वर्धमान विवेकानन्द युवा महामण्डल
(अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल द्वारा अनुमोदित केन्द्र)
धोकड़ाशहीद, नतूनगंज , पूर्वी बर्दवान।
-------------------------------------------------------------
"स्वामी विवेकानन्द की विचारधारा पर विशेष-परिचर्चा सभा"
तारीख : 6 सितम्बर 2020 , रविवार
समय : अपराह्न 3.15 मिनट से 5.30 तक
इंटरनेट का माध्यम- Google Meet Application
Meeting URL - https//meet.google.com/igk-tnrk-tgk
स्वामी विवेकानन्द की विचारधारा के अनुरूप ' सुन्दरतर मनुष्यों के निर्माण द्वारा सुन्दरतर समाज का गठन' के मंत्र - "Be and Make " को अपना सम्बल बनाकर, 'वर्धमान विवेकानन्द युवा महामण्डल' के नेतृत्व में आगामी रविवार (6 सितम्बर 2020) को Google Meet Application के माध्यम से एक विचार-गोष्ठी (Seminar) का आयोजन किया गया है। स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं के प्रति श्रद्धा एवं रूचि रखने वाले सभी स्तर के युवा इस विचार-गोष्ठी में सम्मिलित होने के लिये सादर आमन्त्रित हैं।
समारोह के कार्यक्रम (Event schedule)
अपराह्न 3.15 मिनट - 3.30 मिनट - इंटरनेट पर सम्बन्ध स्थापन
अपराह्न 3.30 मिनट -3.40 मिनट - संघसंगीत (Anthem) एवं स्वदेशमंत्र
अपराह्न 3.40 मिनट -3.50 मिनट - स्वागत भाषण
अपराह्न 3.50 मिनट - 4.20 मिनट - अ० भा० विवेकानन्द युवा महामण्डल का आदर्श और उद्देश्य
अपराह्न 4.20 मिनट - 4.25 मिनट - महामण्डल गान
अपराह्न 4.25 मिनट - 4.55 मिनट - चरित्र निर्माण की प्रक्रिया
अपराह्न 4.55 मिनट -5.00 मिनट - महामण्डल गान
अपराह्न 5.00 मिनट - 5.25 मिनट - प्रश्नोत्तर सत्र
अपराह्न 5.25 मिनट - 5.30 मिनट - समापन संगीत
सम्मेलन में भाग लेने का नियम :
- दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले अथवा कम से कम 15 वर्ष से ऊपर के कोई भी युवा इस विचार-गोष्ठी में सम्मलित हो सकते हैं।
- निर्दिष्ट Link -" https//meet.google.com/igk-tnrk-tgk" के माध्यम से जुड़ने का प्रयत्न समारोह प्रारम्भ होने से कम से कम 15 मिनट पहले शुरू कर देना होगा। अपराह्न 3. 15 मिनट से Link चालू हो जायेगा।
- लिंक से जुड़ जाने के तुरंत बाद माइक्रोफोन और वीडियो कैमरा दोनो को आवश्यक रूप से Mute करके रखना होगा।
- प्रश्नोत्तर सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न आदि परिचर्चा के विषय पर आधारित अथवा अपने चरित्र-गठन अथवा अपने दैनंदिन जीवन-गठन के अभ्यास से सम्बंधित होना अपेक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें