़ा गर्व हो गया। विप्रवर आज्ञा दीजिये, मैं आपका कौन-सा प्रिय कार्य करुँ जाजलि ने
तुलाधार की बातों से अत्यन्त प्रभावित होकर उनके धर्म का रहस्य जानने की इच्छा व्यक्त की। रस, गन्ध, वनस्पति, ओषधि, मूल और फल आदि बेचने वाले तुलाधार को धर्म में निष्ठा रखने वाली बुद्धि कैसे प्राप्त हुई- यह जाजलि के लिये आश्चर्य की बात थी।
तुलाधार ने कहा –
वेदाहं जाजले धर्मं सरहस्यं सनातनम्।
सर्वभूतहितं मैत्रं पुराणं यं जना विदुः।।
- हे जाजले ! मुझे सनातन धर्म सार-तत्व का पता चल गया है । मैं परम प्राचीन और सबका हित करने वाले सनातन धर्म को उसके गूढ़ रहस्यों सहित जानता हूँ। वह क्या है ? ‘जो चीज सबको संभाले और मिलाए रखे-वही धर्म है। जिस बात से किसी को भी दुःख न पहुंचे वही धर्म है। जो व्यक्ति सर्वभूतों के सुहृत हैं और निरन्तर समस्त जीवों का हित करने में लगे रहते हैं, वास्तव में उन्हीं को धर्मज्ञ कहा जा सकता है। जो लोग सच्चे धर्मज्ञ हैं, जो सनातन या प्राचीनतम धर्म को सर्वभूत के लिये हितकर रूप में जान लेते हैं, वे अपने निकट आने वाले मनुष्यों को भी यही सनातन धर्म समझाते हैं -अर्थात सभी मनुष्यों के लिए मंगल कामना करने और सभी मनुष्यों से प्रेम करने की ही शिक्षा देते हैं। किसी भी प्राणी से द्रोह न करके जीविका चलाना श्रेष्ठ माना गया हैं।
मैं उसी धर्म के अनुसार जीवन-निर्वाह करता हूँ। काठ और घास-फूँस से छाकर मैंने अपने रहने के लिये यह घर बनाया है। छोटी-बड़ी चीजें तो बेचता हूँ, पर मदिरा नहीं बेचता। सब चीजे मैं दूसरों के यहाँ से खरीदकर बेचता हूँ, स्वयं तैयार नहीं करता। माल बेचने में किसी प्रकार की ठगी या छल-कपच से काम नहीं लेता। मैं न किसी से मेल-जोल बढ़ाता हूँ, न विरोध करता हूँ, मेरा न कहीं राग हैं, न द्वेष, सम्पूर्ण प्राणियों के प्रति मेरे मन में एक-सा भाव है। यही मेरा व्रत है।
मेरा तराजू सबके लिये बराबर तौलता है। मैं दूसरों के कार्यो की निन्दा या स्तुति नहीं करता। मिट्टी के ढेले, पत्थर और सोने में भेद नहीं मानता। अहिंसा को सबसे बड़ा धर्म मानता हूँ। धर्म का तत्व अत्यन्त सूक्ष्म हैं, कोई भी धर्म निष्फल नहीं होता। लोगों की देखा-देखी नहीं करता। जो मुझे नहीं मानता हैं तथा जो मेरी प्रशसां करता है, वे दोनों ही मेरे लिये समान हैं, मैं उनमें से किसी को प्रिय और अप्रिय नहीं मानता।
28 >>>विपत्ति में आशीर्वाद छिपा है. (blessings are hidden in adversity.)
ऐसा होने का कारण क्या है ? पैगम्बरों, लोक-शिक्षकों नेताओं का तुच्छ स्वार्थमय 'अहं'-भाव (कच्चा आमि) का सदा के लिये विनाश हो जाता है ,और उसके स्थान पर विश्वव्यापी विराट -भावाभिमुखी 'अहं'-भाव का विकास होने लगता है। और सब के कल्याण की खोज करना तो उस 'अहं'-भाव का स्वभाव है। जैसे ही फूल खिल जाता है -भ्र्मर को सादर आमन्त्रित नहीं करना पड़ता। जैसे ही किसी के अन्दर उस विराट 'अहं'-भाव का विकास (मातृहृदय का विकास) होता है-संसार के दुःखसंत्पत लोग अपने-आप, पता नहीं किस तरह उसका पता लगाकर, शान्ति प्राप्त करने के निमित्त दौड़कर वहाँ उपस्थित हो जाते हैं !
यदि लोकशिक्षक का मन पवित्रता तथा महान लक्ष्य के साथ सदैव युक्त रहता है तो 'जन्म-जरा-व्याधि -मृत्यु -दुःख अनुदर्शन' ही उसे निरन्तर वैराग्यवान बनाये रखता है ! कामिनी-कांचन, नाम-यश उपाधि-पद के लालच से नेता निर्विकार रहता है। इसीलिये स्वार्थगन्ध रहित विराट 'मैं'-भाव (माँ जगदम्बा का हृदय) प्राप्त लोकशिक्षकों में जिस समय मार्गदर्शक नेता का भाव उदय होता है, उस समय इच्छा न रहने पर भी साधारण मानव को उसके समक्ष नतमस्तक होने को स्वतः बाध्य होना पड़ता है।
तुच्छ स्वार्थमय 'अहं'-भाव (कच्चा आमि) को जगदव्यापी विराट 'अहं'-भाव में तल्लीन कर देने के बाद ही दूसरों को मायराज्य के पार के मार्गप्रदर्शक नेता बनने और बनाने की योग्यता प्राप्त होती है। नवनीदा सदैव कहते थे, " मैं कुछ नहीं हूँ, कुछ भी नहीं जानता हूँ, -मेरी माँ सारदा देवी ही सब कुछ जानती हैं।
29 >>>नवनीदा का अलौकिक जीवन ही साधारण जीवन-निर्माण का साँचा के जैसा है। वुड बी लीडर्स नवनीदा के आदर्श साँचे का अवलम्बन कर अपने जीवन-गठन का प्रयास किया करते हैं, और सदा करते रहेंगे। क्योंकि समस्त दुर्बल अहंकारी जीव के प्रति नवनीदा की करुणा तथा प्रेम आश्चर्यजनक था। नवनीदा को विविध भोग-सुख तथा आराम पहुँचाने के लिए कोननगर में ऐ.सी. लगाने का प्रस्ताव आया, मुझसे भी कहलवाया गया, किन्तु वे कुछ स्वीकार नहीं किये, उनका मन सर्वदा अपने लक्ष्य में निमग्न रहता था।
नेता ही भवरोग-वैद्य हैं। 'यदि अचल को सचल न बना सके तो वह नेता कैसा ?' "अहंकार को ही शास्त्रों में चित-जड़ की ग्रंथि (चिज्जड़-ग्रंथि) कहा गया है। चित -अर्थात ज्ञानस्वरूप आत्मा और जड़ यानि देह-इन्द्रियादि ; उस अहंकार ने ही इन दोनों को एक साथ बाँध रखा है। तथा मानव-मन में "मैं देह-बुद्धि आदि विशिष्ट जीव हूँ'- इस भ्रम से हिप्नोटाइज्ड कर रखा है। इस 'हिप्नोटिक नॉट' या 'चिज्जड़-ग्रंथि' रूपी सम्मोहन गाँठ (Hypnotic knot) को काटे बिना लोकशिक्षक नहीं बना जा सकता है। उसे त्यागना ही पड़ेगा। सिद्धियाँ विष्ठा की तरह हेय हैं। १२ साल तक साधना करके नदी को चलकर पार करने की सिद्धि पाने से अच्छा है चार आना में नाव से ही नदी पार हुआ जाय, ईश्वर प्राप्ति से भिन्न किसी सिद्धि पर कभी ध्यान नहीं देना चाहिये। और उनकी प्राप्ति भी उनकी कृपा के बिना सम्भव नहीं है।
'अभीः' -अर्थात सम्पूर्ण भयहीन होने का एकमात्र उपाय : है अपने अनुभव से यह जानलेना कि वह स्वयं जन्म-मृत्यु रहित अखण्ड सच्चिदानन्द स्वरुप आत्मा है ! 'ब्रह्म और शक्ति अभेद हैं'- इस ज्ञान को सुनकर सीखने, देखकर सीखने तथा स्वयं संकट में पड़कर सीखने में बहुत अन्तर है। ब्रह्मज्ञान की गहराई की परख माँ जगदम्बा के राज्य में ही होती है -"पंचभूतेर फाँदे, ब्रह्म पड़े काँदे" -अर्थात पंचभूतों के फन्दे में फँसकर ब्रह्म रोया करता है ! ज्योंही सूगर, बी.पी, सोडियम, पोटैसियम कम-ज्यादा हुआ या कामिनी-कांचन के आपात सुख से मोहित हुए कि पुनः भेंड़ बनते देर न लगेगी ! यह निश्चित जानना कि ईश्वर (माँ जगदम्बा) की कृपा के बिना, माया द्वारा दरवाजा छोड़े बिना, किसी को भी आत्मज्ञान प्राप्ति और दुःख की निवृत्ति नहीं हो सकती!
30 >>>आवरण के रिश्तेदारों को बताओ वर्णाश्रम धर्म क्यों जरुरी है ? : प्राचीन काल में सामाजिक व्यवस्था के दो स्तंभ थे - वर्ण और आश्रम। जिसमें स्म्यक् प्रकार से श्रम किया जाए वह आश्रम है अथवा आश्रम जीवन की वह स्थिति है जिसमें कर्तव्यपालन के लिए पूर्ण परिश्रम किया जाए। 'आश्रमात् आश्रमं गच्छेत्' अर्थात् एक आश्रम से दूसरे आश्रम को जाना चाहिए, इस सिद्धांत को मनु ने दृढ़ कर दिया। प्रथम तीन आश्रमों ओर उनके कर्त्तव्यों के पालन के पश्चात् ही मनु संन्यास की व्यवस्था करते हैं: जीवन को सार्थक बनाने के लिए उन्होंने चार पुरुषार्थों-धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष-की अवधारणा की थी। प्रथम तीन पुरुषार्थ साधनरूप से तथा अंतिम साध्यरूप से व्यवस्थित था। मोक्ष परम पुरुषार्थ, अर्थात् जीवन का अंतिम लक्ष्य था, किंतु वह अकस्मात् अथवा कल्पनामात्र से नहीं प्राप्त हो सकता है। उसके लिए साधना द्वारा क्रमश: जीवन का विकास और परिपक्वता आवश्यक है।
इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारतीय समाजशास्त्रियों ने आश्रम संस्था की व्यवस्था की। आश्रम वास्तव में जीव का शिक्षणालय अथवा विद्यालय है। ब्रह्मचर्य आश्रम में धर्म का एकांत पालन होता है। ब्रह्मचारी पुष्टशरीर, बलिष्ठबुद्धि, शांतमन, शील, श्रद्धा और विनय के साथ युगों से उपार्जित ज्ञान, शास्त्र, विद्या तथा अनुभव को प्राप्त करता है। सुविनीत और पवित्रात्मा ही मोक्षमार्ग का पथिक् हो सकता है।
31 . >>>सद्योद्वाहा (तुरंत विवाहयोग्य) और ब्रह्मवादिनी (आजीवन ब्रह्मोपासना में लीन)
ब्रह्मचर्य आश्रम के पश्चात् व्यक्ति को यह विकल्प करने की स्वतंत्रता है कि वह गार्हस्थ्य आश्रम में प्रवेश करे अथवा सीधे संन्यास ग्रहण करे। समावर्तन से संदर्भ में ब्रह्मचारी दो प्रकार के बताए गए हैं। (१) उपकुर्वाण, जो ब्रह्मचर्य समाप्त कर गृहस्थाश्रम में प्रवेश करना चाहता था और (२) नैष्ठिक, जो आजीवन गुरुकुल में रहकर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहता था। इसी प्रकार स्त्रियों में ब्रह्मचर्य के पश्चात सद्योद्वाहा (तुरंत विवाहयोग्य) और ब्रह्मवादिनी (आजीवन ब्रह्मोपासना में लीन) होती थीं।
हमारे यहाँ दो तरहके ब्रह्मचारी होते हैं ̶ नैष्ठिक और उपकुर्वाण । जो आजीवन ब्रह्मचर्यका पालन करते हैं, वे ‘नैष्ठिक ब्रह्मचारी’ कहालाते हैं और जो विचार के द्वारा भोगेच्छा को नहीं मिटा पाते और केवल भोगेच्छा को मिटानेके लिये ही विवाह करते हैं, वे ‘उपकुर्वाण ब्रह्मचारी’ कहलाते हैं । तात्पर्य है कि जो विचार के द्वारा भोगेच्छा को न मिटा सके, वह विवाह करके देख ले, जिससे यह अनुभव हो जाय कि यह भोगेच्छा भोग भोगने से मिटानेवाली नहीं है । गृहस्थ के बाद वानप्रस्थ और संन्यास-आश्रम में जाने का विधान किया गया है । सदा गृहस्थ में ही रहकर भोग भोगना मनुष्यता नहीं है ।
गार्हस्थ्य में धर्म पूर्वक अर्थ का उपार्जन तथा काम का सेवन होता है। संसार में अर्थ तथा काम के अर्जन और उपभोग के अनुभव के पश्चात् ही त्याग और संन्यास की भूमिका प्रस्तुत होती है। संयमपूर्वक भोग ग्रहण किये बिना त्याग का प्रश्न उठता ही नहीं। वानप्रस्थ तैयार होती है। संन्यास के सभी बंधनों का त्याग कर पूर्णत: मोक्षधर्म का पालन होता है। इस प्रकार आश्रम संस्था में जीवन का पूर्ण उदार, किंतु संयमित नियोजन था।
वैदिक यज्ञ के द्वारा प्रवृत्ति मार्ग में अवस्थित मानव-मन को क्रमशः भोग-वासना रहित बनाने की चेष्टा की जाती थी, इसीलिये मनुस्मृति (अध्याय ५, श्लोक ५६) में कहा गया है -
न मांसभक्षणे दोषो न मद्ये न च मैथुने ।
प्रवृत्तिरेषा भूतानां निवृत्तिस्तु महाफला ।
मनु की इस उक्ति का अर्थ यह है कि मांस खाना, मद्यपान करना व स्री सहवास के उपभोग में दोष नहीं है। ये तो सभी प्राणीमात्रों के सहज स्वभाव की बातें हैं (Instinct) परंतु जो मनुष्य इससे आगे का विकास साध्य करता है, व तप से इन इंद्रियजन्य वासनाओं से मुक्त होता है, वह श्रेष्ठ दर्जे का मानव बनता है। अर्थात् नैसर्गिक मानवी प्रवृत्तियों पर विजय प्राप्त करना अधिक हितकारक माना गया है।
32 . >>>बौद्ध-धर्म का दुष्प्रभाव : किन्तु बौद्धधर्म आने के बाद ,वर्णाश्रम धर्म के अनुसार प्रवृत्ति मार्गी मानवमन को क्रमशः -ब्रह्मचर्य,गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास लेने की परम्परा को छोड़ दिया गया। और जो मनुष्य निवृत्तिमार्ग के अधिकारी नहीं थे उनको भी नैष्ठिक ब्रह्मचारियों का गेरुआ वस्त्र पहना दिया गया। जो सनातन धर्म उसे धीरे धीरे प्रवृत्ति से निवृत्ति में जाने में सहायता कर रहा था-बाहर से उच्छेद हो गया किन्तु भीतर ही भीतर निस्तब्ध गहरी रात्रि में निर्जन स्थानों में तन्त्रोक्त साधनाप्रणाली 'हीनयान' का प्रचलन बढ़ गया।
किन्तु तान्त्रिक अनुष्ठान पद्धति की प्रत्येक क्रिया अद्वैतज्ञान के साथ घनिष्ठ रूप से सम्बद्ध है। उदाहरणार्थ -जब तुम पूजन करने बैठते हो, उस समय सर्वप्रथम कुलकुण्डलिनी (स्वार्थमय 'अहं'-भाव) को मस्तकस्थित सहस्रार में चढ़ाकर तुम्हें ईश्वर (=माँ जगदम्बा ? जगदव्यापी विराट 'अहं' भाव) के साथ अद्वैत रूप से अवस्थान करने का चिन्तन करना पड़ता है; तदन्तर पुनः उनसे अलग होकर तुमने जीव भाव धारण किया एवं ईश्वर (माँ काली) ज्योतिस्वरूप घनीभूत होकर तुम्हारे पूज्य इष्ट देवता (श्रीरामकृष्णदेव) के रूप में प्रकट हुए और तब तुम उनको अपने भीतर से बाहर लाकर पूजन करने लगे-तुमको इस प्रकार चिंतन करना पड़ता है। इस प्रक्रिया में मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य - प्रेम के द्वारा माँ जगदम्बा के साथ एकाकार हो जाने का कैसा सुंदर प्रयास दिखाई देता है ! यह अवश्य है कि हजारों में सम्भवतः कोई एक उन्नत /साहसी साधक ही इस प्रक्रिया को ठीक ठीक अपना पाता है, किन्तु जो कोई उसका (विवेक-दर्शन का) थोड़ा प्रयास भी करता है, उसे भी (श्रेय-प्रेय) विवेक-जाग्रत रखने में बहुत सहायता मिलती हैं ! क्योंकि साधक को अपने चरम लक्ष्य का स्मरण होता रहता है।
33 . >>>तन्त्र मार्ग में वीराचार "रमणीर संगे थाके ना करे रमण।" की उत्पत्ति : प्रवृत्ति पारायण मानव-मन स्थूल रूप-रस आदि विषयों का अल्पाधिक भोग करता ही रहेगा, किन्तु यदि उसके भीतर उसकी प्रिय भोग्यवस्तु पर (नारी-शरीर पर) आन्तरिक श्रद्धा उत्पन्न की जा सके , तो वह चाहे कितना भी भोग क्यों न करता रहे, यह निश्चित है कि उस तीव्र श्रद्धा के कारण वह थोड़े ही समय में संयमादि चारित्रिक गुणों का अधिकारी बन जायेगा।
इसीलिये विवाह के समय कन्या की इन्द्रिय को '' प्रजापतेः द्वितीयं मुखं " -अर्थात सृष्टिकर्ता की सृष्टि का दूसरा मुख कहा जाता है। एतदर्थ 'गर्भं धेहि सिनीवाली' -हे सिनीवाली देवी, इस स्त्री में गर्भ उत्पन्न करें ! (सिनीवाली गर्भप्रसव की अधिष्ठात्री देवी मानी गई है ।) इसलिए कन्या की उस इन्द्रिय को पवित्र रूप से देखने का विशेष विधान किया है। तथा आदेश दिया कि " नारी का शरीर पवित्र तीर्थ स्वरुप है, अतः नारी में मनुष्य-बुद्धि को त्याग कर सर्वदा 'देवी-बुद्धि' रखनी चाहिये। और प्रत्येक नारी मूर्ति को माँ जगदम्बा की विशेष शक्ति का प्रकाश देखकर सदा उसके प्रति श्रद्धा-भक्ति करनी चाहिये। -यस्याः अंगे महेशानि (शिवस्य भार्या/महेश की पत्नी) सर्वं तीर्थानि सन्ति वै। आगे चलकर अद्वैतज्ञान लाभ के बजाय सिद्धि पाने के चक्कर में फंस कर तान्त्रिक साधनपद्धति में भूतप्रेत आदी की उपासना प्रविष्ट हो गयी।
इसीलिये वैष्णवाचार्यों ने यह निश्चय किया कि साधारण लोगों में द्वैतवाद का प्रचार ही मंगलमय है। अतः श्रीचैतन्य महाप्रभु ने साधारण जनता में यह प्रचारित किया कि 'नाम (शब्द) ही ब्रह्म है'-इस विश्वास के साथ केवल श्री भगवान का नाम (श्रीरामकृष्णदेव का गुरुप्रदत्त नाम) जप करने से ही जीव कृतार्थ हो सकता है। किन्तु उनके तिरोभाव के कुछ ही समय बाद जन्मजात रूप से प्रवृत्तिपरायण मानव-मन ने चैतन्यमहाप्रभु द्वारा प्रवर्तित शुद्ध मार्ग को भी कलुषित कर डाला। परकीया प्रेम में अपनी उपपत्नी (paramour) पर जो आन्तरिक आसक्ति होती है, उसे मातृहृदय के प्रेम में रूपान्तरित करने हेतु अपने इष्टदेव (ईश्वर माँ जगदम्बा के अवतार भगवान श्रीरामकृष्णदेव) के प्रति उसका आरोप न करते हुए स्थूल रूप से प्रकिया स्त्री को ही ग्रहण कर बैठा।
क्योंकि उसमें योग तथा भोग -इन दोनों के मिश्रित भाव को ग्रहण करने की योग्यता ही उनमे थी। यद्यपि वह ब्रह्मज्ञान पाना चाहता था किन्तु साथ ही इन्द्रिय-विषयों (मिल्क -चॉकलेट) की भोगलालसा भी उसमें विद्यमान थी। इसीलिये वैष्णव-सम्प्रदाय में कर्ताभजा, आउल, बाउल, दरवेश, साईं इत्यादि मतों का उद्भव हुआ एवं उसी के अनुरूप गुप्त साधन पद्धति प्रचलित हुई।
इन सम्प्रदायों के लोग ईश्वर या ब्रह्म को 'आलेक' (अलक्ष्य) कहते हैं। उनका यह विश्वास था कि वह 'आलेक' (माँ जगदम्बा) ही नेता या लोकशिक्षक के शुद्धसत्विक -मन में प्रविष्ट होकर उसे संचालित कर रही हैं ! ये लोग अपने नेता (कर्ता) को 'सहज' उपाधि प्रदान करते हैं। ये अपने नेता के प्रति भक्ति से ओतप्रोत होकर उन्हें ही उपास्य रूप से भजते हैं; इसीकारण इस सम्प्रदाय को 'कर्ताभजा-सम्प्रदाय' कहते हैं ! विशुद्ध मानव (माता जानकी की कृपाप्राप्त निर्विकल्प से लौटा नेता) में माँ जगदम्बा सारदा के सम्बन्ध में इनका कहना है -
"आलेके आसे, आलेके जाय.
आलेकेर देखा केउ ना पाय।
आलेक के चिनेछे जेई,
तीन लोकेर ठाकुर सेई। "
-अर्थात सब के अलक्ष्य ही वे आते हैं एवं सब से अलक्षित होकर ही वे चले जाते हैं। किसी को अलक्ष्य का दर्शन नहीं मिलता है। अलक्ष्य को जिसने जान लिया है, तीनों लोकों का वह प्रभु है। 'सहज मानव' या नेता का लक्षण है -अवतार वरिष्ठ नेता सर्वदा 'अटूट' बना रहता है, अर्थात सर्वदा रमणी के साथ रहने पर भी, धैर्यच्युत न होकर विदेह रहता है शरीर से भी कोई मतलब नहीं रखता केवल जनकल्याण में अपने जीवन को न्योछावर कर देते हैं। वे कहते हैं -"रमणीर संगे थाके ना करे रमण। " -अर्थात रमणी के साथ रहकर भी वे रमण नहीं करते हैं। तन्त्र की शिक्षा है कि 'युवा शक्ति साधक' बनें; विद्यार्थी जीवन तपस्वी जीवन माना गया है।
34 . >>>Observing the female body with divine intelligence?
नारीमूर्ति में 'लम्बोदर जननी महेशानि' बुद्धि : ( कितने लोग नारीशरीर को सास-बहु, भाभी-ननद , ससुर -बहु, देवरानी-जेठानी बुद्धि से न देखकर 'देवीबुद्धि' 'लम्बोदर जननी महेशानि बुद्धि ' से अवलोकन करने में समर्थ हैं ? माँ जगदम्बा -बुद्धि से नारी शरीर का अवलोकन :)
मान्यता के अनुसार, मां ब्रह्मचारिणी के नाम में प्रयुक्त 'ब्रह्म' शब्द का अर्थ 'तप' से है। ब्रह्मचारिणी अर्थात तप की चारिणी या तप का आचरण करने वाली। उन्हें तपस्या की देवी कहा जाता है। शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की वंदना का होता है। मां दुर्गा का यह दूसरा स्वरूप भक्तों को अनन्त फल देने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार व संयम की वृद्धि होती है। विशेष रुप से छात्रों को मां ब्रह्मचारिणी की आराधना करनी चाहिये। जगत में जितनी भी नारियाँ हैं, वे सभी साक्षात् जगदम्बा की मूर्ति हैं, सभी के भीतर जगन्माता की जगत्पालिनी तथा आनंदायिनी शक्ति का विशेष प्रकाश है।
इसलिये मानव को पवित्रभाव से नारी मात्र का ही पूजन करना चाहिये। किसी भी नारी-मूर्ति के भीतर जगन्माता माँ सरस्वती (माँ सारदा) के रूप में स्वयं विद्यमान हैं। इस तथ्य की तरफ ध्यान न रखकर स्त्री शरीर को केवल भोग्यवस्तु समझकर सकाम दृष्टि से देखने (या सास-बहु 'नापने' की दृष्टि से) देखने से जगन्माता की ही अवहेलना होती है; उससे वुड बी लीडर का बहुत बड़ा आध्यात्मिक अकल्याण होता है। इसीलिये दुर्गासप्तशती में देवगण माँ की स्तुति करते हैं -
विद्याः समस्तास्तव देवि भेदाः,
स्त्रियः समस्ताः सकला जगत्सु।
त्वयैकया पूरितमम्बयैतत्
का ते स्तुतिः स्तव्य परा परोक्ति॥
हे आदि देवि! (माँ सरस्वती) तुम्हीं ज्ञानरूपिणी हो; संसार में जितनी भी ऊँची-नीची (मारन -मोहन -उच्चाटन आदि) विद्याएँ हैं-जिनके द्वारा लोगों को नाना प्रकार का ज्ञान उदय होता है, उस ज्ञान के रूप में तुम्हीं प्रकाशित हो रही हो ! सम्पूर्ण विद्याएँ तुम्हारे ही भिन्न-भिन्न स्वरूप हैं। जगत् में जितनी भी स्त्रियाँ हैं, वे सब तुम्हारी ही मूॢतयाँ हैं। जगदम्बा! अकेली तुम्हीं समग्र जगत को पूर्ण करके उसमें सर्वत्र विराजमान हो। एकमात्र तुमने ही इस विश्व को व्याप्त कर रखा है। तुम्हारी स्तुति क्या हो सकती है? तुम तो स्तवन करने योग्य पदार्थों से परे एवं परावाणी हो। भारत में कितने ही लोग प्रतिदिन इस स्तव का पाठ तो करते हैं, किन्तु कितने लोग नारीशरीर को देवी-बुद्धि से अवलोकन करने में समर्थ हैं ? कितने युवा उन्हें मातृभाव से यथार्थ सम्मान दे पाते हैं तथा अपने हृदय में विशुद्ध आनन्द का अनुभव कर कृतार्थ मनुष्य बनने और बनाने वाले लोकशिक्षक बनना चाहते हैं ? ऐसा कौन है जो जगन्माता के विशेष प्रकाश की आधारस्वरूपा नारीमूर्ति में 'लम्बोदर जननी महेशानि' बुद्धि रखकर 'शिवबुद्धि से जीव सेवा'- करने की चेष्टा करता है ?
वैषणवचरण जी एवं गौरीपण्डित को श्रीरामकृष्णदेव में उस ब्रह्म का दर्शन हुआ था जो लोक-कल्याण साधन के लिए (पुनः सत्ययुग स्थापित करने के लिये) माँ जगदम्बा की सहायता से हर युग में अवतीर्ण होता है। गौरीपण्डित को पुनः संसार में खींचने के लिए उनके पुत्र-पत्नी तथा परिवार के लोग बार बार पत्र लिखने लगे, किन्तु वे 'ईश्वर (सत्य) को प्राप्त किये बिना पुनः संसार में नहीं लौटूँगा' प्रण करके ठाकुर से विदा लिए।
श्रीरामकृष्णदेव कहते थे " मनुष्य में ठीक ठीक इष्ट-बुद्धि के उदय होने पर तब कहीं भगवत्प्राप्ति (निर्विकल्प समाधि) होती है। वैषणवचरण कहा करता था कि जब नरलीला (नवनीदा और गुरुदेव) में विश्वास उत्पन्न होता है, तभी ज्ञान की पूर्णता (जीव -ब्रह्म में ऐक्य बोधक महावाक्य सर्वं खलु इदं ब्रह्म की अनुभूति) होती है !"
'काली' और 'कृष्ण' के सम्बन्ध कभी किसी भक्त की विशेष भेदबुद्धि को देखकर ठाकुरदेव कहते थे -" यह तेरी कैसी हीन बुद्धि है ? यह जानना कि तेरे इष्टदेव भगवान श्रीरामकृष्णदेव ही सरस्वती, काली, कृष्ण तथा चैतन्यमहाप्रभु आदि सब-कुछ बने हैं ! गौरीपण्डित कहा करता था -' (BHp or सोडियम ) देवी सरस्वती तथा श्रीरामकृष्णदेव पर जब एक बुद्धि होगी तब मैं समझूँगा कि यथार्थ ज्ञान का उदय हुआ है। " वैष्णवचरण कहता था - "मनुष्य जिससे प्रेम करता है, उसके विषय में 'इष्ट' बुद्धि रखने पर उसका मन शीघ्र ईश्वर में लग जाता है।" यह निर्देश केवल उसके सम्प्रदाय के महिलाओं के लिए था, क्योंकि उनलोगों में परकीया नायिका का भाव था। किन्तु यह उपदेश साधारण लोगों के लिए नहीं है, क्योंकि उससे धर्म के नाम पर व्यभिचार होने लगता है।
किन्तु, अपने पति, पुत्र या अन्य किसी आत्मीय को ईश्वर की मूर्ति मानकर सेवा तथा प्रेम करने में आपत्ति नहीं है। उपनिषद में याज्ञवल्क्य-मैत्रयी-संवाद में ऋषि कहते हैं -"पति के भीतर आत्मस्वरूप भगवान के विद्यमान रहने के कारण ही पत्नी के लिये पति प्रिय प्रतीत होता है। और पत्नी के भीतर आत्मा की अवस्थिति रहने तक ही पति का मन पत्नी के प्रति आकृष्ट होता है। संसार की जो वस्तुएं 'लस्ट ऐंड लूकर ' हृदय में प्रियता-बुद्धि उत्पन्न कर मानव-मन को आकृष्ट करती रहती हैं, उनके भीतर अपने प्रेमास्पद आनन्दस्वरूप इष्टदेव की विद्यमानता को देखकर उनसे प्रेम करने का उपदेश ऋषि देते हैं - ' तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा '- "इस जगत् में जो कुछ भी है वह सब ईश्वर (परमचेतना -माँ जगदम्बा के सर्वव्यापी विराट 'अहं' -बोध) द्वारा आच्छदित है। अर्थात् उसे ईश्वर ने उत्पन्न किया है और वही उसका स्वामी है।इसलिये मनुष्यों को उन सब सांसारिक पदार्थो का उपभोग त्याग और की भावना रखकर ही करना चाहिए, क्योकि ईश्वर के अतिरिक्त कोई भी इस भौतिक संपति का अधिकारी नही कहा जा सकता।" जो लोग कहते हैं की फलाँ आदमी इतनी जमीन का मालिक है, वह गलती करते है। पृथ्वी तो हमारी माता है, हम उसकी सेवा कर सकते है, उसके मालिक होने की बात कैसी ?" उभयतो वाहिनी चित्तनदी में अवस्थित षडरिपुओं के वेग को विवेक-दर्शन अभ्यास और वैराग्य का फाटक लगाकर उर्ध्वमुखी दिशा में बदला जा सकता है।
36.>>> " आउल, बाउल, (सिद्ध) दरवेश , साईँ --साईँ'एर पर आर नाई। " गृहस्थ-लोकशिक्षक या नेता संसार में कामिनी-कांचन के भीतर रहकर भी यदि उससे अनासक्त न हो जाये तब तक उसकी आध्यात्मिक उन्नति नहीं हो सकती , उस गुरु-शिष्य वेदान्त शिक्षक प्रशिक्षण परम्परा में प्रशिक्षित भावी नेताओं को उपदेश दिया जाता है -
" राँधुनी होइबि ब्यंजन बाँटीबी, हाँड़ी ना छुंइबी ताय,
सापेर मुखेते भेकेरे नाचाबी,साप ना गिलिबे ताय।
अमिय सागरे सिनान करिबी,केश ना भिजिबे ताय।। "
-अर्थात रसोइया बनकर रसोई बनाना, व्यंजनों को बाँटना, परन्तु हण्डी का स्पर्श न करना ! साँप के मुँह पर मेंढ़क को नचाना, किन्तु साँप उसे न निगले! अमृत के समुद्र में नहाना , पर केशों को नहीं भिगोना।
तन्त्र मार्ग में जिस प्रकार वीर,पशु तथा दिव्य-भाव में विभक्त किया जाता है, उसी प्रकार वैष्णव साधकों की श्रेणी है - " आउल, बाउल, (सिद्ध) दरवेश , साईँ --साईँएर पर आर नाई। " अर्थात (निर्विकल्प-समाधि) सिद्ध होने पर तब कहीं 'साँई' बनता है। ये लोग ईश्वर के (माँ जगदम्बा के) 'अरूप रूप' का भजन किया करते हैं। क्योंकि अब उनके जीवन पर केवल माँ काली का ही अधिकार रहता है। जैसा नचाती हैं -वैसा नाचता है!
" ड्याङ्ग् ड्याङ्ग् ड्याङ्ग् डाङ्गाय डिङ्गि चालाय आबार से कौन जन ? कुबीर बोले शोन शोन शोन भाव गुरुर श्रीचरण। " माँ जदम्बे के ऊपर परम् निर्भरता के साथ जमीन पर नाव चलाने में समर्थ हो -ऐसा दूसरा कौन है ? कुबीर कहता है कि सुनो, सुनी, सुनो, गुरुदेव के श्रीचरणों का चिन्तन करो। इस तरह गुरुदेव की उपासना और सबलोगों का एकत्रित होकर भजन-कीर्तन करना उनका मुख्य साधन है। इसके अतिरिक्त 3H विकास के जो 5 अभ्यास भी गुरु के निर्देशन में करने पड़ते हैं। श्रीरामकृष्णदेव कहा करते थे साधकवर्ग 'गुरु-शिष्य वेदान्त शिक्षक प्रशिक्षण परम्परा' द्वारा उन विषयों से अवगत रहते हैं। वेद-पुराणों को कानों से सुनना चाहिये और तन्त्र-साधनों का (मनःसंयोग,विवेक-प्रयोग आदि) का आचरण करना चाहिये, नेता/गुरु के निर्देशन में उनका प्रत्यक्ष अनुष्ठान करना चाहिये।
37.>>> अटूट सहज कुण्डलिनी जागरण : के लिये मनुस्मृति, न्याय और वेदान्त में भी तंत्र-पद्धति का अनुसरण : भारत में लगभग सर्वत्र ही 'मनु -स्मृति' या अन्य किसी भी स्मृति के अनुगामी लोग किसी न किसी रूप में कुण्डलिनी जागरण के लिये तान्त्रिक साधन पद्धति का ही अनुसरण करते हैं। ऐसा पाया जाता है कि न्याय-वेदान्त के प्रसिद्द विद्वान् भी आचरण में तांत्रिक-पद्धति का ही अनुसरण करते हैं। इसलिए भारतवर्ष में अत्यन्त प्राचीनकाल से गुरुदेव, आचार्य या नेताओं की उपासना विद्यमान है। ऐसा प्रतीत होता है कि उपनिषद-काल में माँ जगदम्बा के पाषाण प्रतिमाओं की उपासना बिलकुल नहीं प्रचलित थी; क्योंकि 'मातृ देवो भव। पितृ देवो भव। आचार्य देवो भव। अतिथि देवों भव।'' -यह उक्ति हमें तैत्तिरीयोपनिषद शिक्षावल्ली अनुवाक-11 से प्राप्त होती है।
38.>>>आचार्य पण्डित वैष्णवचरण : भी काछीबगान के कर्ताभजा सम्प्रदाय के नेता थे। वहाँ की कुछ स्त्रियों ने श्रीरामकृष्णदेव के इन्द्रिय-निग्रह की परीक्षा लेने के बाद उन्हें 'अटूट सहज' कहकर सम्मान किया था। किन्तु यह परीक्षा उन्हें बिना बताये ली गयी थी, इसलिये दुबारा ठाकुर वहाँ नहीं गए। पण्डित वैषणवचरण उन्हें माँ जगदम्बा का अवतार स्वीकार किया था। मातृभाव के उपासक के लिए सारी चिंता उसकी माँ को करनी पड़ती है। उसको स्वयं अपने गुजारे (योग -क्षेम ) के लिए कोई चिंता नहीं करनी पड़ती है। वह तो पानी में तूम्बे की तरह मस्त होकर पड़ा रहता है। मातृभाव का उपासक- माँ से रुस जाता है ,या थोड़े से ही कष्ट में माँ को रोकर पुकारता है। तो वह जहां भी रहती है वहीं से भागकर आती है।
39.>>>इन्देश के गौरी पण्डित : एक विशेष तांत्रिक साधक थे वे जहाँ कहीं जाते थे उच्चस्वर से " हा रे रे रे, निरालम्बो लम्बोदरजननी कं यामि शरणम्" कहते थे अर्थात् हे माता ! इस समय यदि तुम्हारी कृपा नहीं होगी तो मैं अवलंब रहित होकर किसकी शरण में जाऊंगा? वीरभाव से माता के भक्त का प्रतीक 'हा रे रे रे' मेघगम्भीर शब्द से ताल ठोकते हुए सभा में प्रविष्ट होते थे, उनकी ललकार सुनते ही सभास्थल में उपस्थित विद्वान् भय से त्रस्त और मुग्ध हो जाते थे,और उनके अंदर की शक्ति जागृत हो उठती थी।
किन्तु श्रीरामकृष्णदेव के समक्ष ज्यों उन्होंने 'हा रे रे रे'शब्द किया तत्काल उनके भीतर माँ आविर्भूत होकर उनके द्वारा गौरीपण्डित से भी उच्च स्वर में 'हा रे रे रे' शब्द का उच्चारण कराने लगी। दोनों के द्वारा 'हा रे रे रे' शब्द का उच्चारण सुनकर ऐसा लगा मानो डकैतों के आक्रमण का शोर हो रहा है। मन्दिर के दरवान लोग शीघ्रता से लाठी लेकर दौड़ पड़े ,किन्तु गौरीपण्डित ठाकुर से अधिक उच्च स्वर में उच्चारण न कर पाने के कारण चुप हो गए। उनकी वह सिद्धि चली गयी। माँ ने उसके कल्याण के लिये उसकी शक्ति को ठाकुर के अन्दर खींच लिया।
40.>>>'जितने मत हैं, उतने ही पथ हैं' -अतः कर्ताभजा आदि मत से लेकर शुद्धाद्वैत -वेदान्तमत तक सभी मतों को भगवान श्रीरामकृष्णदेव ईश्वरप्राप्ति का मार्ग कहकर स्वीकार करते थे। भैरवी ब्राह्मणी द्वारा पंचमकार की साधना, पण्डित वैषणवचरण की परकीया ग्रहण, १६ आना ईश्वरप्राप्ति का मार्ग (परमसत्य या प्रेमस्वरूप को प्राप्त करने का मार्ग ) समझकर ही की गयी थी। उसकी निन्दा करना अनुचित है। भगवान अनन्त भावमय हैं, किसी के भाव की निन्दा न करो या दूसरे के भाव को निजी कहकर अपनाने का प्रयास भी मत करो। इतना कहकर ठाकुर गया करते थे -
आपनाते आपनि थेको, जेओ ना मन कारु घरे।
जा चाबी ताई बसे पाबि, खोजो निज अन्तःपुरे।।
तीर्थगमन दुःखभ्रमण, मन उचाटन होयो ना रे।
तुमि आनन्दे त्रिवेणी-स्नाने शीतल हओ ना मूलाधारे।।
कि देखो कमलाकान्त, मिछे बाजि ए संसारे।
तुमि बाजिकरे चिनले नाको,जे एई घटेर भीतर बिराज करे।।
अर्थात हे मन तुम अपने ही अन्दर बैठे रहना (द्रष्टा मन को दृश्य मन पर ही एकाग्र किये रहना,इन्द्रियविषयों में सुख खोजने मत जाना), किसी के घर नहीं जाना। तुम्हें जो कुछ (सत्य ?) चाहिये, बैठे हुए ही वह तुमको मिल जायेगा; तुम अन्तःपुर में ही उस वस्तु (प्रेम -सत्य -माँ के चमत्कार संयोग) को ढूँढ़ो।
तीर्थगमन दुःखमय भ्रमण मात्र है, रे मन तू (अपने नेता शिवजी से मिलने कैलाश-मानसरोवर जाने के लिये) उतकण्ठित न हो। तुम आनन्दपूर्वक त्रिवेणी-स्नान (विवेकदर्शन -अभ्यास) के द्वारा मूलाधार में शीतल क्यों न बनो ? कवि कमलाकान्त जी स्वयं से कह रहे है -' तुम इस संसार (लस्ट ऐंड लूकर) रूपी 'मिथ्या बाजीगरी' को देखने में ही क्यों खोये हुए हो ? उस बाजीगर को (माँ जगदम्बा को-सर्वव्यापी विराट 'अहं'-बोध -ठाकुर, माँ, स्वामीजी को) नहीं पहचाने जो इस घट के भीतर विराजमान हैं !
41.>>>लीडरशिप तथा वभिन्न प्रकार के लीडर : गीता में भगवान किस प्रकार मनुष्य बनने और बनाने का चरित्रनिर्माणकारी 'Be and Make' आंदोलन से जुड़े रह कर 'अविचल योग ' से 'अटूट सहज' युक्त हुआ जाता है सो कह रहे हैं --
अहं सर्वस्य प्रभवो मत्तः सर्वं प्रवर्तते।
इति मत्वा भजन्ते मां बुधा भावसमन्विताः।।
(गीता १०/८)
।।10.8।। मैं संसार मात्र का प्रभव (मूलकारण) हूँ, और मुझसे ही सारा संसार प्रवृत्त हो रहा है अर्थात् चेष्टा कर रहा है -- ऐसा मेरे को मान कर मेरे में ही श्रद्धा-प्रेम रखते हुए बुद्धिमान् भक्त मेरा ही भजन करते हैं -- सब प्रकार से मेरे ही शरण होते हैं।
किस प्रकार के अविचल योग से युक्त हो जाता है सो कहा जाता है -- मैं वासुदेव नामक परब्रह्म समस्त जगत् की उत्पत्ति का कारण हूँ। और मुझसे ही यह स्थिति, नाश क्रिया और कर्मफल उपभोग-रूप विकारमय सारा जगत् घुमाया जा रहा है। इस अभिप्राय को ( अच्छी प्रकार) समझ कर भाव-समन्वित, परमार्थ-तत्त्व की धारणा से युक्त हुए बुद्धिमान् - तत्त्वज्ञानी पुरुष मुझे भजते हैं अर्थात् मेरा चिन्तन किया करते हैं।
व्यष्टि और समष्टि में जो भेद है वह उन उपाधियों के कारण है। जिनके माध्यम से एक ही सनातन परिपूर्ण सत्य प्रकट होता है। इन दो उपाधियों के कारण ब्रह्म को ही क्रमश जीव और ईश्वर भाव प्राप्त होते हैं। जैसे एक ही करेन्ट (विद्युत् शक्ति) बल्ब और हीटर में क्रमश प्रकाश और ताप के रूप में व्यक्त होती है। स्वयं करेन्ट (विद्युत्) में न प्रकाश है और न उष्णता। इसी प्रकार स्वयं परमात्मा (ब्रह्म श्रीरामकृष्णदेव) में न ईश्वर भाव (मातृभाव) है और न जीव भाव (पुत्रभाव) । जो पुरुष इसे तत्त्वत जानता है वह अविकम्प योग के द्वारा ब्रह्मनिष्ठता को प्राप्त होता है।
एक कुम्भकार कुम्भ बनाने के लिए सर्वप्रथम घट के निर्माण के उपयुक्त लचीली मिट्टी तैयार करता है। तत्पश्चात् उस मिट्टी के गोले को चक्र पर रखकर घटाकृति में परिवर्तित करता है। तीसरी अवस्था में घट को सुखाकर उसे चमकीला किया जाता है और चौथी अवस्था में उस तैयार घट को पकाकर उस पर रंग लगाया जाता है। घट निर्माण की इस क्रिया में मिट्टी निश्चय ही कह सकती है कि वह घट का प्रभव स्थान है। चार अवस्थाओं में घट का जो विकास होता है, उसका भी अधिष्ठान मिट्टी ही थी; न कि अन्य कोई वस्तु। यह बात सर्वकालीन घटों के सम्बन्ध में सत्य है। किसी भी घट की उत्पत्ति, वृद्धि और विकास उसके उपादान कारणभूत मिट्टी के बिना नहीं हो सकता। इसी प्रकार एक ही चैतन्यस्वरूप परमात्मा ईश्वर (विराट निःस्वार्थ अहं) और जीव (स्वार्थमय 'मैं'-बोध) के रूप में प्रतीत होता है। जिस पुरुष ने विवेक के द्वारा व्यष्टि और समष्टि के इस सूक्ष्म भेद को समझ लिया है; वही पुरुष अपने मन को बाह्य जगत् से निवृत्त करके इन दोनों के अधिष्ठान स्वरूप आत्मा में स्थिर कर सकता है।
मन के इस भाव को ही यहाँ इस अर्थपूर्ण शब्द भावसमन्विता (एकाग्रतासिद्ध योगी endowed with meditation.) के द्वारा दर्शाया गया है। प्रेम या भक्ति का मापदण्ड है पुरुष की अपनी प्रिय वस्तु के साथ तादात्म्य करने की क्षमता। तब वह पराभक्ति को प्राप्त भक्त कहा जाता है। संक्षेपतः प्रेम की परिपूर्णता इस तादात्म्य की पूर्णता में है। जब एक भक्त स्वयं यह अनुभव कर लेता है कि एक परमात्मा ही समष्टि और व्यष्टि की अन्तकरण की उपाधियों के माध्यम से मानो ईश्वर और जीव बन गया है! जिस भक्ति के विषय में पूर्व श्लोक में केवल एक संकेत ही किया गया था, उसी को यहाँ क्रमबद्ध करके एक साधना का रूप दिया गया है। जिसके अभ्यास से उपर्युक्त ज्ञान प्रत्येक साधक का अपना निजी और घनिष्ट अनुभव बन सकताहै।
(लीलाप्रसंग २/२६७) :
दृष्टिपूतं न्यसेत्पादं वस्त्रपूतं जलं पिबेत् ।
सत्यपूतां वदेद्वाचं मनःपूतं समाचरेत् ।‘‘
चलतेसमय आगे – आगे देखके पग धरे, सदा वस्त्र से छानकर जल पीवे, सबसे सत्य वाणी बोले अर्थात् सत्योपदेश ही किया करे, जो कुछ व्यवहार करे वह सब मन की पवित्रता से आचरण करे।’’
नेता को अपना 'अहं'-बोध भी उस विराट मन की एक तरंग के रूप में ही अनुभव होता है। उन्हें यह स्मरण रहता है कि उनके शरीर के सहारे माँ जगदम्बा स्वयं लोक-कल्याण साधन करना चाहती हैं, इसीलिये उसके 'मैं' -बोध को उन्होंने ही वापस लौटा दिया है। किन्तु निर्विकल्प समाधि से लौट आने के बाद, काम-क्रोध आदि वृत्तियाँ फिर कभी उसे अपना गुलाम नहीं बना पातीं। (यदि उस शरीर को प्रारब्ध भोगना भी हो तो भी माँ की कृपा से भक्त, वीर या हीरो के चरित्र की रक्षा हो जाती है, स्थायी रूप से कामक्रोध नहीं रहता!) जो माँ जगदम्बा (श्रीभगवान अथवा जो विराट चैतन्य) या विराट शक्ति (Energy-Sun) जगत (Matter-पंचभूत) रूप में प्रकट हुई है तथा जड़-चेतन सब के अन्दर ओतप्रोत रूप से अनुप्रविष्ट हो कर आपात-विभिन्न नाम-रूपों में अवस्थान कर रही हैं - उन्होंने श्रीरामकृष्ण को आदेश दिया - " तू भावमुखी रह। "
पाश्चत्य शिक्षा से प्रभावित 'यंग बंगाल' ने 1967 में महामण्डल के समीप आना शुरू किया। और वार्षिक युवा प्रशिक्षण शिविर में -युवा नेता (सी.इन.सी) नवनीदा के कमरे में उच्चकोटि के लोग आने लगे, सर्वदा ब्रह्म तथा माया का स्वरुप, अस्ति-भाति -प्रिय-नाम-रूप के सत्य-मिथ्या विवेक-प्रयोग -वेदान्त आदि विषयों पर दिनरात चर्चा होने लगी। जो 'अस्ति' यानि ठीक ठीक विद्यमान अस्तित्व (सत्य वस्तु , ब्रह्म) हैं, वे ही 'भाति' अर्थात प्रकाशशील हैं। यह 'प्रकाश' -अभिव्यक्त होना ज्ञान का स्वभाव है! जिस वस्तु का हमें ज्ञान है, वही हमारे समीप प्रकाशित है। अर्थात ज्ञानस्वरूप है, इसका हमें बोध हो जाता है, और तत्काल ही वह हमारे लिए प्रिय बन जाता है। अर्थात आनन्दमय स्वरुप हमारे हृदय में प्रियताबुद्धि को जाग्रत कर उसके प्रति प्रेम करने के लिये हमें आकृष्ट करता रहता है। जिस ब्रह्मवस्तु से इस जगत का -प्रत्येक वस्तु और व्यक्ति का उदय हुआ है -अस्ति -भाति- प्रिय या सत-चित-आनन्द उन्हीं का स्वरुप है। 42.>>>जीव -ब्रह्म एकत्व-बोधक सूत्रों को महावाक्य क्यों कहा जाता है ?
'उत्तरगीता' का कथन है -
'यत्र यत्र मनो याति तत्र तत्र परं पदम्।
तत्रतत्र परं ब्रह्म सर्वत्र समवस्थितम् ॥'
अर्थात ज्ञान के उदय होने पर यह अनुभव होता है कि जिस वस्तु या व्यक्ति की ओर तुम्हारा चित्त आकृष्ट होता है, उसी वस्तु तथा व्यक्ति के अन्दर परमात्मा (माँ जगदम्बा) साक्षात् विद्यमान हैं।
ब्रह्मज्ञ ऋषि कहते हैं - 'सर्वं खल्विदं ब्रह्म नेह नानास्ति किंचन'; संसार में एक सच्चिदानन्दमय ब्रह्मवस्तु के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है -किन्तु जब हम आँख उठाकर देखते हैं तो हमें 'एकमेवाद्वितीयम' ब्रह्मवस्तु का पता नहीं चलता, केवल लकड़ी, मिट्टी, घर-द्वारा, मनुष्य, गाय, अपने पराये, नामरूप आवरण के नाते-रिश्ते, मित्र-शत्रु, तथा नाना प्रकार की वस्तुएँ क्यों दिखती हैं ? यहाँ तो गलाकाट प्रतियोगिता ( या गुटबाजी) चल रही है !
पाश्चात्य राजनीति, कूटनीति से प्रेरित आतंकवाद -उग्रवाद, गुलामी के प्रभाव और विदेशी शिक्षा को देखकर हम लोग भी भटक गए और यह सोचने लगे कि क्या ऋषियों ने, तुलसीदास ने नशे में चूर होकर, क्या भांग खाकर इन बातों को देखा कि .. -'सियाराम मय सब जग जानी'? किन्तु उस 'यंग बंगाल ' को निवृत्तिमार्गी गृहस्थ नेता, ऋषि, लोकशिक्षक, पूज्य नवनीदा ने बताया - " नहीं भाइयो, यह बात नहीं है; देह-मन-वाणी से संयम तथा पवित्रता के (विवेक-दर्शन के) अभ्यास द्वारा तुम उभयतोवहिनी चित्तनदी के प्रवाह को नियंत्रित कर एकाग्र चित्त बनो, अपने चित्त चंचलता को मनःसंयोग -पद्धति द्वारा दूर करो, तभी वेदान्त के महावाक्यों को समझने और जगत को 'सियाराम मय' देखने में समर्थ होंगे।
'यह जगत तुम्हारे ही हृदयस्थ भावों का घनीभूत प्रकाश है'- इस परम् सत्य को तुम स्वयं भी देख सकोगे। तुम यह देख और समझ पाओगे कि तुम्हारे भीतर अपना -पराया का भाव (स्वार्थमय अहं भाव) रहने के कारण ही जगत में भी तुमको इतनी विभिन्नतायें (नाना प्रकार के अहं भाव) दिखाई दे रही हैं।
" हमारे भीतर अवस्थित हमारा मन ही हमारे स्थूल शरीर को तोड़ता, बनाता तथा नवीन रूप में निर्माण करता रहता है-इस बात को हम जानते हुए भी नहीं जानते हैं, सुनकर भी विश्वास नहीं करते हैं। हमारे ऋषि पूर्वजों की प्रमुख शिक्षा या वेदान्त का महावाक्य है -'सर्वं खल्विदं ब्रह्म नेह नानास्ति किंचन' किन्तु पाश्चात्य भोगवादी संस्कृति से प्रभावित आधुनिक युवा पूछते हैं, क्या इस वेदान्त ज्ञान से हमारे इन्द्रिय भोग-सुख में वृद्धि हो सकती है ? ऋषि कहते हैं राम और काम एक साथ कैसे रह सकते हैं ? एक ही आधार में योग और भोग कैसे रह सकते हैं, क्योंकि दोनों परस्पर विरोधी भाव हैं।
श्रीरामकृष्णदेव तो त्यागियों के बादशाह हैं, सुषुप्ति अवस्था में भी हाथ से धातु का स्पर्श होते ही हाथ जड़ हो जाता और डंक जैसा भयंकर यातना का अनुभव होता था, रमणी शरीर को देखते ही जगतजननी माँ जगदम्बा की साक्षात् प्रतिमूर्ति दिखती थी। मारवाड़ी लक्ष्मीनारायण द्वारा 10,000 देने की बात को सुनकर भी मन में कष्ट का अनुभव होता था। मथुरबाबू द्वारा सम्पत्ति देने के प्रस्ताव को सुनकर भी यातना होती थी। भोगलोलुप संसारी मानव वेदान्त ज्ञान को क्यों सुनेंगे ?
इसीलिये स्वामीजी ने 3 जुलाई, 1897 को लिखित पत्र में गहस्थों के लिये मध्यम-मार्ग पर चलने का परामर्श देते हुए उपनिषद वाक्य को उद्धृत करते हुए कहा है -"न कर्मणा न प्रजया धनेन त्यागेनैके अमृतत्वमानशुः" - "इत्यत्र त्यागेन वैराग्यमेव लक्ष्यते।" Here, by the word renunciation Vairagya is referred to. It may be of two kinds, with or without purpose. If the latter, none but worm-eaten brains will try for it. But if the other is referred to, then renunciation would mean the withdrawal of the mind from other things and concentrating it on God or Atman. The Lord of all cannot be any particular individual. He must be the sum total. One possessing Vairagya does not understand by Atman the individual ego but the All-pervading Lord, residing as the Self and Internal Ruler in all.'उस परमतत्व (अमरत्व) को न तो कर्म के द्वारा, न धन के द्वारा और न वंश-विस्तार करके ही प्राप्त नहीं किया जा सकता। 'त्याग' अर्थात कामिनी-कांचन में लालच को कम करते जाना ही एक ऐसा मार्ग है, जिसके द्वारा (प्रवृत्ति और निवृत्तिमार्गी दोनों प्रकार के) ब्रह्मज्ञानियों ने अमृत को प्राप्त किया है। यहां, त्याग शब्द का अर्थ संन्यास नहीं वैराग्य ही समझना चाहिये। अनुसार त्याग अर्थ वैराग्य है यह समझ में आ जाता है ! वास्तव में मानव जातिके मार्गदर्शक नेता (श्रीरामकृष्णदेव) के प्रबल मानसिक भाव के कारण उनके शरीर और हावभाव का भी परिवर्तन हो जाता है। पेज -२६१/
साइंटिस्ट (जे.सी.बोस) ने जब यह कहा कि मैं यंत्र की सहायता से तुम्हें यह दिखा रहा हूँ कि-पेड़-पौधों में भी प्राण होते हैं, बिलकुल हमारी तरह। वे भी रात ... वे भी अन्य प्राणियों की तरह खाते-पीते, सोते-जागते, हँसते-रोते, काम करते और आराम करते हैं। प्राणियों के समान पेड़-पौधे भी श्वसन की क्रिया करते हैं; वृक्षों को भी प्राण-स्पंदन का अनुभव हो रहा है। एक सर्वव्यापक प्राण-पदार्थ (चैतन्य -गॉड पार्टिकल) लकड़ी- ईंट,सोना -चाँदी, वृक्ष-लता, मनुष्य-पक्षी, सभी के भीतर समान रूप से विद्यमान रहकर विभिन्न प्रकार से प्रकाशित हो रहा है। अठारहवीं सदी में कई वैज्ञानिकों के प्रयासों से यह स्पष्ट हो पाया था कि पेड़-पौधे हवा की मदद से एक क्रिया और करते हैं। उस क्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं और उसमें पेड़-पौधे कार्बन डाईऑक्साइड तथा पानी की क्रिया से शर्करा और ऑक्सीजन का निर्माण करते हैं। प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बहुत तेज़ गति से होती है। सुबह होने के साथ ही तमाम पत्तियाँ कारखानों की तरह काम करना शुरू कर देती हैं और कार्बन डाईऑक्साइड और पानी की क्रिया से शर्करा बनाने लगती हैं। प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के लिए प्रकाश ज़रूरी है। दूसरी बात यह है कि यह क्रिया पेड़-पौधों के सिर्फ उन भागों में होती है, जहाँ क्लोरोफिल होता है।इसके आधार पर दो बातें साफ हैं। प्रकाश संश्लेषण अधिकांश पौधों में सिर्फ पत्तियों तक सीमित होता है और रात में नहीं होता। तब आधुनिक जगत ने यह विश्वास कर लिया। किन्तु हमारे ऋषियों ने तो यह बात बहुत पहले बता दी है।
महर्षि मनु जी ने “मनु स्मृति”- प्रथम अध्याय (सृष्टि उत्पत्ति एवं धर्मोत्पत्ति विषय) १/४९ में वृक्षों के बारे में लिखा है कि-वृक्षों में भी अंतश्चेतना होती है -वृक्षों में भी आत्मा होती है। जैसे मनुष्यों से उसी जाति की, उसी नस्ल की आगे वृद्धि होती है, ऐसे ही वृक्षों में भी होती है। इससे सिद्ध होता है कि उनमें भी जीवन है, उनमें भी आत्मा है। वे आंतरिक सुख-दुख भोगते हैं, लेकिन बाहर के स्थूल सुख-दुःख नहीं भोगते। वृक्ष, पेड़-पौधे, वनस्पति आदि भोग योनि हैं। इनके अन्दर इच्छा, द्वेष, प्रयत्न आदि सारे गुण होते हैं। लेकिन वे थोड़ी बेहोशी की अवस्था में है, नशे में हैं, पर आत्मा तो है न उनमें।
तमसा बहुरूपेण वेष्टिताः कर्महेतुना ।
अन्तःसंज्ञा भवन्त्येते सुखदुःखसमन्विताः ।
(मनुस्मृति - १/४९)
अर्थात् (कर्महेतुना) पूर्वजन्मों के कर्मों के कारण (बहुरूपेण तमसा) बहुत प्रकार के तमोगुण से (वेष्टिताः) संयुक्त या घिरे हुए (एते) ये स्थावर जीव (अन्तः – संज्ञाः भवन्ति) आन्तरिक चेतना वाले (जिनके भीतर तो चेतना है किन्तु बाहरी क्रियाओं में प्रकट नहीं होती) होते हैं (सुख – दुःखसमन्विताः) और सुख – दुःख के भावों से युक्त होते हैं । जैसे मूर्च्छित प्राणी में चेतना होते हुए भी सुख दुःख का ज्ञान नहीं होता है !
अत्याधिक तमोगुण के कारण चेतना और भावों का प्रकटीकरण नहीं हो पाता। अतः वृक्षों के साथ सुख दुःख का व्यवहार नहीं है ! सुख दुःख अनुभूति उसी को होती है जो पंचेंद्रियों से संयुक्त होता है और उन इन्द्रियों के साथ उनके विषय का सम्बन्ध होता है, अन्यथा नहीं ! वे वृक्षादि सुख-दुःख से युक्त हैं। अर्थात इनके भीतर चेतना तो होती है किन्तु चार प्राणियों के समान बाहरी क्रियाओं में प्रकट नहीं होती।
हमलोग जे.सी.बोस को वैज्ञानिक मानते उनकी इस बात को स्वीकार तो कर लेते हैं, पर यह भी पूछते हैं कि इस ज्ञान से हमें क्या लाभ है ? साइंटिस्टों ने विद्युत्-शक्ति, वाष्पशक्ति, से कलकारख़ाना लगाकर इन्द्रिय-भोगों का मुख्य आधार अर्थोपार्जन में अभूतपूर्व वृद्धि करके दिखला दिया है। डायनामाइट के आविष्कार से कितना धन कमाया जा रहा है ! किन्तु ठाकुरदेव गया करते थे - " जहाँ में जब तू आया सभी हँसते तू रोता था।
बसल कर जिन्दगी ऐसी सभी रोवै तू हँसता जा।।"
राम भजा सो जीया रे जग में, राम भजा सो जीया रे। सन्त वही जो रामरस चाखे, जो विषय-रस चाखा सो क्या रे ? पुत्र वही जो कुल को तारे और जो सब पुत्र हैं सो क्या रे ? राम बिना मेरा कोई नहीं तारणवाला रे ! " साधु लोग चोरी,नारी और झूठ -इन तीन से सदा अपने को बचाने का उपदेश देते हैं।
सब जग ईश्वररूप है भलौ बुरौ नहिं कोय।
जाकी जैसी भावना तैसो ही फल होय।।
कह, बाबाजी! संसार कैसा (है)?
कह,बेटा ! आप(स्वयं) जैसा।
स्वयं अच्छा है तो संसार भी उसके लिये अच्छा है,स्वयं बुरा है तो संसार भी बुरा है।
सत्य बचन आधीनता परतिय मातु समान।
एतै पर हरि ना मिलै (तो) तुलसीदास जमान।
शब्दार्थ- सत्य बोलने, परायी स्त्री को माँ जगदम्बा की मूर्ति मानकर सम्मान करने तथा, आधीनता का अर्थ है माँ जगदम्बा की शरणागति, ठीक ठीक यन्त्र मानने का भाव, अपने को माँ का यन्त्र मानने से स्वार्थमय अहंकार (कच्चा 'मैं'-बोध) का नाश हो जाता है, तथा ईश्वर की प्राप्ति होती है। यदि ईश्वर प्राप्ति न हुई तो जमान होंगे सन्त तुलसीदास ! (जमानत,जिसकी जमानत चलती हो,जिम्मेदारी लेनेवाला).
प्रतिसप्ताह किसी न किसी भक्त के घर श्रीरामकृष्णदेव प्रायः जाया करते थे, नियमित रूप से जब कोई वुड बी लीडर उनके समीप नहीं पहुँच पाता था, और किसी के द्वारा उसका कुशल-समाचार नहीं मिलता था तब कृपामय श्रीरामकृष्णदेव 'नेता' स्वयं उसे देखने जाते थे। जिस दिन वे जिसके घर जाते थे उस दिन का गाड़ी-किराया वह भक्त स्वयं देता था या रसददार लोग चुकाया करते थे।
43. >>> भावमुखी अवस्था में रहना क्या है ? चित्त की परिपूर्ण एकाग्रता की सहायता से समाधिभूमि अधिरूढ होते ही साधारण बाह्यज्ञान का लोप हो जाता है। साधारण लोग समझते हैं कि यह बेहोशी बीमारी है। राजस्थान के पण्डित नरायणशास्त्री ने वेदान्तोक्त सप्तभूमि का अध्यन किया था। उन्हें महामहोपाध्याय की उपाधि प्राप्त थी, किन्तु नाम-यश उन्हें तुच्छ प्रतीत होने लगा। वे यह जानते थे कि क्रमशः निम्न से उच्च तथा उच्चतर भूमि में ज्यों-ज्यों मन आरूढ़ होता है, त्यों-त्यों अपूर्व से भी अपूर्व अनुभव तथा दर्शनादि होते रहते हैं। निर्विकल्प समाधि में सच्चिदानन्द ब्रह्मवस्तु की साक्षात् उपलब्धि होने पर मानव के युगयुगान्तर का संसार-भ्रम एक क्षण में तिरोहित हो जाता है, वह मनुष्य सदा के लिये डीहिप्नोटाइज्ड हो जाता है। ऐसे नेता से ही ब्रह्मसाक्षात्कार प्राप्त करने का उपाय सीखना चाहिये। मृत्यु का कोई ठिकाना नहीं, किसे पता कब यह शरीर चला जाये ? अतः इसी शरीर में ईश्वर का दर्शन करना चाहिए।
माइकेल मधुसूदन दत्त उनसे मिलने आये। शास्त्रीजी ने उनसे स्वधर्म त्यागकर ईसाई धर्म अपनाने का कारण पूछा। उत्तर में माइकेल ने कहा कि पेट के लिए ही उन्होंने धर्मान्तरण किया था। ठाकुर ने माइकेल को भगवद्भक्ति ही संसार में एकमात्र सार वस्तु है -इस बात की उन्हें शिक्षा दी। पण्डित पद्मलोचन, स्वामी दयानन्द सरस्वती को देखने गए, (वे भ्रमणार्थ बंगाल आये थे सिंती के एक बगीचे में ठहरे थे ,उस समय आर्यसमाज की स्थापना नहीं हुई थी) तो कहा -वक्षस्थल लाल है, कुछ शक्ति प्राप्त हुई है, पर अभी वैखरी स्थिति है, वह व्याकरण का प्रयोग कर शास्त्रों के बातों की वह गलत व्याख्या कर रहा था; इसको अपना कोई मत चलाना है, स्वयं कुछ करना है ; इस प्रकार का अहंकार उसके अन्दर विद्यमान है।इसके अतिरिक्त ठाकुर महर्षि देवेन्द्रनाथ, ईश्वरचन्द्र विद्यासागर आदि को भी देखने गए थे। पेज/३३० / किन्तु श्रमद्भागवत ११/९/२२ एकाग्रता का फल -'ईश्वरलाभ' में कहा गया है -
यत्र यत्र मनो देही धारयेत् सकलं धिया।
स्नेहाद् द्वेषाद् भयाद् वापि याति तत्ततसरूपताम्।।
अर्थःदेहधारी जीव प्रेम, द्वेष या भय से जिस-जिस वस्तु में बुद्धिपूर्वक अपना मन एकाग्र करता है, उन-उन पदार्थों से वह एकरूप हो जाता है।
[भारती तीर्थ स्वामिना विरचितः॥ दृग्दृश्यविवेकः अथवा वाक्यसुधा ॥
अस्ति भाति प्रियं रूपं नाम चेत्यंशपञ्चकम् ।
आद्यत्रयं ब्रह्मरूपं जगद्रूपं ततो द्वयम् ॥ २०॥
ब्रम्ह को 'अस्ति भाति प्रियम्' कहा गया है |अस्ति का अर्थ है सर्वव्यापी , भाति का अर्थ है दीप्ति और प्रियम् का अर्थ है प्रेम। हम कहते हैं , यह शेर है , यह पक्षी है और यह मनुष्य है। इस प्रकार भेद केवल नाम और आकार मे है , परन्तु वह जो 'है ' वह सब स्थान पर सब समय उपस्थित है। उसी को कहते हैं 'अस्ति' अर्थात सर्वव्यापी। यह कहने के लिए कि कोई वस्तु है , अस्तित्व मे है , ऐसा कहने के लिए किसी देखने वाले की -द्रष्टा की -आवश्यकता होती है। [अभी हमारे भावनेत्र कहाँ खुले हैं जिससे हमें बाहर भी जीते-जागते 'रामलला' (शिव जी) का दर्शन प्राप्त हो। ]
यह बुद्धि जो देखती है। जिस वस्तु के कारण देखा जाता है उसका नाम 'भाति' है। "मै देखता हूँ " "मै सुनता हूँ " "मै चाहता हूँ " ऐसा कहने वाला भी कोई अवश्य होना चाहिए। वही है 'प्रियम्।' ये तीनों ही प्रकृति के गुण हैं। 'प्राकृतिक आत्मा। ' इन्ही तीनों को 'सत् चित् आनन्द' भी कहते हैं | हमें पर्दे पर एक चित्र दिखाई देता है , वह पर्दा 'अस्ति' है और जो उजाला उन चित्रों को दिखाता है वह 'भाति' और 'प्रियम्' | नाम और आकार वाले चित्र आते हैं और जाते हैं | यदि कोई उन्हें देखकर उपेक्षित कर देता है तो भी वह पर्दा जिस पर चित्र आ रहे थे, वैसा ही रहता है | हम परदे पर चित्रों को एक छोटी सी लाईट की सहायता से देख पाते हैं | यदि वह अँधेरा एक बहुत अधिक प्रकाश से हटा दिया जाए तो क्या चित्र दिखाई देंगे ? सारा स्थान उजाले से आलोकित हो जाएगा | ठीक उसी प्रकार यदि हम चित्त नाम की छोटी सी रोशनी से देखें तो वह अनेक रंगों से भरा हुआ दिखेगा | किन्तु यदि हम उसे आत्मज्ञान की महान ज्योति मे देखेंगे तो पता चलेगा कि यह एक अनवरत सार्वभौम उजाला ही है , और कुछ भी नहीं |- रमण महर्षि]
जिस वस्तु (देवी सरस्वती) का हमें ज्ञान नहीं है , वह हमारे समीप अप्रकाशित है ! पेज -३२३/
श्रीरामकृष्णदेव के आविर्भाव से पहले तक बंगाल में वेदान्त चर्चा बहुत विरल थी। वर्दवान की राजसभा में एक बार बहस छिड़ गया कि 'शिव बड़े हैं या विष्णु ?' शैव तथा वैष्णव दोनों पक्षों में द्वंद्व होने लगा। अन्ततोगत्वा राजसभा के प्रधान सभापण्डित पद्मलोचन ने आकर कहा -" मेरे पुरखों में से किसी ने न तो शिव को देखा है न विष्णु को। अतः कौन बड़े और कौन छोटे हैं -यह मैं कैसे कह सकता हूँ ? किन्तु यदि शास्त्रों की बात सुनना चाहो तो यही कहना होगा कि शैव-शास्त्रों में शिव को बड़ा कहा गया है, तथा वैष्णव शास्त्रों में विष्णु को श्रेष्ठ कहा गया है। अतः जिसके जो इष्ट हैं, उसके लिये वही देवता अन्य सभी देवताओं से श्रेष्ठ हैं। " ऐसे ईश्वरभक्त और महापण्डित का नाम लोकपरम्परा से पूरे बंगाल में फ़ैल चुका था। श्रीरामकृष्णदेव उनसे मिलने गए,पण्डित जी वेदान्त के महावाक्यों पर चिंतन मनन और तन्त्रोक्त साधनप्रणाली का अभ्यास बहुत दिनों से करते आ रहे थे। साधना से प्रसन्न होकर उनकी इष्टदेवी ने उन्हें वरदान दिया था। पण्डितजी की इष्टदेवी ने एकान्त में, उनके हृदय में यह प्रेरणा दी थी कि 'एक लोटा और एक गमछा' का प्रयोग करने के बाद राजसभा में जब कुछ बोलेंगे तो, उनकी विचारशक्ति, शास्त्रज्ञान, प्रतिभा-शक्ति जागृत हो जायेगी और सभा में वे विजयी होंगे। पण्डितजी ने इस बात को कभी किसी से कहा नहीं था, यहाँ तक कि अपनी पत्नी से व्यक्त नहीं किया था। किन्तु माँ जगदम्बा की कृपा से ठाकुर ने इस बात को जान लिया ( बाएँ हाथ की वैराग्य-मुट्ठी?) और एक दिन उनके लोटा और गमछा को छुपकर रख दिया। जब वे यह अनुभव किये कि श्रीरामकृष्णदेव ने जानबूझकर वैसा किया है, तब वे इष्टबुद्धि से उनकी स्तुति करने लगे और उन्हें युगावतार (मानवजाति के आधुनिक मार्गदर्शक नेता) मानकर उनके प्रति भक्ति करने लगे!
'भावमुख में अवस्थित नेता' (अपने को अवतार नहीं माँ जगदम्बा का यन्त्र समझता है !) जीवितकाल को ही सत्य मानने वाला भोग-लोलुप पाश्चात्य जड़वाद युवाओं को शंशयी और नास्तिक बना रहा था। धर्म को स्थापित करने के लिये नेता को अवतरित होना पड़ा। श्रीरामकृष्णदेव ने दिखलाया कि हिन्दू और मुसलमान दोनों के ही धर्म सत्य हैं। दोनों एक ही ईश्वर के भिन्न-भिन्न भावों की उपासना कर विभिन्न मार्गों से अग्रसर हो आगे चलकर उसी प्रेमस्वरूप (अल्ला या ईश्वर) के साथ प्रेम में एकाकार हो जाते हैं !३३४ / उस सत्य की आधारशिला पर खड़े होकर बहुत दिनों के वादविवाद को भूलकर दोनों परस्पर प्रेमालिंगन में आबद्ध होंगे। तथा समय आने पर पाश्चात्य- देशवासी जो संन्यासी नहीं हैं; वे भी स्वामी विवेकानन्द की शिक्षा -' गृहस्थों के लिये त्याग का अर्थ वैराग्य है' गीता १२/१२ के मर्म को समझकर स्वीकार कर लेंगे कि- 'वैराग्य या क्रमशः लालच को कम करते जाने में ही शान्ति निहित है ! ठाकुर द्वारा क्षुद्र 'व्यष्टि अहं'-भाव को माँजगदम्बा के सर्वव्यापी 'विराट अहं' -भाव में विकसित कर लेना ही उनका भावमुखी अवस्था में रहना है। भारत के राष्ट्रीय आदर्श त्याग और सेवा को समर्पित महामण्डल का व्यावहारिक वेदान्त 'BE AND MAKE ' आन्दोलन ही इक्कीसवीं सदी में एक सार्व-भौमिक धर्म का रूप धारण कर लेगा !
'ध्यानात् कर्मफल-त्यागः त्यागात् शान्तिः अनन्तरम् ॥
।।12.12।। अभ्यास से शास्त्र-ज्ञान श्रेष्ठ है, शास्त्रज्ञान से ध्यान श्रेष्ठ है, और ध्यान से भी सब कर्मों के फल का त्याग श्रेष्ठ है। कर्मफलत्याग से तत्काल ही परमशान्ति प्राप्त हो जाती है। शान्ति प्राप्त करने के लिये एक दिन पृथ्वी के सभी धर्म-सम्प्रदायों को श्रीरामकृष्णदेव के उदारमत- Be and Make ' को ग्रहण करना होगा।
भावमुख में अवस्थित नेता भावरूप से उनके भीतर प्रविष्ट हो समस्त संकीर्णताओं की सीमा को लाँघकर अपने नवीन साँचे,'5 अभ्यास द्वारा '3H' में विकसित मनुष्य' (वैराग्य-सम्पन्न हृदयवान मनुष्य) के साँचे में ढाल कर एक अपूर्व एकता के सूत्र में आबद्ध करेंगे ! पूज्य नवनी दा के अन्तर्धान के बाद यह अमोघ भाव 'मनुष्य-निर्माण आन्दोलन' की गति को कौन रोक सकता है ? भारत के 'गुरु-शिष्य वेदान्त शिक्षक प्रशिक्षण परम्परा में प्रशिक्षित गृहस्थ किन्तु वैराग्य- सम्पन्न आध्यात्मिक नेताओं का बहुत बड़ी संख्या में निर्माण होगा। ३३६/
" लोकशिक्षा देने या साधारण लोगों का 'यथार्थ-शिक्षक' मार्गदर्शक नेता बनने के लिए कैसा होना आवश्यक है, इस सम्बन्ध में ठाकुर कहा करते थे " आत्महत्या एक नहरनी के द्वारा की जा सकती है, किन्तु दूसरों पर विजय प्राप्त करने के लिये ढाल, तलवार की आवश्यकता होती है। नेता को मनःसंयोग आदि ५ अभ्यास सीख कर साधारण लोगों की अपेक्षा अधिक शक्ति-सम्पन्न होना पड़ता है। शक्ति के कारण ही नेता - अवतार, सिद्धपुरुष तथा जीव में भेद है। विवेकज-ज्ञान प्राप्त नेता की अतीन्द्रिय सूक्ष्म दृष्टि खुल जाती है, जिसके कारण वे दूसरों के हृदयगत भावों को ठीक ठीक समझकर, उनके सुखदुःख के प्रति सहानुभूति संपन्न होकर उसके विकास और प्रगति का मार्ग (प्रवृत्ति से निवृत्ति मार्ग) पर आरूढ़ कर देते हैं। नेता में असाधारण योगदृष्टि और साधारण बाह्यदृष्टि अर्थात देवभाव तथा मनुष्यभाव का सम्यक विकास एक साथ देखा जा सकता है। रूप -रस आदि की ओर ध्यान नहीं देना चाहिये, भावों को जुगाली करके पचा लेना पड़ता है। ललित विस्तार/१९.५७ में कहा गया है -
‘इहासने शुष्यतु मे शरीरम्, त्वगस्थि मांसं प्रलयं च यातु।
अप्राप्य बोधि बहुकल्प दुर्लभाम्, नैवासनात् कायमतश्च लिष्यते।’
अर्थात् भले ही मेरा शरीर सूख जाय, हड्डियाँ मांस छोड़ दें, चाहे प्रलय ही क्यों न आ जाय; जब तक 'जब तक मुझे सत्य के दर्शन नहीं होते, दुर्लभ बोधि (आत्मज्ञान) कैवल्य को प्राप्त न कर लूँगा, इस आसन से नहीं उठूँगा, अर्थात् तब तक मैं प्रत्याहार-धारणा का अभ्यास करूँगा। नेता को यही करना होगा। वैराग्य पाने के लिये बुद्धगया नहीं जाना होगा।
" चारों कोने में चक्कर लगा आओ, अपने आप पता चल जायेगा, कि कहीं भी (कुम्भ के मेले में भी)कुछ (यथार्थ धर्म) नहीं है; जो कुछ है -वह (अपने शरीर को दिखला कर) यहीं है ! " अर्थात प्रत्येक के भीतर ईश्वर विद्यमान हैं, अपने हृदय में अवस्थित उन ईश्वर के प्रति अपनी भक्ति या प्रेम को उद्दीप्त या
जागृत किये बिना बाहरी स्थानों में भ्रमण करने से कुछ भी लाभ नहीं होता। " जिसका यहाँ है उसका वहाँ भी है, जिसका यहाँ नहीं है, उसका वहाँ भी नहीं है ! "
" भक्त बनना है तो भक्त बनो, बोका क्यों बनते हो ? दुकानदार व्यापार करने बैठा है -धर्म करने नहीं, उसकी बातों में आकर धोखे से छेद वाली कड़ाही क्यों खरीदा ?
कालना में वर्दवान राजवंश का १०८ शिवमन्दिर है, वहाँ के प्रसिद्द साधु ८० वर्षीय 'भगवानदास बाबाजी' का ज्वलन्त वैराग्य तथा भगवत्भक्ति : भावमुख श्रीरामकृष्णदेव द्वारा 'महाप्रभु चैतन्य के आसन' पर अधिकार करना उचित था या अनुचित ? वाक्युद्ध होने लगा। भगवानदास बाबाजी ने सुना तो वे भी नाराज हुए। उनसे मिलने श्रीरामकृष्णदेव स्वयं कालना गए। भगवानदास बाबाजी उस समय किसी पर क्रोधित होकर उसकी कण्ठी छीन कर वैष्णव सम्प्रदाय से ही निकाल देने की बात कह रहे थे। साथ ही कह रहे थे -लोकशिक्षा के निमित्त ही मैंने अभीतक माला-तिलक का परित्याग नहीं किया है ? यह सुनते ही सरलस्वभाव 'अटूट सहज ' श्रीरामकृष्ण देव के लिए, (आम संसारी की भाषा में 'तपाकि' 'सनकी' 'रेस' रामकृष्ण ) अपने हृदय के असन्तोष को दबाकर चुपचाप बैठे रहना सम्भव नहीं हो सका। तत्काल उठकर खड़े हो गए और बोले - "" अच्छा, अभी तक तुम्हारे भीतर इतना अहंकार भरा है ? और तुम दूसरों को लोक-'शिक्षा' =शीक्षा दोगे ? दूसरे को निकाल दोगे ?(नेता अर्थात माँ जगदम्बा का यन्त्र होकर भी;) 'तुम' -त्याग तथा ग्रहण करना चाहते हो ?(amit, mnt, pmd, rnd, vrnd, viksd, rjt, kjn, को महामण्डल से निकाल दोगे, या किसी को नेता बना दोगे ?) Man cannot really help the world God alone does that." लोकशिक्षा देने वाले तुम कौन हो ? उनके सिखाये बिना तुम सिखाना चाहते हो ?(जिन माँ जगदम्बा का यह संसार है वे ही किसी को अपना यंत्र बनाये वे किसी को अरुणाभ सिग्रेट से या प्रवृत्ति से निवृत्ति में आने का उपाय सीखा सकते हैं!)
-उस समय ठाकुर ? को अपने कपड़ों का भी होश नहीं था -उनका मुखमण्डल एक दिव्यतेज से उद्भासित हो उठा था! तब (वैष्णव-सम्प्रदाय के तात्कालीन ठेकेदार नेता) भगवानदास बाबाजी ने यह हृदयङ्गम कर लिया कि इस संसार में वास्तव में ईश्वर या माँ जगदम्बा के अतिरिक्त दूसरा और कोई कर्ता 'अटूट-सहज' नहीं है ! सच्चे नेता श्रीरामकृष्णदेव ने ऐसा-'आर यू अ बीस्ट ?' कहकर -विनम्र और विनीत नेता में परिवर्तित कर दिया। बाद उन्हें पता चला कि ये ही वह परमहंस थे जो चैतन्यदेव के आसन पर आरूढ़ हुए थे !'अहंकृत मानव' (संसारी, हिप्नोटाइज्ड या मोहग्रस्त मानव) भले ही यह सोचता रहे कि वही समस्त कार्यों को कर रहा है , किन्तु यथार्थ में वह उतना ही कर पाता है जितना करने का अधिकार माँ ने दिया है ! माँ के भक्त या हीरो को यह बात क्षणभर के लिए भी नहीं भूलनी चाहिये, अन्यथा पतन होने की सम्भावना है।
लीडरशिप -'सम्भवामि युगे युगे': यदि ब्रह्मज्ञपुरुष (विवेकज ज्ञान से सम्पन्न पुरुष ) सर्वज्ञ होते हैं तो फिर इस जड़ विज्ञान "H20=Water" -में वे इतने अज्ञ क्यों थे? जिस तरह केवल एक चावल के दाने को उठाकर देखने से ही यह पता चल जाता है;हांड़ी का पूरा चावल ठीक तरह से पका है या नहीं ? उसी तरह संसार के दो-चार वस्तुओं को परखकर देखने से ही यह पता चल जाता है कि यह संसार अविनाशी है या नश्वर है? नित्य है या अनित्य ? सत् है या असत् ? मनुष्य,गाय, वृक्ष जिसका जन्म हुआ मृत्यु भी हुई, यह देखकर तुमको क्रमशः यह ज्ञान हुआ कि जिस वस्तु का भी 'नाम-रूप' है उसकी यही गति है ! सूर्य-चन्द्र-पृथ्वी की भी (नैमित्तिकप्रलय:वेदांत के अनुसार प्रत्येक कल्प के अंत में होने वाला तीनों लोकों का क्षय या पूर्ण विनाश हो जाना नैमित्तिक प्रलय कहलाता है।) यही स्थिति है। इस तरह तुम जब अपने अनुभव से (आत्यन्तिक प्रलय: योगीजनों के ज्ञान या विवेकज-ज्ञान के द्वारा ब्रह्म में लीन हो जाने को कहते हैं। अर्थात मोक्ष प्राप्त कर या डीहिप्नोटाइज्ड होकर उत्पत्ति और प्रलय चक्र से बाहर निकल जाना ही आत्यन्तिक प्रलय है।) यह जान गये कि समग्र संसार ही नश्वर है। समग्र संसार का यही स्वभाव है ! जैसे ही तुम्हें इस सत्य का ठीक-ठीक बोध होगा कि यह संसार (नाम-रूप) अनित्य, असत्, नश्वर है; वैसे ही तुम इस नश्वर जगत से प्रेम करना छोड़ दोगे ! 'कामिनी -कांचन' के प्रति हृदय की घोर आसक्ति को त्यागकर, उनके प्रति लालच को त्याग कर वासनारहित (वैराग्य सम्पन्न) हो जाओगे। ज्यों ही तुम विषयों में आसक्ति को त्याग दोगे त्योंही जगत्कारण ईश्वर (माँ जगदम्बा) का साक्षात्कार होगा। इस तरह जिसे ईश्वर-दर्शन (निर्विकल्प समाधि -विवेकज ज्ञान) हो गया वह सर्वज्ञ बना या नहीं -तुम्हीं बताओ! " -पेज ३७४/ किसी पदार्थ के आदि, मध्य तथा अन्त को देखना तथा जहाँ से उसकी उत्पत्ति हुई है, उसे देखने या जानने को ही हम उस पदार्थ का ज्ञान कहते हैं।
जिन्हें इस प्रकार की निश्चित धारणा हो जाती है कि यह समग्र संसार मिथ्या, नश्वर या अनित्य है और जिन्होंने समस्त शक्तियों की साकार मूर्ति 'माँ जगदम्बा' (प्रेम के मूर्त रूप होली ट्रायो) को प्रेम के द्वारा साक्षात् रूप से अपने हृदय में स्थापित कर लिया हो, उनके लिये वाष्पशक्ति, विद्युत्शक्ति, विस्फोटक शक्ति, द्वारा मानवजाति का संहार करने के लिये कलकारख़ाने लगाने का संकल्प या प्रवृत्ति का उदय होना सम्भव है या नहीं ? उस समय श्रीरामकृष्णदेव सच्चिदानन्द के साथ एकदम अपृथक रूप से अवस्थान किया करते थे।किन्तु साधारण मानव को जन्म-जन्मान्तर से अपने स्वरूप की पूर्णतः विस्मृति हो गयी है,इसलिये साधारण इसी दिर्ष्टिगोचर मिथ्या जगत को ही परमसत्य मानकर -नश्वर संसार में लंगर डालकर निश्चिन्तता के साथ बैठा हुआ है। अर्थात यह मानकर बैठा हुआ है कि केवल पंचेन्द्रियों की सहायता से ही ज्ञान प्राप्त हो सकता है, कोई विरला परमसत्य का खोजी, मृत्यु से भी न डरने वाला साहसी, ही इन्द्रियातीत ज्ञान या सत्य को जानने के लिये महामण्डल के नेता के समीप पहुँचता है! 'लंगर डालकर रातभर चप्पू चलाता रहा, सवेरे देखा तो जहाँ नाव खड़ी थी वहीँ है !' अपने जीवन में संसार से लंगर को पूरी तरह से खोलकर, सांसारिक मनुष्यों से प्रवृत्ति मार्गी गृहस्थों से विपरीत आचरण को अपनाकर उसके भ्रम को दूर करने के लिये -सिंहशावक को भ्रममुक्त या डीहिप्नोटाइज्ड करने के लिए ही समय समय पर नवनीदा जैसे मानवजाति के मार्गदर्शक नेताओं का आविर्भाव होता रहता है ! नेता = नवनीदा साधारण गृहस्थों को लंगर खोलने या कामिनी-कांचन में आसक्ति को त्याग देने के लिए 'निवृत्तिस्तु महाफला' की शिक्षा देने के लिये, अर्थात उसेकी शिक्षा मुख से बोलकर नहीं अपने जीवन से दिखाकर उदाहरण स्वरुप बनाकर देते हैं।
48.>>>Unilateral vision and amphibian vision: (एकपक्षीय दृष्टि और युगपत दृष्टि:) सांसारिक बाह्य दृष्टि (Unilateral-एकपक्षीय) और अतीतन्द्रिय सूक्ष्म दृष्टि (amphibian,उभयचर, स्थल-जल चर, Simultaneous-युगपत) : नेता हमलोगों की तरह केवल एकपक्षीय (Unilateral) मत से मनुष्य को केवल मनुष्य, गाय को केवल गाय, पहाड़ को केवल पहाड़ के ही रूप से नहीं देखते हैं, उन्हें उन वस्तुओं के अन्दर, विशेष रूप से मनुष्यों की आँखों के अन्दर से जगत्कारण अखण्ड सच्चिदानन्द (माँ जगदम्बा) ही झाँक रहे हैं , यह भी उन्हें स्पष्ट दिखाई देता है।
" मैंने देखा कि स्त्री, पुरुष, गाय, घास, जल, अग्नि इत्यादि सबकुछ मानो अलग अलग खोल मात्र हैं। माँ ही मानो नाना प्रकार की चादरें ओढ़कर विभिन्न तरह से सजकर झाँक रही हैं। एक समय (१९८६ -कुम्भ-१९८७ कैम्प -२००७ सरस्वतीपूजा) में मेरी स्थिति यह थी कि मैं सदा-सर्वदा 'लोटा ब्रह्म थाली ब्रह्म' ही देखा करता था !! एक दिन आसन पर बैठकर कालीमूर्ति में मन को किसी भी प्रकार एकाग्र नहीं कर सका, माँ ने रमणी नामक वैश्या का रूप धर कर यह समझा दिया कि वैश्या भी 'मैं' ही हूँ ! मेरे अतिरिक्त और कुछ नहीं है !"
'वैराग्य की तारतम्यता :: ज्ञान प्राप्त करने के सामर्थ्य में तारतम्यता' : हमलोग उच्च भावभूमि में पहुँचकर समस्त पदार्थों और व्यक्तियों को इस ब्रह्म-दृष्टि से (रज्जु और सर्प एक साथ नहीं देख सकते? युगपत या उभयचर दृष्टि -उभयतोवहिनी दृष्टि) से देखना एकदम भूल गए हैं ! क्योंकि भोगसुख को प्राप्त करने की प्रबल वासना हममें से प्रत्येक के भीतर विद्यमान है। किसी विशेष नामरूप में आसक्त होकर उसे निजी बनाने के प्रयास में संलग्न रहकर ही -पशुमानव के रूप में अपना जीवन बिता देते हैं। जिसने अपना पूरा लंगर खोल लिया हो, या (कामिनी-कांचन) में 'निवृत्तिस्तु महाफला 'का स्मरण करते हुए जो जितना लालच कम कर पाता है, स्वार्थमय अहं और भोगस्पृहा को कम करता जाता है, वह अन्य लोगों की अपेक्षा अनायास 'ऐम्फिबीअन-दृष्टि', युगपत-दृष्टि, 'शिवज्ञान से जीवसेवा दृष्टि' में नेता या 'अटूट-सहज' बन जाता है।
नेता की सांसारिक बाह्य दृष्टि भी तीक्ष्ण रहती है : सांख्य-दर्शन कहता है कि पुरुष अकर्ता है, प्रकृति ही सब कुछ किया करती है। पुरुष साक्षी बनकर प्रकृति के उन कार्यों को देखा करता है। प्रकृति भी पुरुष को छोड़ कर स्वयं कोई कार्य करने में समर्थ नहीं है। इस सृष्टि -उत्पत्ति के सिद्धान्त को श्रीरामकृष्णदेव विवाहवाले घर की 'गिन्नी की उपमा' से स्पष्ट कर दिया।
वेदान्त का कथन है कि 'ब्रह्म तथा ब्रह्म की शक्ति' अभिन्न है, अर्थात पुरुष और प्रकृति दोनों पृथक वस्तुएँ नहीं हैं, एक ही 'वस्तु' ब्रह्म कभी पुरुष रूप से तो कभी प्रकृति रूप से विद्यमान हैं। 'चलता साँप और निश्चल साँप' की उपमा। जब वह निश्चल बना हुआ है, तब उसका पुरुष भाव है ; प्रकृति उस समय पुरुष के साथ एकात्मता प्राप्त की हुई है। और जब साँप चल रहा है, उस समय मानो प्रकृति पुरुष से पृथक होकर कार्य कर रही है।
49.>>>ईश्वर मायाबद्ध नहीं: माया ईश्वर की शक्ति है,तथा ईश्वर में सदा विद्यमान रहने पर भी ईश्वर कभी माया से बद्ध क्यों नहीं होते ? "जैसे साँप अपने जहर से नहीं मरता!" साँप उसी मुँह से जिसमें जहर रहता है, सदा खाता और निगलता रहता है, किन्तु वह स्वयं नहीं मरता।
exceptions: अपवाद : लाइटनिंग या वज्र कहाँ गिरेगा ? ईश्वर (माँ जगदम्बा) ही जगत के नियामक/ऑपरेटर/संचालक हैं-जिसने नियम/कानून बनाया है, वह चाहे तो उसे बदलकर दूसरे प्रकार का कानून भी बना सकता है। वज्र तीनमंजिले मकान पर न गिरकर कभी-कभी उसके बगल में बने झोपड़ी पर क्यों गिर जाता है ? किस अज्ञात कारण से सहसा उसकी गति बदल जाती है, जोरदार ऐक्सिडेंट होने के बाद कोई मर जाता है, कोई तीन तक बेहोश रहता है, तो किसी का बालबांका नहीं होता, उलटे 'विवेकज ज्ञान' हो जाता है ! समस्त प्राकृतिक घटनायें अपरिवर्तित नियमानुसार ही घटती हों,ऐसा कोई अकाट्य नियम नहीं है; (१४-४-१९९२, ऊँच, बनारस, कबीरचौरा स्प्ताल ) दो-चार लोगों के लिये माँ चाहें तो अपने कानून को बदल भी सकती हैं ! मथुरबाबू को रक्तवर्ण पुष्प और श्वेत पुष्प एक ही डाली पर लगाकर दिखा दिए थे।
पाश्चात्य जड़वादी शिक्षा के कारण हमलोगों ने जगत्प्रसवनी शक्ति (प्रकृति या Nature) को बुद्धिरहित-शक्ति (Unintelligent Energy) मान लिया है; इसीलिये असाधारण घटनाओं या अपवाद को माँ जगदम्बा की कृपा या आदेश न मानकर प्राकृतिक च्युति (natural aberrations) कहकर निश्चिन्त हो जाते हैं।
किन्तु श्रीरामकृष्णदेव कहते थे समस्त बाह्य प्रकृति और अन्तःप्रकृति जाग्रत-जीवन्त माँ जगदम्बा के लीलविलास के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। ऐसा वे देखा करते थे ! इसी धारणा के फलस्वरूप नेता के हृदय में शान्ति और प्रसन्नता सामान्य लोगों से अधिक मात्रा में विद्यमान रहती है ! नेता का पवित्र मन उच्च भावभूमि पर आरूढ़ हो कोन्नगर में दादा के कमरे को वाराणसी के समान स्वर्णमय देख सकता है,वहाँ मृत्यु होने पर महामण्डल कर्मी सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त हो जाता है !
कामारपुकुर के समीप शीउड़ ग्राम/हृदयराम राजाराम दो भाई/ वनविष्णुपुर में गवाही देने जाना था जो एक समृद्ध नगर था मृण्मयी देवी का मन्दिर जाते समय उन्हें भावावेश में मृण्मयी देवी के मुखमण्डल का दर्शन मिला, मन्दिर में जो मूर्ति थी वो अलग तरह की थी। पुरानी मूर्ति का खण्डित मुण्ड एक ब्राह्मण के यहाँ सुरक्षित था, लालबांध तालाब के समीप मंदिर बनाकर वे उनकी पूजा करने लगे।
पण्डित शशधर तर्कचूड़ामणि से ठाकुर ने कहा था- श्रीजगदम्बा से साक्षात् शक्ति-प्राप्त व्यक्ति ही नेता या लोकशिक्षक बनकर यथार्थ धर्मप्रचार करने में समर्थ हैं। किसी पार्थिव वस्तु में आसक्त न रहने के कारण तिलक-कण्ठीधारी व्यक्ति भी यदि छद्मवेषधारी होते हैं तो ठाकुर उनको पहचान जाते थे। विवेक-प्रयोग करते करते मन ही गुरु बन गया था ! वे कह उठे अर्थकरी विद्या: "जिस विद्या का लक्ष्य केवल दाल-रोटी-मक्खन प्राप्त करना हो, उसे मैं सीखना नहीं चाहता।"
विवेकज-ज्ञान से निर्विकल्पभूमि पर आरूढ़ होकर अद्वैतभाव से सच्चिदानन्द स्वरुप ब्रह्म की उपलब्धि ही मनुष्य जीवन का ध्येय है। अद्वैतभाव को प्राप्त 'सब सियारों की आवाज एक-सी होती है।' अर्थात सभी सियार जैसे एक ही तरह से चिल्लाते हैं। बबन भैया कहते थे 'एक सियार पूछता है -राजा होखीं हो ? सब सियार लोग कहेला-होख, होख होख। ' हमलोगों को हुआँ,हुआँ,हुआँ सुनाई देता है। नेता के लिये द्वैतभाव बाहर के दाँत, अद्वैत भाव भीतर के दाँत होते हैं।
स्वसंवेद्य और परसंवेद्य दर्शन : पेज ३९८/ चैतन्यदेव के तिरोभाव के उपरान्त बंगाल में शाक्त और वैष्णवों के बीच परस्परिक विद्वेष का प्रारम्भ। शाक्त आचार्य रामप्रसाद जी काली और कृष्ण को अभिन्न मानते थे।श्रीरामकृष्णदेव जानते थे कि धर्महीनता जनित अहंकार ही शाक्त-वैष्णवों के इस विद्वेष का कारण है। बचपन से ही ठाकुर शिव और विष्णु दोनों आदर्शों के प्रति समान अनुराग रखते थे। वे विष्णुमन्त्र तथा शक्तिमन्त्र दोनों के प्रति समान आस्था रखते थे।
सम्राट अशोक ने बौद्धधर्म ग्रहण करने के बाद भारत में पहली बार साधूलोग द्वारा गौशाला और जड़ीबूटी से इलाज की व्यवस्था की थी। किन्तु साधुओं की आध्यात्मिक अवनति के कारण बाद में यह सब एक धन्धा बन गया। " जो साधु दवा देता है, झाड़फूँक करता है, रुपया लेता है, भस्म-तिलक आदि का विशेष आडम्बर रचता है, खड़ाऊँ पहनकर मानो 'साइनबोर्ड' लगाकर दूसरों के समक्ष अपने को श्रेष्ठ साधु के रूप में प्रचार करता है, उसपर कभी विश्वास नहीं करना चाहिये ! ४०१/
ईश्वर के लिये सर्वस्व त्याग देना ही सच्चे साधु का या गृहस्थ के लिए वैराग्य या लालच को कम करते जाना ही उनके व्यक्तिगत चरित्र का मापक है। आप्त पुरुषों या नेताओं का जीवन ही वेद की व्याख्या है। जो सचमुच अद्वैत भूमि में प्रतिष्ठित हो चुके हों, वे अन्यमार्ग के अनुयायियों को हीन-अधिकारी मानकर उनसे घृणा कैसे कर सकता है, या दूसरों को अहंकारपूर्ण करुणा की दृष्टि से कैसे देख सकता है ? किसी व्यक्ति में एकपक्षीय कट्टरता का जन्म,उसकी धर्महीनता (अद्वैत ज्ञान की अनुपलब्धि) का परिचायक है !
तांत्रिकों का 'कारण' पीकर अशिष्ट आचरण, दण्डी स्वामी होकर भी नाम-यश पाने की स्पर्धा, वैष्णव वैरागियों द्वारा नारियों के साथ क्षद्म परकीया प्रेम का प्रदर्शन- ब्लाउज में पिन से नोट टाँकते एक वैष्णव-गुरु । क्योंकि निर्विकल्प अद्वैत्तत्व में प्रतिष्ठित नेता की आँखों के समक्ष उजागर हो जाता है। मनुष्य जीवन का चरमलक्ष्य उनकी आँखों से ओझल ही नहीं होता है। कौन साधु कहाँ तक अग्रसर हो पाया है -स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है। महान सत्यनिष्ठ नेता कभी साधारण मनुष्यों को तीर्थाटन करने या साकार मूर्ति पूजा से रोकते नहीं उलटे उत्साहित ही करते हैं !
प्रवृत्तिमार्गी सामान्य पशुभावापन्न मन के लिये मार्गदर्शक नेताओं की शिक्षा के बिना निवृत्तिस्तु महाफला समझना बहुत कठिन है; क्योंकि अवतार-पुरुषों या ईश्वरकोटि नेताओं का मन रजोगुण तथा तमोगुण रहित और शुद्ध-सत्वगुण द्वारा निर्मित कहा गया है! सभी धर्ममत समान रूप से सत्य हैं, और विभिन्न स्वभाव विशिष्ट मानवों को विभन्न मार्गों से एक ही लक्ष्य 'अद्वैतानुभूति' पर पहुँचा देने में सक्षम हैं। फिर माँ जगदम्बा का दास बनकर लोकशिक्षक बनने और बनाने के कार्य में कूद पड़ने को अनुप्रेरित भी करते हैं, किन्तु एकपक्षीय नेता देश-काल-पात्र को देखे बिना अपने मत का नुकसान ही करते हैं।
50.>>>मेरे नेता नवनीदा के द्वारा भाषा - धर्म-जाति के आधार पर पूर्णतया एकपक्ष-तुष्टिकरण रहित, दुर्भावना-रहित (अविरोध) में स्थित होकर, विवेकानन्द-सिस्टर निवेदिता वेदान्त शिक्षक-प्रशिक्षण परम्परा 'BE AND MAKE' को प्रवृत्तमार्गी गृहस्थों भारत के हिन्दू-मुस्लिम -ईसाई सबके के लिए मनुष्य बनने और बनाने की प्रशिक्षण पद्धति '3H विकास के 5 अभ्यास' का अखिलभारतीय वार्षिक युवप्रशिक्षण आयोजित कर के सर्वसुलभ बना देना -यह भाव संसार के लिये बिल्कुल 'अन्प्रीमेडिटेटिड -unpremeditated,अपूर्वदृष्ट या 'पहले किसी के द्वारा न सोचा हुआ' भाव है। यह चरित्र-निर्माण आन्दोलन तथा उसकी पद्धति नवनीदा की निजी सम्पत्ती है। नवनीदा को माँ सारदादेवी ने इसी कार्य को करने के लिये नेता -हीरो, माँ के भक्त जैसा 'भावमुख अवस्था' में रहने का चपरास २१ वर्ष की आयु में दिया था।
" समस्त धर्म ही सत्य हैं -जितने मत हैं, उतने ही पथ हैं !" इस महान सन्देश को सुनकर संसार मुग्ध हुआ है। ठाकुर से पहले अन्य किसी आचार्य ने अपने जीवन में प्रत्येक मत के अनुसार साधना में प्रवृत्त होकर प्रत्येक मत के निर्दिष्ट लक्ष्य पर पहुँचकर एक ही सत्य का साक्षात्कार नहीं किया था। उनसे पहले किसी ने भी यह प्रचार नहीं किया था कि भिन्न भिन्न मार्गों से भी एक ही लक्ष्य - (चरित्रवान मनुष्य बनो और बनाओ !) पर पहुंचा जा सकता है। धर्म की उपलब्धि (चरित्रवान मनुष्य बन जाना) केवल मुख से कहने भर की बात नहीं है, अपितु साधन-सापेक्ष है अर्थात '3H विकास के 5 अभ्यास' पर निर्भर है। साथ ही वैराग्य के साथ विवेकदर्शन का दीर्घकालीन अनुष्ठान के द्वारा धर्मसंचय करने के पश्चात् (चरित्र-निर्माण और जीवनगठन करने के पश्चात्।) दूसरों के भीतर उसका (एकाग्रता का ) संचार किया जा सकता है-चपरास दिया जा सकता है; 'आर यू अ बीस्ट ? सोचना कि तुम एक शिक्षक हो ! यह शक्ति नवनी दा में भी संचित थी।
बाल्य अवस्था से ही नवनीदा के जीवन में भी इस उदार भाव का परिचय मिलता है। सम्पूर्ण भारत को धर्म-प्रदान करना पड़ेगा -अर्थात मनुष्य बनने और बनाने की शिक्षा देनी होगी, भारत में चरित्रनिर्माण आन्दोलन का नेता बनना पड़ेगा, यह कार्य जगदम्बा के बालक को करना ही पड़ता है। वे समझजाते हैं कि माँ जगदम्बा ही उनके शरीर-मन की नियंत्रक बनकर नवीन लीला प्रारम्भ कर रही हैं। हमलोगों की तरह अहंकार से वशीभूत होकर नेता (उपाध्यक्ष या सी.इन.सी का पद) आचार्यपद को स्वीकार नहीं करते। वे कहते हैं - 'माँ सारदादेवी का कार्य माँ ही करती हैं ! संसार को चरित्रवान मनुष्य बनने और बनाने का प्रशिक्षण देने वाला मैं कौन हूँ ?'यह भाव नवनीदा में आजीवन रहा है !
निरन्तर भावमुख में अवस्थित रहना, अर्थात अपने को माँ सारदादेवी का यन्त्र समझना, और सर्वमान्य नेता के रूप में स्वीकृत होना सम्भव हुआ है। अहंकृत होकर सचिव/अध्यक्ष पद को ग्रहण करना नवनीदा के लिये एकदम असम्भव था। जिस आचार्य-पद या नेता के पद को पाने के लिये रदादीदावीदा इतने लालायित हैं, उसे अत्यन्त तुच्छ समझकर नवनीदा लौटा लेने के लिये 'बनवारी' से हमेशा गा कर कहते थे -'तुझे वारी बनवारी सैंया जाने को दे !' ऐसे जंगली लोगों को तूँ यहाँ क्यों लाती है ? एक सेर दूध में आधापाव या पावभर जल हो तो जलाकर खोआ बनाया जा सकता है-किन्तु ऐसा न होकर एक सेर दूध में पांच सेर जल -चूल्हे में ईंधन झोंकने में ही ऑंखें जल जाएँगी। मुझसे यह काम न होगा। पर माँ जगदम्बा के सामने किसी की चलती नहीं ! नवनीदा ने देखा कि भारत में महामण्डल के अतिरिक्त अन्य कोई भी संस्था चरित्रनिर्माणकारी युवा प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं कर रही है;तो जैसे अधिक गर्मी पड़ने पर बादल छा जाते हैं, चरित्र के ह्रास के बाद वृद्धि होती है, वैसे ही माँ जगदम्बा की अहैतुक करुणा घनीभूत होकर नेता के रूप में महामण्डल संगठन के भीतर ही आविर्भूत हुई हैं। नेता सरकारी आदमी=चपरास प्राप्त 'ईश्वर कोटि' के मनुष्य होते हैं ! जीवकोटि के साधारण साधकों जैसा निर्विकल्प समाधि में जाने के २१ दिनों के भीतर उनका शरीर सूखे पत्ते जैसा झड़ नहीं जाता है। 'विवेकानन्द -कैप्टन सेवियर वेदान्त शिक्षक प्रशिक्षण परम्परा' में नवनीदा और महामण्डल जैसे 'वुड बी लीडर' को जैसे बंगाल प्रान्त में अविर्भूत होना पड़ता है। उसी प्रकार जगदम्बा की जमीन्दारी में या भारत के विभिन्न अबंगला भाषी राज्यों में या विदेशों में जहाँ कहीं गड़बड़ी होगी, चारित्रिक पतन होगा (आत्मनिरीक्षण की शक्ति में ह्रास होगा) वहाँ उन 'अदर-स्टेट्स' में भी महामण्डल को (PR के भीतर) आविर्भूत होना ही पड़ेगा। माँ जगदम्बा ने महामण्डल का 'PR' बनने के लिये किनको-किनको और किन राज्यों में चिन्हित कर रखा है ? माँ उन्हें ऐनुअल कैम्प में कब लायेंगी ? वे प्रवृत्ति मार्ग रहते हुए गृहस्थ होकर भी 'जनकराजा महातेजा' जैसा क्षात्रवीर्य और ब्रह्मतेज से युक्त नेता बनेंगे ? या बुढ़ापे तक 'कामिनी-कांचन' में आसक्ति को न छोड़ पाने के कारण 10 लाख का FD करवाने के बाद 'अविवाहित प्रवृत्तिमार्गी साधु' का चोला ओढ़कर गुरुगिरी करने लगेंगे ? नवनीदा अपने अन्तरंग लोगों या 'वुड बी लीडर्स' को देखते ही पहचान जाते थे ! वे कहते थे जो कोई व्यक्ति महामण्डल का निष्ठावान कर्मी (PR) बनेगा वह इसी जीवन में मुक्त हो जायेगा उसे अन्य कोई साधना नहीं करनी होगी! [Ask for the PR name and phone number of all mhamandal 43 units on 19th may meeting at Konnagar from Prabal]
अघटनघटनापटीयसी माँ नशेड़ी-भंगेड़ी-मोहग्रस्त-या अनपढ़ किस शरीर-मन को माध्यम
(PR) बनाकर महामण्डल रूपी कैसी अद्भुत क्रीड़ा का आयोजन किया है ! इसलिए गाना पड़ता है -' मूकं करोति वाचालं पंगुं लंघयते गिरिम् । यत्कृपा तमहं वन्दे परमानन्दमाधवम् ॥' जिनकी कृपा से गूंगे बोलने लगते हैं, लंगड़े पहाड़ों को पार कर लेते हैं, उन सच्चिदानन्द स्वरुप भगवान श्रीरामकृष्णदेव की मैं वंदना करता हूँ॥ (क्योंकि कलियुग में 'काली' माँ जगदम्बा का विराट 'अहं' बोध और कृष्ण या 'नेता' का विराट हृदय का अहंबोध एक हो जाता है !) By whose grace dumbs start talking, lame men climb mountains, I worship that Sri Krishna, the supreme bliss.
'जिनका अन्तिम जन्म है वही यहाँ (महामण्डल में) आएगा,ईश्वर या परमसत्य को प्राणों की कीमत चुकाकर प्राप्त करने का जिसमें साहस (क्षात्रवीर्य) होगा उसे अवश्य ही यहाँ (ब्रह्मतेज पाने के लिए महामण्डल में नवनीदा के समीप) आना पड़ेगा!' पेज ४१५/जगदम्बा की इच्छा से नवनीदा के भीतर लीडरशिप 'लोकशिक्षक' का 'अटूट-सहज' गुण - 'दूसरों के प्रति निर्हेतुक करुणा' उनके आचरण, वचन, व्यवहार से जानिबीघा में स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है। वे करुणावश केवल आँखों में देखकर या आशीर्वाद में सिर को 'ठोक' कर किसी वुड बी लीडर (योग्य पात्र) के भीतर धर्म-शक्ति (इन्द्रियातीत सत्य का साक्षात्कार या प्रभुदर्शन करने की शक्ति) को पूर्णतया जागृत कर उसे तत्काल ही समाधिस्त कर सकते हैं। वे 'शाक्ति' और 'शाम्भवी' बेलघड़िया कैम्प में दोनों प्रकार की दीक्षा देने में समर्थ हैं! परस्पर के दर्शन मात्र से ही आचार्य के हृदय में सहसा करुणा उदित होकर शिष्य (वुड बी लीडर) पर कृपा करने की उनकी इच्छा होती है, एवं उसी से भावी लोकशिक्षक के भीतर इन्द्रियातीत अद्वयवस्तु का ज्ञानोदय होकर वह अपने नेता का दास बन जाता है। इस दिव्यभाव के आवेग ने उनको 'बेलघरिया के बगीचे' में ले जाकर भक्तप्रवर (प्रणवदा) केशवचन्द्र सेन से उनकी भेंट करा दी। इस घटना के बाद ही 'यंग बंगाल' आने लगा !
51.>>>'दर्शन बनाम फिलॉसफी' (देखें 'जीवननदी के हर मोड़ पर' १७)/ 'स्वामी विवेकानन्द कैप्टन सेवियर अद्वैत शिक्षक प्रशिक्षण परम्परा' ( गुरु-शिष्य प्रभुदर्शन या आत्मसाक्षात्कार परंपरा)
[letter [March 1899] to Swami Swarupananda, editor of Prabuddha Bharata, Mayavati, on the way the Ashram was to be conducted:
MY DEAR S, I have no objection whether Mrs. Sevier's name goes on top or mine or anybody else's; the Prospectus ought to go in the name of the Seviers, mustering my name also if necessary. I send you few lines for your consideration in the prospectus. The rest are all right.I will soon send the draft deed.The lines for the prospectus are given below.
In Whom is the Universe, Who is in the Universe, Who is the Universe; in Whom is the Soul, Who is in the Soul, Who is the Soul of Man; knowing Him — and therefore the Universe — as our Self, alone extinguishes all fear, brings an end to misery and leads to Infinite Freedom.
Wherever there has been expansion in love or progress in well-being, of individuals or numbers, it has been through the perception, realisation, and the practicalisation of the Eternal Truth — THE ONENESS OF ALL BEINGS. "Dependence is misery. Independence is happiness."
The Advaita is the only system which gives unto man complete possession of himself, takes off all dependence and its associated superstitions, thus making us brave to suffer, brave to do, and in the long run attain to Absolute Freedom.
Hitherto it has not been possible to preach this Noble Truth entirely free from the settings of dualistic weakness; this alone, we are convinced, explains why it has not been more operative and useful to mankind at large.
To give this ONE TRUTH a freer and fuller scope in elevating the lives of individuals and leavening the mass of mankind, we start this Advaita Ashrama on the Himalayan heights, the land of its first expiration.
Here it is hoped to keep Advaita free from all superstitions and weakening contaminations. Here will be taught and practiced nothing but the Doctrine of Unity, pure and simple; and though in entire sympathy with all other systems, this Ashrama is dedicated to Advaita and Advaita alone.
[कृत्रिम बुद्धिमत्ता (अंग्रेज़ी:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/एआई/और न्यूरो साइंस पर रिसर्च चल रहा है। ) का अर्थ है कृत्रिम तरीक़े से विकसित की गई बौदि्धक क्षमता। कृत्रिम तरह से एक ऐसा सिस्टम विकसित करना जो इंसान की तरह कार्य कर सके, सोच सके एवं अपनी प्रतिक्रिया दे सके है। इसे तीन भागो में विभाजित किया गया है। एआई को चार भागों में विभाजित कर सकते हैं।1- इंसान की तरह सोचना 2- इंसान की तरह व्यवहार करना 3- तर्क एवं विचारो युक्त मतलब संवदेनशील, बुद्धिमान, तथ्यों को समझना एवं तर्क एवं विचारों पर अपनी प्रतिक्रिया भी देना। ये इतना सफल रहा है कि मई 1997में आईबीएम का संगणक 'डीप-ब्लू' ने विश्व के सबसे नामी शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव को हरा चुका है। ऑटो पायलट मोड पर वायुयान, मशीन द्वारा संचालित किये जाते हैं। कंप्यूटरों में ध्वनियां और आवाजों को पहचानने की क्षमता होती है। किन्तु कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक रूप से सीमित भी है, क्योंकि इसका सामर्थ्य इसकी प्रोग्रामिंग पर निर्भर करता है। लेकिन मानवीय मस्तिष्क में ऐसी कोई सीमा निश्चित नहीं होती है। एआई के प्रमुख एप्लीकेशन निम्न है 1- एक्सपर्ट सिस्टम 2 - गेम प्लेयिंग 3 - स्पीच रिकग्निशन 4 - नेचुरल लैंग्वेज 5 - कंप्यूटर विज़न 6 - न्यूरल नेटवर्क 7 - रोबोटिक्स 8 - फाइनेंस 9 - कंप्यूटर साइंस 10 - मौसम का पूर्वानुमान 11 - उड्डयन। किन्तु कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक रूप से सीमित भी है, क्योंकि इसका सामर्थ्य इसकी प्रोग्रामिंग पर निर्भर करता है। लेकिन मानवीय मस्तिष्क में ऐसी कोई सीमा निश्चित नहीं होती है।]