कुल पेज दृश्य

शनिवार, 5 सितंबर 2020

वर्धमान विवेकानन्द युवा महामण्डल के द्वारा आयोजित वेबिनार

 वर्धमान विवेकानन्द युवा महामण्डल 

(अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल द्वारा अनुमोदित केन्द्र)

धोकड़ाशहीद, नतूनगंज , पूर्वी बर्दवान।  

-------------------------------------------------------------  

"स्वामी विवेकानन्द की  विचारधारा  पर विशेष-परिचर्चा सभा"

तारीख : 6 सितम्बर 2020 , रविवार 

समय : अपराह्न 3.15 मिनट से 5.30 तक 

इंटरनेट का माध्यम- Google Meet Application  

Meeting URL - https//meet.google.com/igk-tnrk-tgk

स्वामी विवेकानन्द की विचारधारा के अनुरूप ' सुन्दरतर मनुष्यों के निर्माण द्वारा सुन्दरतर समाज का गठन' के मंत्र - "Be and Make "  को अपना सम्बल बनाकर, 'वर्धमान विवेकानन्द युवा महामण्डल' के नेतृत्व में आगामी रविवार (6 सितम्बर 2020) को Google Meet Application के माध्यम से एक विचार-गोष्ठी (Seminar) का आयोजन किया गया है। स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं के प्रति श्रद्धा एवं रूचि रखने वाले सभी स्तर के युवा इस विचार-गोष्ठी में सम्मिलित होने के लिये सादर आमन्त्रित हैं। 

समारोह के कार्यक्रम (Event schedule) 

अपराह्न 3.15 मिनट - 3.30 मिनट - इंटरनेट पर सम्बन्ध स्थापन 

अपराह्न 3.30 मिनट  -3.40 मिनट - संघसंगीत (Anthem) एवं स्वदेशमंत्र 

अपराह्न 3.40 मिनट -3.50 मिनट - स्वागत भाषण 

अपराह्न 3.50 मिनट - 4.20 मिनट - अ० भा० विवेकानन्द युवा महामण्डल का आदर्श और उद्देश्य

अपराह्न 4.20 मिनट - 4.25 मिनट - महामण्डल गान 

अपराह्न 4.25 मिनट  - 4.55 मिनट - चरित्र निर्माण की प्रक्रिया 

अपराह्न 4.55 मिनट -5.00 मिनट - महामण्डल गान 

अपराह्न 5.00 मिनट - 5.25 मिनट - प्रश्नोत्तर सत्र 

अपराह्न 5.25 मिनट - 5.30 मिनट - समापन संगीत 

सम्मेलन में भाग लेने का नियम :

  1. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले अथवा कम से कम 15 वर्ष से ऊपर के कोई भी युवा इस विचार-गोष्ठी में सम्मलित हो सकते हैं। 
  2. निर्दिष्ट Link -" https//meet.google.com/igk-tnrk-tgk" के माध्यम से जुड़ने का प्रयत्न समारोह प्रारम्भ होने से कम से कम 15 मिनट पहले  शुरू कर देना  होगा। अपराह्न 3. 15 मिनट से Link चालू हो जायेगा।  
  3. लिंक से जुड़ जाने के तुरंत बाद माइक्रोफोन और वीडियो कैमरा दोनो को आवश्यक रूप से Mute करके रखना होगा। 
  4.  प्रश्नोत्तर सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न आदि परिचर्चा के विषय पर आधारित अथवा अपने चरित्र-गठन अथवा अपने दैनंदिन जीवन-गठन के अभ्यास से सम्बंधित होना अपेक्षित है। 
विशेष द्रष्टव्य :  Free online App के नियमानुसार 100 से अधिक व्यक्ति इस विचार-गोष्ठी में भाग नहीं ले सकते हैं ; इसीलिये अपराह्न 3.15 मिनट से 3. 30 मिनट  के बीच पहले  जुड़ जाने वाले केवल 100 व्यक्तियों को  ही इस समारोह में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
सम्पर्क नंबर : Google Meet Application में आने वाले किसी समस्या या उपयोग सम्बन्धी किसी प्रश्न के लिये आप निम्नलिखित टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं - 8388935904/ 8768317142 या वॉट्सएप्प कर सकते हैं। 
-------------------------------------------------------     

   








 

 

    

               



  



   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें