कुल पेज दृश्य

रविवार, 23 अगस्त 2020

" अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल: वार्षिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता - 2020 "

 ABVYM, Mintupada Das <eastcalcuttavymunit@gmail.com> wrote:

सेवा में ,

               -------------------------------------------

               ----------------------------------------------

महोदय ,

       हर वर्ष  की तरह, इस वर्ष भी 'अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल , पूर्वी कोलकाता शाखा, ने कक्षा तीसरी से दसवीं कक्षा तक के लिये तीन वर्गों में श्री श्री ठाकुर, माँ , स्वामीजी और सिस्टर निवेदिता के जीवन पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

     प्रत्येक प्रतिभागी को प्रश्न पत्र और उत्तर पत्रिका के नमूने को डाउनलोड करके और प्रिंट करना होगा और इसे जेरोक्स कर लेना होगा। तथा 15 सितम्बर 2020 तक उत्तर पत्रिका में उत्तर लिख कर, हमारी शाखा में ई-मेल / व्हाट्सएप के माध्यम से भेज देना होगा 

संलग्न :

  वार्षिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता - 2020, के लिये हमारा प्रश्न पत्र। 

प्रेषक :

अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल ,

पूर्वी कलकत्ता शाखा। 

24-बी, लताफ़त हुसैन लेन

कोलकाता -700085.

संपर्क नंबर- 8777281189

From :

A.B.V.Y.M., East Calcutta Branch,

24-B. LATAFATH HOSSAIN LANE. 

KOL-700085.

CONTACT NO. 8777281189 

----------------------------------------------------------------------

अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल

(पूर्वी कलकत्ता शाखा)  

24-बी, लताफ़त हुसैन लेन

कोलकाता -700085.

संपर्क नंबर- 8777281189

वार्षिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता -2020 

उत्तर पत्रिका


आवेदक का नाम: - .............................................. ............................................ वर्ग: - ...... ..........................

 पूरा पता : - ………………………………………। .................................................. .................................................. .....

वॉट्सऐप  नंबर: - .......................................... ....... ई-मेल : - ........................................ ...........................

संस्था का नाम और पता: - ……………………………………। .................................................. 

..................................

=========================================================

1. उत्तर : 


2. उत्तर :


3. उत्तर :


4 . उत्तर :


5 . उत्तर :


6 . उत्तर:  


7. उत्तर :


8 . उत्तर :


9 . उत्तर :


10. उत्तर :


11. उत्तर :



===========================================================   

अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामण्डल

(पूर्वी कलकत्ता शाखा)  

24-बी, लताफ़त हुसैन लेन

कोलकाता -700085.

संपर्क नंबर- 8777281189

वार्षिक प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता -2020 

(नियमावली )

  • उत्तर-पत्रिका में निर्दिष्ट स्थान पर (चिन्हित संख्यानुसार) प्रश्नों के यथोचित उत्तर लिखकर, केवल उत्तर-पत्रिका को हमारी संस्था के ई-मेल पर अथवा दिए गए वॉट्सऐप नंबर पर भेजें; अथवा अपनी संस्था के ई-मेल या वॉट्सऐप नंबर पर भेजना होगा। 
  • जितने भी प्रतिभागी सर्वाधिक प्रश्नों के उचित उत्तर देंगे उनमें से प्रत्येक प्रतिभागी को पुरष्कार प्राप्त होगा। 
  • अपनी संस्था से प्रश्न-पत्र और उत्तर-पत्रिका का नमूना अवश्य जेरोक्स कर लेना होगा। 
  • पोस्ट ऑफिस से भेजने पर डाकखर्च और अपना पता देना होगा। 
  • उत्तर-पत्रिका को 15 सितम्बर 2020 तक अवश्य भेज देना होगा। 
  • प्रत्येक प्रतिभागी को अपना नाम , पता , ई-मेल (यदि हो), वॉट्सऐप नंबर , एवं अन्य सभी जानकारी सही और स्पष्ट रूप से लिखना होगा ; और उत्तर पत्रिका को अपने हाथों से लिखना होगा , अन्यथा प्रश्नपत्र रद्द समझा जायेगा। 
  • प्रतियोगिता का परिणाम तथा पुरष्कार प्रदान करने की तिथि की जानकारी समयानुसार प्रतिभागियों /संस्था के ई-मेल या वॉट्सऐप नंबर पर भेज दी जाएगी। पुरस्कार आदि संस्था के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते हैं। 
  • सभी विषयों में संस्था का निर्णय ही अंतिम माना जायेगा।  
==================

( तीसरी एवं चौथी कक्षा के लिये)
  1. श्री रामकृष्ण देव का जन्म किस वर्ष और किस स्थान पर हुआ था ?
  2. श्री रामकृष्ण देव के बचपन का नाम क्या था ?
  3. श्री रामकृष्ण देव किस मंदिर के पुजारी थे ? 
  4. बाल्यावस्था में श्रीमाँ सारदा देवी अपने भाई -बहनों को लेकर अक्सर किस नदी में स्नान करने जाती थीं? 
  5. श्रीमाँ सारदा देवी के पास एक मुलमान डकैत आते थे , उनका नाम क्या था ? 
  6. श्रीमाँ सारदा देवी के किसी एक उपदेश का उल्लेख करो। 
  7. नटखट बिले को शांत करने के लिए भुवनेश्वरी देवी क्या क्या उपाय किया करती थीं ? 
  8. किस वर्ष और किस तारीख को स्वामी विवेकानन्द ने अमेरिका के शिकागो धर्म-महासभा में अपना योगदान दिया था ? 
  9. सिस्टर निवेदिता भारत आने के पहले किस देश की नागरिक थीं ? 
  10. सिस्टर निवेदिता का वास्तविक नाम क्या था ? 
  11. श्री माँ सारदा देवी सिस्टर निवेदिता को किस नाम से पुकारती थीं ? 
===================

(पंचम से सप्तम कक्षा तक के लिये )
  1. कौन सा दृश्य देखकर सात वर्ष का बालक गदाधर पहली बार भावावेश के आनन्दातिरेक से अचेत हो गए थे तथा अपना बाह्यज्ञान खो बैठे थे ?        
  2. श्री रामकृष्ण देव के साथ नरेन्द्रनाथ की पहली मुलाकात कहाँ हुई थी ?  
  3. श्री रामकृष्ण देव जिस स्थान पर 'कल्पतरु ' बने थे , उस स्थान का नाम क्या है ?  
  4. दक्षिणेश्वर में श्रीश्री माँ सारदा कहाँ रहती थीं ? 
  5. एक बार गिरीश घोष ने माँ से अकेले में श्री माँ से जानना चाहा, " तुम कैसी माँ हो ? " तब उसी क्षण माँ ने क्या उत्तर दिया था ? 
  6. ठाकुर के कहने पर माँ काली के मन्दिर में जाकर नरेन्द्रनाथ ने माँ से क्या क्या माँगा था ? 
  7. 'शिक्षा की परिभाषा ' के विषय में स्वामी विवेकानन्द द्वारा प्रदत्त उद्धरण का उल्लेख करो। 
  8. सिस्टर निवेदिता किस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए अपना देश छोड़ कर भारतवर्ष चली आयी थीं?
  9. 'मार्गरेट' को निवेदिता नाम किसने दिया था ? 
  10. वर्ष 1899 में, स्वामी जी के निर्देशानुसार  किस बीमारी के प्रकोप को दूर करने के लिए, सिस्टर निवेदिता सेवाकार्य में कूद पड़ी थीं ?  
==================
  
(अष्टम से दशम कक्षा तक के लिये)
  1. बड़े भ्राता रामकुमार जी ने जब गदाधर को और अधिक मन लगाकर पढ़ने का उपदेश दिया था , तब उसके उत्तर में गदाधर ने क्या कहा था ?  
  2. श्री रामकृष्ण देव ने 'षोड्षी देवी' के रूप में किसकी पूजा की थी ? 
  3. वैष्णव धर्म की साधन पद्धति - " जीवों पर दया " का उल्लेख करते हुए ठाकुर ने क्या कहा था ? 
  4. 'कल्पतरु दिवस '- 1 जनवरी 1886 के अवसर पर श्री रामकृष्ण देव ने वहाँ उपस्थित सभी भक्तों को क्या कह कर आशीर्वाद दिया था ? 
  5. जब माँ ग्यारह वर्ष की थीं (1864 ई ०, बंगाब्द 1271 ?) तब उस भूखण्ड में भीषण अकाल पड़ा था। उस समय श्रीमाँ के पिता श्री रामचन्द्र मुखोपाध्याय ने अन्न-सत्र (दातव्य भोजनालय) खोल दिया था। उस समय जब भूख की ज्वाला से पीड़ित गरीब लोगों को गरम खिचड़ी पत्तलों पर परोस दी जाती और वे झटपट खाना शुरू कर देते, तब बालिका सारदा क्या करती थीं ?      
  6. श्रीश्री माँ का अन्तिम उपदेश क्या था ? 
  7. स्वामी विवेकानन्द के जन्म के बाद उनकी माता भुवनेश्वरी देवी ने उनका नाम वीरेश्वर (बिले) क्यों रखा था ? 
  8. नरेन्द्रनाथ ने पहली बार अवतार वरिष्ठ श्री रामकृष्ण देव का नाम किसके मुख से सुना था ? 
  9. स्वामी जी की एक विदेशिनी शिष्या कुमारी जोसेफिन मैक्लाउड (Miss MacLeod) ने उनसे एक बार प्रश्न किया था- " स्वामी जी, आपकी सबसे अधिक सहायता मैं किस प्रकार कर सकती हूँ ? " - तब इसके उत्तर में स्वामी जी ने क्या कहा था ?    
  10. देह-त्याग करने के समय सिस्टर निवेदिता की अन्तिम उक्ति क्या थी ?  
=====================             



  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें